(LPG) एलपीजी का फुल फॉर्म | LPG Ka Full Form in Hindi | LPG Kya Hai | LPG का उपयोग क्या है
दोस्तों एलपीजी के बारे में तो बोहत बार सुना होगा. क्यूकी आजकल हर किसी के घर में 1 एलपीजी कनेक्शन जरुर है. एलपीजी कों हम आसान भाषा में गैस कहते है. लेकिन अपने कभी यह सोचा है क्या LPG Ka Full Form क्या है.
आजकल एलपीजी तो सभी के घर में है लेकिन सभी कों उसका LPG Ka Full Form नहीं मालूम होगा. अगर आपको भी एलपीजी का फुल फॉर्म नहीं मालूम तो इस पोस्ट में हमने आपको LPG Ka Full Form In Hindi में बताया है. तो इस पोस्ट कों अंत तक जरुर पढ़े.
Table of Contents
LPG क्या है | LPG Kya Hai in Hindi
LPG Ka Full Form जानने से पहले जानते है की एलपीजी होता क्या है. तो आपको पता यह एक गैस गोटी है जिसमे Propane, Butane, Isobutane यदि का मिश्रण होता है. इस गैस आम तोर पर स्मेल नहीं होती. इस गैस का उपयोग इंधन स्वरुप किया जाता है. इसलिए आज कल हर किसी के घर में आपको एलपीजी दिखेगा आम तौर पर इसका उपयोग घरगुती खाना पकाने के लिए किया जाता है. लेकिन इस गैस के बोहत सारे उपयोग है.
एलपीजी का फुल फॉर्म | LPG Ka Full Form in Hindi
तो आपको बता दू की ( LPG Ka Full Form ) एलपीजी का फुल फॉर्म Liquefied Petroleum Gas है. इस गैस का कोई रंग नहीं होता. और नहीं इस गैस कों कोई गंध रहती है. आज के दिनों में इन गैस का उपयोग बहुत ही ज्यादा मात्रा में किया जाता है. बहुत सारे देशों में किस गैस का लाखों का कारोबार होता है. क्योंकि आजकल सभी जगह पर सिर्फ एलपीजी गैस का ही उपयोग किया जाता है. एलपीजी गैस आपको आज के दिनों में घर में होटल्स में कंपनी में या फिर किसी बड़े फैक्ट्री में इस गैस को उपयोग किया जाता आपको दिखाई देगा.
यह गैस कों जमीन से बड़े-बड़े मशीन के द्वारा निकाली जाती है और उसको पाइपलाइन के जरिए सभी देशों तक पहुंचाया जाता है. यह गैस कभी भी खत्म हो सकती है. यह गैस ऊर्जा का बहुत ही बड़ा सोत्र है.
इसका उपयोग सावधानी पूर्वक किया जाता है क्योंकि यह एक बहुत ही ज्वलनशील गैस है यह जल्दी आग पकड़ लेता है इसलिए इस गैस को इस्तेमाल करने के लिए बहुत सावधानी बरखनि पड़ती है.
भारत देश में किस गैस के तीन मुख्य कंपनी से जिसमें इंडियन गैस, भारत गैस, हिंदुस्तान गैस के यह तीन कंपनी भारत के सभी आम नागरिकों तक इस गैस को पहुंचाने का कार्य करती है. इस एलपीजी गैस का कनेक्शन लेने के लिए आपके पास एलपीजी धारक का पुस्तक होना जरूरी है. इस गैस का कनेक्शन आपको महीने में सिर्फ एक ही बार दिया जाता है. भारत सरकार द्वारा इस गैस संबंधित बहुत सारी योजनाएं जारी कराई गई है.
इसे पढ़े : SSC MTS Kya Hai | SSC MTS Ka Full Form in Hindi
LPG Gas Connection लेने के लिए किस दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है
दोस्तों अगर आपको इस एलपीजी गैस का कनेक्शन आपके घर के लिए लेना है तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है जिसके बाद आपको इस गैस का कनेक्शन दिया जाता है.
- passport
- aadhar card
- voter ID card
- driving licence
- residence certificate
- government-issued photo
- ID light bill
इनमें से कुछ दस्तावेज आपके पास होते हैं तो आप इस एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई या फॉर्म भर सकते हैं उसके बाद आपको इस गैस का कनेक्शन आपके घर के लिए मिल जाएगा.
एलपीजी गैस का उपयोग
आप कुछ ऐसा एलपीजी गैस संबंधित घरेलू उपयोग और एवं औद्योगिक उपयोग के बारे में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं.
घरेलू उपयोग: जैसे कि हमने आपको बताया था इस गैस का आम तौर पर उपयोग घर के लिए किया जाता है जहां पर खाना बनाने के लिए या फिर घर पर किसी त्योहार के कारण इस ईंधन का उपयोग किया जाता है, या फिर किसी कार्यक्रम पर.
पानी गर्म करने के लिए: आजकल बहुत सारे घरो में इस गैस का उपयोग गीजर हिटिंग के लिए किया जाता है जहां पर किस गैस का उपयोग पानी गर्म करने के लिए किया जाता है.
कारखानों में : इस गैस का उपयोग बड़े कारखानों में किया जाता है उनके जरूरत के अनुसार किस गैस का उपयोग किया जाता है
होटल में : होटल्स में भी इस गैस का उपयोग किया जाता है जहां पर खाना बनाने के लिए किस गैस का उपयोग होटल्स में किया जाता है.
इसे जरुर पढ़े : SSLC Ka Full Form Kya Hai in Hindi – SSLC Full Form
इसे जाने : One Time Password (OTP) क्या है ? OTP Full Form
समाप्त
तो दोस्तों यहां पर हम हमारी इस (LPG) एलपीजी का फुल फॉर्म | LPG Ka Full Form in Hindi, LPG Full Form in Hindi पोस्ट को समाप्त करते हैं उम्मीद है आपको LPG Ka Full Form, एलपीजी फुल फॉर्म हिंदी के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको सरल हिंदी भाषा में बता पाए अगर आपको इसी जानकारी संबंधित किसी प्रश्न आपके मन में आ रहे हैं तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके लिए और संबंधित जानकारी आपको जरूर शेयर करेगे.
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare