Mi Kaha Ki Company Hai | रेडमी किस देश की company है

Mi Kaha ki company hai – दोस्तों आपने Redmi Mobiles देखे होंगे लेकिन क्या आपको पता है redmi kis desh ki company hai यह कब स्टार्ट हुई थी और redmi मोबाइल कंपनी के मालिक कौन है अगर आपको नहीं पता तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े इस पोस्ट में हमने रेडमी किस देश की company है के बारे में सभी जानकारी दें.

क्या आप जानना चाहते है:

  • Redmi kis desh ki company hai?
  • Mi kaha ki company hai?
  • रेडमी किस देश की company है ?

दोस्तों बात करें रेडमी मोबाइल कंपनी की तो आजकल भारत में ऐसा कोई नहीं होगा जो रेडमी मोबाइल के बारे में नहीं जानता और रेडमी मोबाइल को कभी भी यूज़ नहीं किया हो क्योंकि दोस्तों Redmi यह कंपनी आज भारत में नंबर 1 की कंपनी बन चुकी है जो मोबाइल बनाती है. पहले यह कंपनी सिर्फ मोबाइल बनती थी लेकिन आज के दिन में हम कंपनी मोबाइल के साथ साथ टीवी, वायरलेस, वायर गैजेट्स के संबंधित सभी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाती है.

दोस्तों आपने भी कभी ना कभी रेडमी मोबाइल कों यूज़ किया होगा क्योंकि आज के लिए कंपनी बहुत ही फेमस है क्योंकि यह कंपनी बहुत ही कम प्राइस में आपको अच्छी camera quality, Ram, Memory Storage अपने यूजर कों देती है. बोहत हि कम पैसो में. रेडमी मोबाइल पर अपने कैमरा क्वालिटी के लिए फेमस है.

तो चलिए जानते है Mi Kaha ki company hai

Redmi कंपनी का मालिक कौन है

बात करें रेडमी मोबाइल कंपनी की शुरुआत Xiaomi Corporation के अंतर्गत 15 अप्रैल 2010 में हुई थी इस कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन 2011 में चाइना में लांच किया था जिसके बाद 2014 आते-आते यह कंपनी चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी बन गई.

इस कंपनी के संस्थापक है Lei Jun. बात करे Lei Jun के बारे में तो इनका जन्म 16 दिसंबर 1969 में Xiantao, Hubei चाइना में हुआ था उन्होंने अपनी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई वुहान यूनिवर्सिटी से की थी में. उन्होंने 1992 में अपने करियर की शुरुआत KingSoft कंपनी में एक इंजीनियर के तौर पर की थी और बाद में अपने हुनर के बलबूते पर यह 1998 में KingSoft कंपनी के सीईओ बने. लेकिन इनको अपना खुद का बिजनेस शुरू करना था इसलिए उन्होंने 2007 में इस कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया और उसके बाद इनोने अपने कुछ अन्य दोस्तों से के साथ मिलकर Redmi कंपनी की शुरवात की.

Mi Kaha ki company hai

रेडमी किस देश की company है – आपको बता दूं कि यह एक चीनी मोबाइल कंपनी है जिसका मुख्यालय चाइना के बीजिंग शहर में स्थित है इस मोबाइल की शुरुआत Xiaomi के नाम से की गई थी आज के दिनों में इस कंपनी में 18000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.

बात करें इस कंपनी के भारत आने की तो इस कंपनी में 2014 में अपना पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था और इसके साथ साथ यह कंपनी भारत में अपने अन्य मोबाइल पर लॉन्च करती रही और 2020 आते आते ही है भारत की नंबर वन की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बन गई. इस कंपनी का भारत का में हेडक्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है. इस कंपनी ने भारत में Mobile Industry का 23% मार्केट कैप्चर किया हुआ है.

इसे जरुर पढ़े..

दोस्तों यहां पर हम हमारीMi Kaha ki company hai इस जानकारी को समाप्त करते हैं आशा करते हैं कि आपको redmi kis desh ki company hai यह जानकारी को पढ़कर रेडमी किस देश की company है और Mi कंपनी का मालिक कौन है इसके बारे में पूरी जानकारी मिले गई हो. हमने इस पोस्ट यह भी जाना की Redmi कंपनी की शुरुवात कब और किसने की थी.

Leave a Comment