किचन का सामान लिस्ट – Kitchen Ke Saman Ki List in Hindi 2023

किचन का सामान लिस्ट, Kitchen Ke Saman Ki List in Hindi, Rasoi ka saman list in Hindi, kitchen saman:

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके साथ किचन में लगने वाले सभी सामान लिस्ट और रसोई में लगने वाले सभी चीजों की लिस्ट के बारे में बताया है. तो अगर आप भी ऑनलाइन Kitchen Ke Saman Ki List in Hindi के बारे में सर्च कर रहे है तो आप इस पोस्ट कों जरुर पढ़ सकते है.

अगर आप भी आपके घर के लिए किराना दुकान की लिस्ट बना रहे हो तो आपको किराना दुकान के सभी प्रोडक्ट के रेट्स और लिस्ट के बारे में जरुर जानकारी होनी चाहिए इससे आपकों जरुर फायदा होगा इसलिए हमने यह पोस्ट बनाई है जहा पर हमने आपके साथ सभी रसोई के सामान की लिस्ट के साथ साथ रसोई के बर्तोनो की सूची भी आपके साथ शेयर की है.

Kitchen Ke Saman Ki List in Hindi
किचन का सामान लिस्ट

इस लिस्ट में हमने वह तमाम चीज़े शामिल है जो आपको रसोई घर में उपयुक्त रहेगी. इसलिए इस पोस्ट कों अच्छी तरह से पढ़े. और अगर कोई चीज़ रह गई है तो हमे कमेंट में बताना हम उसको हमारी सूची में जरुर शामिल करेगे. तो आपका ज्यादा टाइम न लेते हुए किचन का सामान लिस्ट कों शुरू करते है.

किचन का सामान लिस्ट – Kitchen Ke Saman Ki List in Hindi

किचन का सामान की पूरी लिस्ट – अगर आप भी आपके घर का रसोई घर सभालती हो तो आपको यह सूची जरुर फायदेमंद होगी. इससे आपको आपके किचन के सामान की लिस्ट करते उपयुक्त होगी. इस सूची में हमने सभी प्रकार के मसाले, खाने के पदार्थ की सूची उपलब्ध करवाई है.

रसोई घर के मसालों की सूची हिंदी :

  • बिरयानी मसाला – ( Biryani Masala )
  • गरम मसाला – ( Garam Masala )
  • पनीर मसाला – ( Paneer Masala )
  • छोले मसाला – ( Chole Masala )
  • पावभाजी मसाला – ( Pavbhaji Masala )
  • मंचूरियन मसाला – ( Manchurian Masala )
  • सांभर मसाला – ( Sambhar Masala )
  • चौमिन मसाला – ( Chaumin Masala )

सब्जी बनाते समय लगने वाले कुछ मसाले :

  • सोडा – ( Baking Soda )
  • जीरा- ( Jeera )
  • इलायची – ( Small Cardamom )
  • अदरक – ( Ginger)
  • दाल चीनी – ( Dal Chini )
  • अजवायिन – ( Celery )
  • सरसों – ( Mustard )
  • सेंधा नमक – ( Rock salt)
  • मेथी – ( Rock salt)
  • तेजपत्ता – ( Bay leaf)
  • लौंग – ( Clove)
  • हिंग – ( Asafoetida)
  • काली मिर्च – ( Pepper)
  • धनिया पाउडर – ( Coriander powder)
  • कांदा लसून मसाला – ( Onion Garlic Masala)
  • कस्तूरी – ( Musk)
  • सील – ( Seal)
  • हल्दी – ( Turmeric)
  • खाना पकाने का तेल – ( Cooking oil)
  • सौंफ – ( Fennel)
  • मिर्च पाउडर – ( Chili powder)
  • अदरक लहसुन का पेस्ट – ( Ginger garlic paste)
  • दाल
  • चावल
  • आटा
  • तेल
  • मसाला
  • नाश्ता
  • नमकीन
  • बर्तन
  • गैस स्टोव

इसे पढ़े : Planet Names in Hindi and English

Kitchen Ke Saman Ki List in Hindi
किचन का सामान लिस्ट

रसोई घर की सभी दाले :

  • मुग्दल – ( Mugdal )
  • मसूर की दाल – ( Lentils )
  • रहर दाल – ( Rahar Daal )
  • चने की दाल – ( Gram Dal )
  • उडीद डाल – ( Urad dal)
  • राजमा दाल – Rajma dal
  • काला चना दाल – kala chana dal
  • अरहर दाल –
  • सफेद चना डाल
  • साबुत उड़ी दाल

इसे पढ़े : 30+ मेकअप का सामान की लिस्ट इन हिंदी – Makeup Ke Saman Ka Naam Aur List

Rasoi Ka Saman List in Hindi:

  • मैदा – Maida
  • सूजी – Semolina
  • गुड़ – Jaggery
  • चीनी – Sugar
  • बेसन – Besan
  • चावल – Rice
  • गेहूं का आटा – Wheat Flour
  • बाजरी का आटा – Bazar Flour
  • मक्के का आटा – Maize Flour
  • बासमती चावल – Basmati Rice
  • सूखी सब्जी – Dry Vegetable
  • पापड़ – Papad
  • खारी – Khari
  • बिस्कुट –
  • ब्रेड – Bread
  • नूडल्स – Noodle
  • जाम – Jam
  • पास्ता – Pasta
  • सोयाबीन – Soyabeans
  • चावल – Chawal
  • दूध – Milk
  • आइसक्रीम – Ice-cream
  • खजूर – Date Palm
  • ghee
  • पोहा
  • मुरमुरे
  • चिप्स
  • मखाना

रसोई घर के बर्तोनो की सूची

तो आपको पता ही होगा रसोई घर में बहुत सारे बर्तन लगते हैं इसलिए उनका नाम पता होना चाहिए नीचे दी गई सूची में हम सभी बर्तनों के नाम आपके साथ शेयर करेंगे जो कि आपको हर रोज के जीवन में जरूरी होते हैं.

  • कटोरा
  • चम्मच
  • इंटर
  • चाकू
  • जोग भारती
  • डिब्बा
  • ओखली
  • गैस चूल्हा
  • माइक्रोवेव
  • बोतल
  • माचिस
  • बेलन
  • प्रेशर कुकर
  • चकला
  • रेफ्रिजरेटर
  • कढ़ाई बड़ा
  • चम्मच गैस
  • सिलेंडर
  • पटेला
  • पानी भरने का बर्तन

समाप्त

इस किचन का सामान लिस्ट – Kitchen Ke Saman Ki List in Hindi पोस्ट को समाप्त करते हैं उम्मीद है आपको ऊपर दी गई हुई सभी किचन के सामान की लिस्ट के बारे में जानकारी और इसी के साथ साथ रसोई का सामान लिस्ट इन हिंदी (rasoi ka saman list in hindi, kitchen saman) जानकारी समझ आई हो इसी तरह की और भी अच्छी जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए और इस जानकारी को आपके रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करना और नीचे हमें कमेंट करके बताना आपको यह जानकारी कैसी लगी है.

अगर हमसे कोई भी रसोई के सामान की चीजों के बारे में जानकारी छूट गई हो तो हमें कमेंट में बताना हम उस लिस्ट को जरूर हमारे पोस्ट में समाविष्ट करेंगे धन्यवाद

इसे पढ़े :

Leave a Comment