नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान [ PDF Download ]

नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान: दोस्तों जैसे कि हमारे हिंदू परंपरा के अनुसार हमारी हिंदू संस्कृति में विवाह के समय पर वधू और वर की कुंडली का गुण मिलन किया जाता है. हमारे हिंदू संस्कृति में दोनों की कुंडलियां मिलाकर ही शादी की रसम आगे बढ़ाई जाती है. क्योंकि आज के समय पर भी कुंडलिया मिलने पर ही शादी की जाती है. क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि अगर लड़का और लड़की के गुण मिलते हैं तो उनका भविष्य अच्छा रहता है. इसीलिए आज भी जन्मदिन से कुंडली मिलान किया जाता है.

जिसकी आपको पता होगा पहले के जमाने में अगर शादी से पहले वधू-वर के कुंडली मिलाने के लिए पंडितों के पास जाना पड़ता. थालेकिन आज के दिनों में टेक्नोलॉजी की वजह से आप घर बैठे ही भी सिर्फ अपने मोबाइल से ऐप इंस्टॉल करके कुंडली मिलान कर सकते हैं. और देख सकते हैं कि वधु-वर की कुंडलियां मिलती है या नहीं. इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की कुंडलियां मिलान एप के द्वारा कुंडली मिलान जन्म तिथि से कैसे करें तो अगर इसके बारे में आपको जानकारी जाननी है तो इस गणेश कुंडली मिलान आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान कैसे करे –

अगर आपको भी देखना है कि नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान कैसे किया जाता है तो आपको सिर्फ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है जिससे कि आपको भी कुंडली मिलान के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल पाए इसलिए आप इसे ध्यान से पढ़ें.

  • Step 1: सबसे पहले आपको आपके मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना है और टाइप करना है AstroSage Kundli. उसके बाद आपके सामने कुंडली मिलान एप आ जाएगा जिससे आपको कुंडली मिलान ऐप डाउनलोड करना है. यहाँ क्लिक करे – Google Play Store

अगर आपको हिंदी भाषा में कुंडली मिलान करनी है. तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक बेसिक सेटिंग करनी है इसके लिए आपको सिर्फ App Open होने के बाद हिंदी भाषा कों select करना है.

  • Step 2: ऐप इंस्टॉल होने के बाद आपको उस ऐप को ओपन करना है अब आपको इस ऐप में अकाउंट बनाने को कहा जाएगा आपको सिर्फ आपके गूगल अकाउंट से इस एप्लीकेशन में साइन इन करना है.
  • Step 3: आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे उसमें से आपको कुंडली मिलान इस ऑप्शन पर क्लिक करना है
गणेश कुंडली मिलान
गणेश कुंडली मिलान
  • Step 4: अब आपके सामने नवीन मिलान ऐसा ऑप्शन आएगा जहां पर आपको लड़के का विवरण और लड़की का विवरण पूछा जाएगा.. जहां पर आपको दोनों का नाम, जन्म तिथि, जन्म समय और जन्म स्थान के बारे में डालना है.
कुंडली मिलान फ्री
कुंडली मिलान फ्री
  • Step 5: सभी जानकारी डालने के बाद आपको सिर्फ नीचे मिलान देखिए के बटन पर क्लिक करना है
जन्मदिन से कुंडली मिलान
जन्मदिन से कुंडली मिलान
  • Step 6: अब यहां पर आपको अष्टकूट मिलान अंक दिखाया जाएगा जहां पर आप को देख सकते हैं. कि वधू और वर के कितने गुण मिल रहे और उनके गुण में कोई दोष तो नहीं है ना इसके बारे में आपको बताया जाएगा.
जन्मदिन से कुंडली मिलान नाम

अगर आप इस मिलान अंको को किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं तब आपको सिर्फ मिलान पीडीएफ शेयर करें कि बटन पर क्लिक करना है और जिसे चाहे उसे शेयर कर रहा है.

तो यहां पर हमने देखा कि कैसे आप घर बैठे नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान देख सकते हैं. उम्मीद है आपको जन्मदिन से कुंडली मिलान, गणेश कुंडली मिलान के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी अगर आपको इस पोस्ट संबंधित कोई भी प्रश्न उपस्थित हो रहे हैं. तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जरूर रिप्लाई देंगे.

इसे जरुर पढ़े –

Leave a Comment