नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | Company Me Job Ke Liye Application in Hindi

नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | Company Me Job Ke Liye Application in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे किया जाता है तो अगर आप इंटरनेट पर नौकरी के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप के बारे में जानकारी सर्च कर रहे थे तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपको नौकरी के लिए आवेदन पत्र संबंधित सभी जानकारी दे दी है.

नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

अगर आपको किसी भी संबंधित आवेदन पत्र लिखना है तो आप को आवेदन पत्र में जो जो बातें लेकिन चाहे उसके बारे में जानकारी होना जरूरी है इसलिए हमने आपको अगर आप कंपनी के लिए आवेदन पत्र लिखा है तो उसके बारे में संपूर्ण जानकारी हमने नीचे शेर की है.

नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | Company Me Job Ke Liye Application in Hindi

तो फिर चलिए जानते हैं कि नौकरी के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप कैसे होना चाहिए और नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

(1)

सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
वेस्तिगे कंपनी,
_________ (कंपनी का नाम, पता )।

विषय : नौकरी प्राप्त करने हेतु।

महोदय,

मैं गणेश रावत मैंने अपना कंप्यूटर ग्रेजुएशन हाल ही में पूर्ण किया है. मैंने आपके कंपनी का विज्ञापन लोकमत पेपर में देखा जहां पर आप ने लिखा है कि आप को कंप्यूटर ग्रेजुएशन पूर्ण किए कैंडिडेट की आवश्यकता है.

तो इसी आवेदन को देखकर मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं कि आप मुझे आपके कंपनी में काम करने का एक मौका दीजिए. मैं आपको मेरी तरफ से कोई भी शिकायत का मौका नहीं दूंगा.

श्रीमान आपसे मेरा निवेदन है की आप मुझे आपके company में कम करने का मौका प्रदान करे ताकि मे पूरी लगन से कंपनी में मेहनत करुगा ओर कंपनी कों तरक्की की तरफ ले जा सकु अगर आप मुझे इस पद के लिए एक मौका देते है तो मे आपका आभारी रहूँगा |

________ (नाम)
________ (मोबाइल नंबर)
________ (एड्रेस)

(2)

सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
वेस्तिगे कंपनी,
_________ (कंपनी का नाम, पता )।

विषय : कंपनी में नौकरी प्राप्त करने हेतु।

महोदय,

मेरा नाम सुशील कुमार है मैं श्रीनगर का रहने वाला हूं मैंने इंटरनेट नौकरी संबंधित जानकारी देते समय आपके कंपनी के वेबसाइट पर सिविल इंजीनियर के पद रिक्त है देखा इसलिए. आपको यह पत्र लिख रहा हूं.

मुझे सिविल प्रोफेशन में काम करते हुए 6 साल का एक्सपीरियंस हुआ है. अगर आप मुझे आपकी कंपनी में काम करने का मौका देते हैं तो मैं मेरे एक्सपीरियंस से आपके कंपनी को जरूर तरक्की की ओर ले जाऊंगा. मुझे कुमार बिल्डर्स के इस साइट पर काम करने का 2 साल का एक्सपीरियंस है.

इस एप्लीकेशन को ध्यान में रखते हुए अगर आप मुझे आपकी कंपनी में काम करने का मौका देते हैं तो मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.

________ (नाम)
________ (मोबाइल नंबर)
________ (एड्रेस)

इस आर्टिकल में हमने आपको के नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें बारे में संपूर्ण जानकारी दी है उम्मीद है आपको ऊपर दे गए Company Me Job Ke Liye Application in Hindi बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी.

यह पोस्ट आपको कैसे लगे हमें कमेंट में जरूर बताना और इस पोस्ट को आगे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

1 thought on “नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | Company Me Job Ke Liye Application in Hindi”

Leave a Comment