एलएलबी कोर्स की फीस कितनी है 2023 – LLB Ki Fees Kitni Hai in hindi

LLB Ki Fees Kitni Hai – एलएलबी कोर्स की फीस कितनी होती है : आज के दिनों में एलएलबी कोर्स के डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि आजकल हर कोई एलएलबी कर के वकील बनना चाहता है. लेकिन LLB बनने के लिए कितनी फीस लगती है, के बारे में सभी को जानकारी नहीं होती या एलएलबी कोर्स कैसे किया जाता है. यह सवाल अगर आपके भी मन में आता है और अगर आप भी वकील बनना चाहते हो और LLB कि डिग्री कैसे कर सकते है के बारे में जानकारी कों समजना चाहते हो. इस एलएलबी की फीस कितनी है 2022 पोस्ट को आखरी पढ लेना ताकी आपके सभी सवालों का solution यहा मिल जायेगा.

इसे पोस्ट में हम जानेगे –

  • LLB की फीस कितनी होती है?
  • सरकारी कॉलेज में LLB की फीस कितनी होती है?
  • Private कॉलेज में LLB की फीस कितनी होती है?
  • LLB कब कियी जा सकती है ? LLB क्या है?
  • LLB कोण कर सकता है पुरा जानेंगे?

तो अगर आपने ठान ली है की आपको 12th के बाद एलएलबी ही करना है. तब आप उसमें दो विकल्पों के साथ एलएलबी कर सकते हैं एक में आप 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स कर सकते हैं और दूसरे में 3 वर्ष में एलएलबी कोर्स कर सकते हैं. लेकिन 5 वर्ष में अगर आप एलएलबी कोर्स करते हैं तब आपको 1 वर्ष का कम अवधि लगेगा और इसी के साथ-साथ आप BA भी कर सकते हैं.

LLB Ki Fees Kitni Hai
LLB Ki Fees Kitni Hai in hindi

तो चले फिर शुरू करते हैं आज के हमारे पोस्ट को,

LLB kya hai – LLB क्या होता है?

LLB एक डिग्री Course है। LLB ka full form (Bachelor of Law) होता है. LLB मे आपको law के बारे में पढाया जाता है। अगर आप law की पढाई अच्छी तरह पूरी कर लेते है. तो आप एक Lawyer बन सकते है और आगे जाकर judge भी बन सकते है.

LLB कब करे? LLb Kab kar Sakte Hai

बोहोत students को पता नही होता LLB कब करे? आप १२th के बाद भी कर सकते है और graduation के बाद भी.

  1. 12th के बाद : LLB में admission के लिए सबसे बड़ा entrance exam CLAT का होता है CLAT का फुल फॉर्म (Common Law Admission Test) होता है. अगर अपने पहले से ही निर्णय ले लिया है कि आपको LLB ही करना है तो आप 12th पास करने के बाद ही LLB का कोर्स करे. इसके लिए आपको entrance exam देना होगा , अगर अपने entrance exam, clear कर लिया तो आपको LLB के लिए admission मिल जाएगा.
  2. Graduation के बाद : अगर कोई students 12th के बाद law में admission नही ले पाया तो भी अपना graduation पूरा करने के बाद law की पढाई कर सकता है |

LLB Ki Fees Kitni Hai? – एलएलबी की फीस कितनी है 2021

LLB की Admission की 5 साल की fees ₹3,50,000 होती है. अगर LLB Course 3 साल का हो तो उसकी fees ₹2,35,000 होते ही. college की fees आपके कॉलेज पर डिपेंड होती है अगर आप सरकारी कॉलेज में पढ़ रहे हो तो आपकी फीस कम होगी और प्राइवेट कॉलेज में पढ़ रहे हो तो आपकी भी ज्यादा होगी. अगर आप सरकारी कॉलेज में एलएलबी कोर्स कर रहे हो तो आपकी fees 1,00,000 से लेकर 2,00,000 तक होगी और आप प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी कोर्स कर रहे हो तो आपकी फीस 3,00,000 से लेकर 6,00,000 तक हो सकते हैं.

Govt College में LLB की फीस कितनी होती है?

अगर आप government कॉलेज से LLB का कोर्स कर रहे हैं तो आपका भी 12000 से 15000 के बीच सेमेस्टर वाइज लगता है जो कि प्राइवेट कॉलेज की तुलना में बहुत कम है. अगर सरकारी कॉलेज से पूरे साल में आपको 30000 से 35000 के LLB course ki fees के तौर भरना पड़ता है. LLB का course semester wise होता है मतलब 1 year में 2 semester और आपको फीस semester wise देना पड़ता है.

Private कॉलेज में LLB की फीस कितनी होती है ?

private college से LLB कोर्स करने में cost ज्यादा होगा ,अगर fee की बात करें तो वह आपके college पर depend करेगा क्योंकि कुछ कुछ private कॉलेज की फीस कम होती है और कुछ कुछ प्राइवेट कॉलेज की फीस बहुत ही ज्यादा होती है

अगर आप 12 के बाद LLB entrance exam देते हैं और आपके marks अच्छे नहीं आ पाते. तब आपको गव्हर्मेंट कॉलेज में ऍडमिशन नही मिल पाता. तब आप private college से भी LLB का course कर सकते हैं.

कुछ कुछ private college में अगर आपको 1 year में 50000 तक लगते हैं तो कुछ कुछ college में आपको 70000 तक की फीस लग सकती है. क्यूकीअगर आप private college से LLB करना चाहते हैं तो उसकी फीस 50,000 तक ही होती है.

LLB करने के लिये फायदे ?

  • LLB की पढाई पूरी करने के बाद आप एक वकील (Lawyer) बन सकते है और अगर आपको अच्छी जानकारी होगी तो आगे भविय में आप एक judge भी बन सकते है.
  • अगर आप किसी अच्छे college से LLB की पढाई करते है तो यह आपके career के लिए बहुत अच्छा हो सकता है.

Final Words :

तो यहां पर हम हमारी LLB Ki Fees Kitni Hai In Hindillb की फीस कितनी है? जानकारी को समाप्त करते हैं. इस पोस्ट में हमने आपको LLB kya hai – LLB क्या होता है? LLB कब करे?, LLB Course fees कितनी होती है? सरकारी कॉलेज में LLB की फीस कितनी होती है? Private कॉलेज में LLB की फीस कितनी होती है ? LLB करने के लिये फायदे? करिअर संबंधित सभी जानकारी आसान भाषा में बताइए आप भी इन सभी जानकारी को पढ़कर LLB Course fees कितनी होती है . ऐसी ही कैरियर से संबंधित अधिकतम जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को Visit करते रहिए.

इसे जरुर पढ़े –

अगर आपका कोई दोस्त, रिश्तेदार जिसने अभी-अभी 12th की परीक्षा पास की है और उसको जानना है कि LLB Course fees कितनी होती है तो आप इस पोस्ट को उसके साथ जरूर शेयर करें जिससे कि उसको fees के बारे में संपूर्ण जानकारी मिले.

Leave a Comment