क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है – क़ुतुब मीनार का इतिहास, निर्माण

क़ुतुब मीनार की लम्बाई (Qutub Minar ki Lambai)- क़ुतुब मीनार का इतिहास, निर्माण – क़ुतुब मीनार कहा स्तिथ है: आज हम जानगे भारत के इतिहास के बारे में जिसमे हम आपको क़ुतुब मीनार सबंधित जानकारी देगे. जैसे की आपको पता होगा की भारत कों बोहत बड़ा इतिहास है. जिसमे हम आपको पुराणी सभ्यता, संस्कृति, रचना और वास्तु इतना बड़ा इतिहास है.

क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है
क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है

उसी इतिहास में आपको दिखाई देगी क़ुतुब मीनार जोकि भारत के सबसे अच्छे इतिहास की साक्ष है. क्यूकी यह क़ुतुब मीनार की रचना एसी है जोकि आजके कारागिरी कों मात दे सकती है. इसीके बारे में हम आज इस पोस्ट में जानेगे की क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है (Kutub Minar Ki Lambai Kitni Hai).

क़ुतुब मीनार की जानकारी – Information of Kutub Minar in Hindi

Qutub Minar ki Lambai

क़ुतुब मीनार से जुड़े कुछ पूछे जाने वाले प्रश्न –

क़ुतुब मीनार कहा स्थित है?

– क़ुतुब मीनार भारत के दिल्ली राज्य के जो भारत की राजधानी है उसके महरोली भाग में स्तिथ है. इस क़ुतुब मीनार दुनिया सबसे उची और देखनीय मीनार कहा जाता है.

क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है?

– क़ुतुब मीनार की लम्बाई 72 मीटर है

कुतुब मीनार किसने बनवाया था?

– क़ुतुब मीनार का निर्माण भारत के प्रथम मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा बनवाया गया था.

क़ुतुब मीनार में कितनी सीडिया है?

– क़ुतुब मीनार में 379 सीडिया है

क़ुतुब मीनार का इतिहास – Kutub Minar History in Hindi

क़ुतुब मीनार भारत के दिल्ली राज्य के जो भारत की राजधानी है उसके महरोली भाग में स्तिथ है. इस क़ुतुब मीनार दुनिया सबसे उची और देखनीय मीनार कहा जाता है. क़ुतुब मीनार की लम्बाई 72 मीटर है. इस इमारत का पूरा व्यास 14.3 मीटर है और सबसे उपर जाते जाते इसका व्यास 2.75 मीटर रह जाता है. क़ुतुब मीनार का निर्माण भारत के प्रथम मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा बनवाया गया था.

क़ुतुब मीनार की संकल्पना कुतुबुद्दीन ऐबक कों अफगानिस्तान के जाम की मीनार से आई. इसलिए उसने क़ुतुब मीनार बनवाने के आदेश दे दिए.

तो यहाँ पर हम इस क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है (Qutub Minar ki Lambai) – क़ुतुब मीनार का इतिहास, निर्माण जानकारी कों समाप्त करते है उम्मीद है आपको यह जानकारी जरुर पसंत आई हो. इस जानकरी कों अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले. और एसी हि अच्छी से अच्छी जानकरी जानने के लिए हमारे वेबसाइट कों visit करते रहिये.

Leave a Comment