मेरा गांव पर निबंध – Mera Gaon Nibandh in Hindi

मेरा गांव पर निबंध – Mera Gaon Nibandh in Hindi: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक एजुकेशनल पोस्ट में इस पोस्ट में हम आपको essay on my village in hindi इस विषय पर अच्छा सा निबंध शेयर करने वाले है. जों आपको जरुर पसंत आएगा. तो अगर आप Class 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 कक्षा में पढ़ रहे है और 100, 300, 500 words का निबंध धुंध रहे है तो आपको मेरा गांव पर निबंध (Mera Gaon Nibandh in Hindi) जरुर पसंत आएगा.

मेरा गांव पर निबंध – Mera Gaon Nibandh in Hindi

गांव का वातावरण :

जैसे की शहर में सब building बोहोत होती है तो खुली हवा नहीं मिलती. पौधोंको काट के buildings बनायीं जाती है. यहाँ पर पौधे ज्यादा नहीं होते इसलिए वातावरण दूषित होता है. लेकिन गांव में खुली हवा मिलती है. गांव में ज्यादा खेती होती है. गांव में जंगल और पौधे होते है, उसके वजैसे वातावरण स्वच्छ और शुद्ध होता है. गांव में गाड़िया ज्यादा नहीं होती है इसलिए ध्वनि प्रदुषण कम होता है. पक्षियोंका और प्राणियोंका आवाज सुनायी देता है. वातावण में शांतता होने से, गांव का वातावरण स्वच्छ होने के वजेसे गांव के लोगोंमे बीमारी की समस्या कम होती है.

गांव का परिवेश और खाना :

गांव के लोग भाजी भाकरी खाना पसंद करते है. जैसे की शहर के लोग ज्यादा तक बाहर का खाना खाते है. गांव के लोगोंका परिवेश महिलाये साडी पेहनती है. और पुरुष फेटा, सफ़ेद टोपी ,धोती और कुर्ता पेहेनना पसंद करते है.

गांव का दैनिक जीवन :

गांव के लोग सुबह सुबह जल्दी उठते है. खाना बनाते है. और गाय भैस को चारा देते है. उनका दूध निकालते है. और उसके बाद खेत में जाके खेती करते है. रात को खेत से आते है और उसके बाद मंदिर में बैठते है गप्पे मारते है. रात का खाना खाके सो जाते है. गांव के महिलावोंको घर का और खेत का भी सभी काम करना पड़ता है. गांव के लोगोंका जीवन साधारण होता है. जैसे की शहर में इतना साधारण जीवन नहीं होता. भागदौड़ का वातावण होता है. गांव में लोकसंख्या कम होती है इसलिए ज्यादा भीड़ नहीं होती. जल प्रदुषण और वायुप्रदूषण कम होता है. लेकिन, शहर की लोकसंख्या गांव से ज्यादा होती है इसलिए वायु प्रदुषण और जलप्रदूषण ज्यादा होता है.

Mera Gaon Nibandh in Hindi

गांव का वर्णन :

गांव एक शांत जगह है. गांव पूरा खेती और हरियाली से भरा हुवा होता है. गांव में लोग कम होने के वजेसे जलप्रदूषण, वायुप्रदूषण, और ध्वनि प्रदुषण कम होता है. इसलिए गांव में में शांतता मिलती है. गांव के पेड़ के निचे बैठने के बाद जो शांतता मिलती है वह कही नहीं मिलेगी. गांव में ताजी और घूमती हवा मिलती है. लेकिन शहर में ताजी हवा मिलना मुश्किल है.

हर मौसम के अनुसार गांव का वातावरण बदल जाता है. जैसे की बरसात के दिनोमे अच्छी बारिश होती है, गर्मी के दिनों में लू, और सर्दियोंके दिनों में मध्यम ठंड वातावरण होता है. खेती बारिश पर अवलंबित होती है. इसलिए गांव के लोग बारिश का मेहमान जैसे स्वागत करते है. और बारिश गिरने से किसान के चेहरे पे मुस्कराहट आती है. किसान की उपजीविका खेती पर होती है. मानसून के दिनोमे गांव के लोग खेती करने में ज्यादा व्यस्त होते ह. खेती की फैसले शहर और गांव के लोगों के पेठ भरती है.

गांव का महत्त्व :

भारत एक कृषिप्रधान देश है. गांव के लोग पशुपालन और कृषि ये मुख्य व्यवसाय करते है. इसलिए गांव का महत्त्व प्रचीन काल से ही ज्यादा है. गांव के लोगोंका जीवन खेती पर अवलंबित होता है. और भारत के लोगोंका का जीवन किसान पर. किसान खेती करते है इसलिए हम सबको धन धान्य मिलता है , हम सबको खाने के लिये मिलता है. अगर किसान खेती नहीं करेगा तो हम क्या खायेंगे. भारत देश के विकास में गावोंका बोहोत बड़ा योगदान है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है.

मेरा गांव पर निबंध १० लाइन्स हिंदी में – 10 lines on my village in hindi

मेरे गांव के लोगोंका मुख्य व्यवसाय पशुपालन और खेती है.

गांव के लोगोंके घर छप्पर के होते है छोटे होते है, लेकिन अच्छे होते है.

गांव का जीवन तनावमुक्त होता है. गांव के लोगोंमे परेशानी नहीं होती है.

मेरा गांव छोटा है लेकिन महान है.

में मेरे गांव को दिवाली और गर्मी के छुट्टियों में जाता हू.

मेरे गांव में मेरा बहोत बड़ा परिवार है. मेरे दादा दादी, चाचा चाची और उनके बच्चे रहते है. और मेरी छोटी बुवा.

मेरे गांव के चारो तरफ हरियाली ही हरियाली है.

गांव में जल प्रदुषण, वायु प्रदुषण, ध्वनि प्रदुषण कम होता है.

हमारे गांव के सब लोग एक दूसरे के साथ मिल जुलके रेहते है.

5 sentences about village in hindi

मेरे गांव में विद्यालय, हॉस्पिटल, बिजली, सड़क, पानी, डाकघर सब सुविधाये है.

मेरे गांव की लोकसंख्या कम कम है. मेरे गांव में ९०० लोग रेहते है.

गांव में ताजी और खुली हवा मिलती है.इसलिए गांव के लोगोंका स्वास्थ अच्छा होता है.

मेरे गांव में कुछ लोग गरीब है तो कुछ लोग आमिर है. हमारे गांव में गरीब और आमिर लोग है.

मेरे गांव में ४ मंदिर है. लोग त्यौहार के दिन मंदिर में जाते है. और वृद्ध लोग हर दिन कीर्तन, भजन के लिये जाते है.

इसे जरुर पढ़े –

FAQ

Q. गांव के लोगोंका मुख्या व्यवसाय कोनसा होता है ?

गांव के लोगोंका का मुख्य व्यवसाय खेती और पशुपालन होता है. ये दोनों काम करके गांव के लोग अपना और उनके परिवार का पेठ भरते है.

Q. गांव में प्रदुषण होता है क्या ?

गांव की लोकसंख्या शहर के लोकसंख्या से कम होती है इसलिए वायु प्रदुषण, ध्वनि प्रदुषण और जल प्रदुषण कम होता है.

Q. क्या गांव में विकास की कमी है ?

गांव भी विकसित है. लेकिन शहर जितने विकसित है उतने गांव विकसित नहीं है. गांव में खेती के लिये नये टेक्नोलॉजी का वपर खेती के लिये होना चाहिए.

तो यहाँ पर मेरा गांव पर निबंध – Mera Gaon Nibandh in Hindi इस पोस्ट को समाप्त कर रहे है. इस पोस्ट में हमने आपको गांव का महत्त्व, गांव का वर्णन, गांव का दैनिक जीवन, और गांव का वातावरण कैसा होता है ये बताया है. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो आप ये पोस्ट आपके दोस्त और परिवार के साथ शेयर करे. आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमैंट्स में बताएगा.

Leave a Comment