New Year Wishes in Hindi

New Year Wishes in Hindi : नमस्कार दोस्तों new year 2022 नजदीक आ रहा है. आज के पोस्ट में हम आपको बताने वाले New year की शुभकामनाये कैसे देते है. अंग्रेजी month के अनुसार new year १ जनवरी से मनाया जाता है. इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े और पूरी जानकारी प्राप्त करे. इस पोस्ट से new year wishes मराठी में देने के लिये आपको help हो जायेगी.

New Year wishes आप Hindi में कैसे दे सकते है ये बताया है. आप इस पोस्ट को new year wishes देने के लिये What’s app, Messenger, Instagram, Messenger, Telegram पर शेयर कर सकते है.

नए साल में तू फिर से संभल,

गलत काम में न तू करना पहल,

ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,

बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल


नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.


किसी को हंसाया तो किसी को रुलाया,
तो कभी मैं भी इन सबसे रूबरू हुआ

ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ
कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश, हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष!


हर किसी के दिल में हो, सबके लिए प्यार

पूरी हो अधूरी कहानी, नए साल में

करते हैं हम ये दुआ, सिर को झुकाकर

मिले गरीब को रोटी और पानी, नए साल में..


 ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा है,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा है।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है।


हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला, आपके होने से रोशन हो जहान सारा! हैप्पी न्यू ईयर 2022!!


“किसी को फूल मुबारक किसी को हार मुबारक, मेरे प्रिय दोस्त तुम्हें नया साल मुबारक॥”


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है मुबारक हो आपको नया साल हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है हैप्पी न्यू इयर


इस रिश्ते को😇 यूँही बनाये रखना

दिल में यादों के दीपक🕯 जलाये रखना

बहुत प्यारा🥰 साल रहा है

अपना साथ यूँही उम्र🤗 भर बनाये रखना

🥳 Happy New Year Dear 🥳


नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!


नए साल में नयी बहार नयी बात और नए विचार

जीवन बने नया त्यौहार मिलें खुशियां आपको इस बार हैप्पी न्यू ईयर 2022


बीते साल को भूल जाएँ आने वाले साल को गले लगाएँ करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से इस साल सारे सपने पूरे हों जाए आपके नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं.


ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।
नया साल 2022 मुबारक हो..


मेरी दुआ है कि आपको
आने वाले साल में
12 महीने खुशियां मिले,
52 हफ्ते कामयाबी मिले
और 365 दिन मजेदार रहे,
नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं


चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई नव वर्ष 2022 की बहुत बहुत बधाई।


“चांद को चांदनी मुबारक हो, फूलों को खुशबू मुबारक हो, हमारी ओर से आप सभी को नया वर्ष मुबारक हो।”


सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!


इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना

दिल में यादों में चिराग जलाये रखना

बहुत प्यारा रहा 2021 का सफर

अब 2022 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना..


सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.


भूला दो बीता हुआ कल, दिल में बसाओ आने वाला कल
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल, खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल
नव वर्ष 2022 की हार्दिक बधाई.


मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है ! दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है !


दोस्त को दोस्ती से पहले,

प्यार को मोहब्बत से पहले,

खुशी को गम से पहले,

और आप को सबसे पहले..


स नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रौशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।


देखो नूतन वर्ष हैं आया, धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया। एक खूबसूरती, एक एहसास एक ताज़गी, एक विश्वास एक सपना, एक सच्चाई एक कल्पना, एक एहसास। यही हैं एक नव वर्ष की शुरुआत।


“नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात भगवान करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये।” ― नया साल आपको मुबारक हो!


ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।


फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत💕 जो बिखर जायगी

जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी😉

नए साल में थाम लो हाथ🤝 उसका जो प्यार करे तुमसे

ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी🤨

🤝नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं🤝


हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.


सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2022 को हम सब करें वेलकम।
हैप्पी न्यू इयर..


इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो !


जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया..


चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजिया ही गुजिया,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात।
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।

तो यहाँ पर हम New Year Wishes in Hindi : इस पोस्ट को समाप्त कर रहे है. उम्मीद है आपको ये पसंद आयी होगी. इस पोस्ट को आप आपके friends और family के साथ जरूर शेयर करे. आपको ये पोस्ट कैसी लगी निचे कमैंट्स करके बताये.

Leave a Comment