Nokia किस देश की company है | Nokia Kaha Ki Company Hai

Nokia किस देश की company है – दोस्तों आपने Nokia Mobiles देखे होंगे लेकिन क्या आपको पता है Nokia kis desh ki company hai यह कब स्टार्ट हुई थी और नोकिया मोबाइल कंपनी के मालिक कौन है अगर आपको नहीं पता तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े इस पोस्ट में हमने Nokia किस देश की company है के बारे में सभी जानकारी दी है.

क्या आप जानना चाहते है:

  • Nokia kis desh ki company hai?
  • Nokia kaha ki company hai?
  • Nokia kahan ka mobile hai?
  • नोकिया कहा की कंपनी है?

दोस्तों हाल ही में नोकिया मोबाइल कंपनी इतनी फेमस नहीं है लेकिन आपने कभी ना कभी नोकिया कीपैड मोबाइल का यूज़ जरूर किया होगा. लेकिन क्या आपको यह पता है क्या कीनोकिया मोबाइल कंपनी किस देश की है. भले ही आज के जमाने में नोकिया मोबाइल के कंपनी के मोबाइल ज्यादा यूज किए नहीं जाते हैं लेकिन कुछ साल पहले इस कंपनी का सभी के दिलों पर राज हुआ करता था. कुछ साल पहले नोकिया मोबाइल कंपनी दुनिया की सबसे ज्यादा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हुआ करती थी. लेकिन कुछ गलतियों की वजह से आज इस कंपनी को अपने अस्तित्व के लिए लड़ना पड़ रहा है. और आज के दिनों में नई मोबाइल कंपनी जैसे Vivo, Oppo, Samsung, Mi नोकिया कंपनी को पछाड़ दिया है.

तो चलिए जानते है Nokia Kaha Ki Company Hai

Nokia कंपनी का मालिक कौन है

नोकिया कंपनी की शुरुआत सन 12 May 1865 में हुई थी, इस कंपनी के संस्थापक है फ्रेडरिक इदेस्ताम उन्होंने इस कंपनी को शुरू किया था. नोकिया कंपनी की शुरुआत एक लकड़ी-लुगदी मिल के रूप में हुई थी. बाद में इस कंपनी को नोकिंविरता नदी के पास के टाउन में शिफ्ट स्थानांतरित किया गया तब इस कंपनी का नाम नोकिया रखा गया जो कि वो की नोकिंविरता नदी के नाम से लिया गया है.

Nokia किस देश की company है

तो बात करते हैं हमारे इस पोस्ट के टॉपिक पर जो है Nokia kis desh ki company hai, तो आपको पता तो नोकिया कंपनी फिनलैंड देश की मोबाइल कंपनी है जिसकी राजधानी कैलानिएमी (Kailaniemi) मैं स्थित है. नोकिया कंपनी पहले वायरलेस, वायर्ड और टेलीकम्युनिकेशन में कार्यरत थी लेकिन उसके बाद उन्होंने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग करना शुरू कर दिया.

नोकिया कंपनी का व्यापार 150 देशों में फैला हुआ है बात करें इसके वार्षिक turnover की तो 2007 के एक सर्वे के अनुसार 51 बिलियन यूरो था. पहले के जमाने में नोकिया कंपनी कीपैड मोबाइल बनाने में दुनिया में पहले स्थान पर थी जो कि नोकिया कंपनी के मोबाइल ज्यादा टिकाऊ रहते थे इसलिए उनके कीपैड के मोबाइल बहुत ही ज्यादा फेमस है. लेकिन बाद में इस company के मालिक बदलते गए जिससे की इसका पूरा असर मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग पर पड़ा और दुनिया के साथ साथ नोकिया company खुदको अपडेट नहीं रख पाई और पीछे हि रह गई जिसका फायदा नई company ओने उठाया और नोकिया पीछे हि रह गई.

नोकिया company के बारे में कुछ प्रश्न

  • Nokia kaha ki company hai?
  • उत्तर : फिनलैंड
  • Nokia company kab bani thi?
  • उत्तर: 12 May 1865
  • नोकिया company के CEO कोण है ?
  • उत्तर: Pekka Lundmark (1 Aug 2020–)

इसे जरुर पढ़े :

दोस्तों यहां पर हम हमारी Nokia किस देश की company है इस जानकारी को समाप्त करते हैं आशा करते हैं कि आपको Nokia kis desh ki company hai यह जानकारी को पढ़कर Nokia किस देश की company है और नोकिया कंपनी का मालिक कौन है इसके बारे में पूरी जानकारी मिले गई हो. हमने इस पोस्ट यह भी जाना की नोकिया कंपनी की शुरुवात कब और किसने की थी.

Leave a Comment