खेती में काम आने वाले औजार | Kheti Me Kaam Ane Wale Aujaar: खेती हमारे देश का मुख्य व्यवसाय है. क्योंकि आज भी 80% लोग गांव में ही रहते हैं. और हमारे भारत देश को कृषि प्रधान देश कहा जाता है. इसीलिए भारत में औजार की भी कमी नहीं है नए नए औजार मार्केट में आते रहते हैं. इस पोस्ट में हम आपको भारत में खेती में उपयोग होने वाले औजार के नाम लिस्ट इन हिंदी शेयर करने वाले है.

वैसे तो खेती में काम आने वाले औजार की संख्या बहुत है लेकिन हमें आपको सभी महत्वपूर्ण औजार की के बारे में जानकरी देगे. औजार की मदद से किसान खेती में काम करता है और खेती को रक्षा करता है जिससे कि उसकी फसल अच्छी आए. औजार के बिना खेती करना बहुत ही मुश्किल है. भारत के खेती के लिए औजार बोहत सालों से खेती में इस्तेमाल के आ रहे हैं और हम भी आज भी किसान उसी औजार का इस्तेमाल करके खेती करते हैं.
तो दोस्तों चलिए देखते है फिर
खेती में काम आने वाले औजार | Kheti Me Kaam Ane Wale Aujaar
सभी औजार का इस्तेमाल खेती में अलग-अलग कामों के लिए किया जाता है. किसका काम खेती फसल उगाने के लिए किया जाता है. तो किस का काम फसल काटने के लिए किया जाता है और इस साथ अन्य औजारों के विरुद्ध उपयोग है. आज के दोनों में बहुत सारे आधुनिक औजार, यंत्र बाजार में आए हैं. लेकिन आज भी कई किसान खेती करने के लिए हमारे पारंपरिक औजारों का ही इस्तेमाल करते हैं.
सभी खेली में इस्तेमाल किया जाने वाले औजार सूची –
1. खेत की जुताई करने वाले औजार
- मोल्ड बोर्ड हल
- खूंटीदार मचाई यंत्र
- डिस्क हैरो
- रोटावेटर
- डक फुट कल्टीवेटर
2. बीज बुवाई में काम आने वाले औजार
- सीड कम फर्टीड्रिल
- डिबलर कृषि यंत्र
3. खेली कों पानी देने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाल यंत्र
- सोलर पंप
- ठिबक
- बोरवेल पंप
4. फसल कों काटने वाला औजार
- पावर वीडर
- स्प्रिंग टाइन कल्टीवेटर
- हुक टाइप ड्राई लैंड पेग वीडर
- पशु चालित कल्टीवेटर
- कोनो वीडर
अगर हमसे गलती से खेती में काम आने वाले किसी औजार का नाम रह गया है तो हमें कमेंट में जरूर बताना. हम उसे इस सूची में जरूर शामिल करेंगे
तो यहां पर हमने खेती में काम आने वाले औजार, Kheti Me Kaam Ane Wale Aujaar के बारे में जानकारी दी है. इस पोस्ट को आगे जरुर शेयर करना और इसी तरह और जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को visit करते रहना.