Meri Email id Kya Hai Kaise Pata Kare: आज हम जानेगे की खुदकी ईमेल id कैसे पता करे. तो अगर आप किसी अप्प, वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने जाते हो. तो आपको Email Id पूछा जाता है. लेकिन बोहत सारे लोगो कों पता नहीं होता ईमेल id क्या है और कैसे पता करे.
तो आपको बोहत जगह आपके ईमेल id की जरुरत पड़ सकती है इसलिए आपको हम ईमेल कों आपके फ़ोन में से कैसे पता करे के बारे में जानकारी देगे. तो इस Meri Email id Kya Hai Kaise Pata Kare कों जरुर अंत तक पढ़े.

इस पोस्ट में हम जानेगे:
- ईमेल id कैसे पता करे
- meri email id kya hai
- Meri Email id Kya Hai Kaise Pata Kare
- मोबाइल नंबर से ईमेल ईद कैसे पता करे
- Email Address ka Matlab Kya Hota hai Hindi Mai
तो चलिए शुरू करते है.
ईमेल id क्या होता है – Email Id Kya Hota Hai
apaki email id kya hai पता करने से पहले जानते है ईमेल id क्या होता है. तो आपको बतादु की जब आप नया फ़ोन लेते हो. तो आपको आपके फ़ोन में एक google account बनाना पड़ता है. इसलिए आपको google बनाने के लिए email की जरुरत पड़ती.
तो जब आप google account बनाते हो तो आप आपके मोबाइल नंबर की मदत से Email बना सकते हो. Email id बनाना बोहत आसान है.
Meri Email id Kya Hai Kaise Pata Kare
तो अब जानते है की Apki/Meri Email id Kya Hai Kaise Pata Kare जिसके लिए आप इस पोस्ट कों पढ़ रहे है.
- पहला तरीका –
ईमेल id कों पता करने का सबसे आसान तरीका है. जैसे की हमने आपको बताया है की जब आप new mobile लेते हो तो आपको उसमे google account बनाने के लिए email की जरुरत पड़ती है. तो वह ईमेल id आपके मोबाइल में रजिस्टर हो जाता है.
तो अगर आपको ईमेल पता करनी है तो सिर्फ आपके मोबाइल में Gmail इस आप कों ओपन करना है और Top-Left में उपर के Profile Icon पर क्लिक करना है वह आपको आपका email मिल जायेगा.
- Username Kya Hota Hai Hindi
- Epic नंबर क्या होता है? – Epic Number Kya Hota Hai in Hindi
- रेफरल कोड क्या होता है? – Referral Code Kya Hota Hai Hindi Mein Bataye
- दूसरा तरीका –
यह Email id Kya Hai पता करने का आसान तरीका है. इसमें आपको सिर्फ आपके मोबाइल के Setting में जान्हा है.

उसके बाद आपको Google Acount में जाना है. तो वहा पर आपको आपके मोबाइल में जितने भी Email id है वह आपके सामने आ जायेगे.

यह सभी तरीके बोहत हि आसान है ईमेल id पता करने के. ईमेल की सबसे ज्यादा जरुरत आपको किसी भी नए app या website में registration करने के लिए.
या फिर अगर आप किसी Government Job के application कों भरने के लिए ईमेल id की जरुरत होती है. इसलिए आपको आपका इमेल id पता होना जरुरी है.
समाप्त
तो यहाँ पर हम हमारी इस Meri Email id Kya Hai Kaise Pata Kare पोस्ट कों समाप्त करते है. उम्मीद है आपको हम ईमेल id कैसे पता करे का आसान तरीके बता पाए हो. जिसकी मदत से आप आपके ईमेल id कों ढूंड पाए हो. यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमे कमेंट में जरुर बताना.
आपको ईमेल id सबधित और किसी प्रकार की जानकरी चाहिए तो आप हमने कमेंट में पूछ सकते है. हम आपके लिए उस topic सबंधित जरुर पोस्ट बनायेगे.