मिश्र वाक्य की परिभाषा एवं उदाहरण: आज के हिंदी व्याकरण के पाठ में हम आपको Mishra Vakya in Hindi के साथ साथ Mishra Vakya Example in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो अगर आप हिंदी व्याकरण संबंधी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

तो चलिए जानते हैं इस पोस्ट में मिश्रा वाक्य की परिभाषा क्या है, मिश्र वाक्य किसे कहते हैं इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे.
मिश्र वाक्य परिभाषा | मिश्र वाक्य किसे कहते हैं
मिश्र वाक्य की परिभाषा: एक वाक्य में दूसरे उपवाक्य शामिल होते हैं. उन वाक्य को मिश्र आपके कहा जाता है. अगर किसी वाक्य में उस वाक्य साथ साथ और भी उपवाक्य मौजूद हो तो उस वाक्य को मिश्र वाक्य कहा जाता है. जिनमें उन सभी उपवाक्य मुख्य वाक्य पर आधारित हो.
मिश्रा वाक्य का मुख्य उद्देश्य ही होता है कि वह अपने उपवाक्य को भी महत्व प्रदान करता है जिससे कि उपवाक्य भी उस मुख्य वाक्य को पूरा करने में सहायता करते हैं.
जैसे – यदि, अगर, जब, तब, जहाँ, वहाँ, जिधर, उधर, उतना, जैसा, कि, जो, क्योंकि, जितना, वैसा, यद्यपि, तो इत्यादि।
Mishra Vakya Example in Hindi – मिश्र वाक्य उदाहरण
Mishra Vakya ke Udaharan
- यदि तुम मेरे पास है, तो मुझे युद्ध भूमि में जरूर मिलो.
- जो नारी का भगवान करेगा, उसे जीने का कोई हक नहीं.
- यह मेरा कॉलेज है, जहां पर मैं पढ़ता हूं.
- मुझे पता है, कि तुम मुझसे प्यार नहीं करती
- तुम नहीं आ सकते, क्योंकि तुम्हारे पास आईडी नहीं है
- तुम जो करना चाहो, वह कर सकते हो
- तुम जितना कमा सको, उतना ही खर्च करो
- इसका नाम आशा है, जो तुम्हें पसंद है
- अगर मेहनत करोगे, तो एक दिन मंजिल पालोगे
- तुम्हें जितनी भूख है, उतना ही खाओ
हिंदी व्याकरण के इस पाठ मे हमने सिखा मिश्र वाक्य की परिभाषा एवं उदाहरण, Mishra Vakya in Hindi Example उम्मीद है आपको मिश्र वाक्य संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी. इसे आगे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपके मन में इस पोस्ट सबंधित कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में जरुर पूछ सकते है.
इसे जरुर पढ़े –