OTP Full Form in Hindi Kya Hota Hai?

OTP Full Form in Hindi Kya Hota Hai – दोस्तों आपने OTP यह शब्द कही न कही कभी न कभी तो सुना हि होगा. मतलब अगर आप Online Payment करते हो. Money Transfer करते हो. या फिर किसी भी App कों आप आपके मोबाइल में इनस्टॉल करते हो तब आपको आपका Mobile Verification के लिए एक OTP जरुर आता है लेकिन आपने कभी यह सोचा है क्या की आखिर यह ओटीपी क्या है, और यह OTP क्यू आता है ? और OTP Ka Full Form क्या है. तो दोस्तों कोई बात नहीं आपका दोस्त है यहाँ पर आपको बताने OTP Full Form in Hindi Kya Hota Hai.

ओटीपी कों बनाने का मकसद यह है की अगर दोस्तों आपका मोबाइल number का कोई दूरउपयोग न करे और आपकी सुरक्षा बनी रहे.

दोस्तों आजकल आप आपका मोबाइल हर जगह रजिस्टर करते है या फिर बोले तो आजके दिनों आपका मोबाइल नंबर आपकी Identity(पहचान) गई ई.

One Time Password (OTP) क्या है

इसलिए दोस्तों आप जब कही पर भी आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर करते हो तब आपके मोबाइल नंबर एक OTP भेजा जाता है. जिससे की यह साबित हो की जो अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर किया है वह आपका हि नंबर है. ओटीपी एक आपको अलग पहचान देता है. और आपके मोबाइल नंबर का दूरउपयोग नहीं होने देता. इसलिए कभी भी अपना ओटीपी किसी के साथ शेयर न करे OTP Full Form in Hindi Kya Hota Hai.

OTP Full Form – ओटीपी फुल फॉर्म

OTP Full For – दोस्तों अब जानते है चलो की ओटीपी फुल फॉर्म क्या है. तो दोस्तों आपको बता दू की ओटीपी का फुल है One Time Password या फिर दोस्तों इसे काही जगह One Time Pin भी कहा जाता है.

OTP – One Time Password

OTP Full Form in Hindi Kya Hota Hai

otp ka full form kya hota hai का मतलब है एक 6-digt का Security code जिसे आपको भेजा जाता है सिर्फ एक बार अगर आप कोई भी Online Payment करते हो. यह security code सिर्फ एक हि बार इस्तमाल किया जा सकता है. बाद यह Expire हो जाता है. जैसे हि आप आपका OTP भी submit करते हो तभी आपको Identity confirm होती है और आप आपका आगे का task कर सकते हो.

Eg.

दोस्तों अब हम आपको एक example लेके बताते है की OTP कैसे work करता है.

जब आप ऑनलाइन शौपिंग करने के लिए जाते हो तब आपको अगर कोई भी चीज़ पसंत आती है. तब आपकों वह company payment के 2 option देती

पहला Cash On delivery और दूसरा आप आपके Card से ऑनलाइन payment कर सकते हो. जब आप Online Payment method select करते हो तब आपको मोबाइल की जरुरत पड़ती है क्यूकी जब आपको Online Payment करने के लिए आपका मोबाइल नंबर card Detail डालनी पड़ती है. जब आप उस चीज़ के Online payment करते हो तब आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होने की वजह से आपके मोबाइल नंबरपे एक OTP भेजा जाता है. जब तक आप उस OTP कों वहा पर submit करते हो तभी आपके बैंक से पैसे कटते है.

क्यूकी वह Mobile number आपने आपके बैंक में रजिस्टर किया है. जहा से आपको आपके मोबाइल नंबर पे OTP भेजा जाता है.

OTP का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?

One Time Password आपका जो regular password होता है उससे बिल्कुल अलग होता है क्यूकी क्यूकी वह आपका एक permanent password होता है. लेकिन OTP सिर्फ आपको कोई भी account बनाते समय हि इस्तेमाल होता है. मतलब जब आप acc बनाते हो तभी इसका उपयोग होता है बाद में इसका कोई उपयोग नहीं है.

दोस्तों वैसो तो सभी आप में registration करने का process एक जेसा हि होता है मतलब वहा पर आपको Username, DOB, और आपको आपका password सेट करने के लिए कहते है. लेकिन उससे पहले आपको आपका मोबाइल नंबर verify करना ne के लिए कहते है जिससे आप account ओपन कर रहे है. तो आपका मोबाइल नंबर verify करने के लिएय आपको अपने डाले हुए नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है. OTP आपको कभी 6 digit या कभी 4 digit का भी हो सकता है.

दोस्तों आप अगर कभी आपके account का password भूल जाते हो तभी अगर आपको आपका password फिरसे सेट करना है तो आपको आपके मोबाइल में जो OTP आता है उसकी जरुरत पड़ती है. नहीं तो आपका password reset नहीं होता. इसलिए दोस्तों OTP बोहत महत्वपूर्ण है. जिससे आपको Hackers से बचाया जाता है. इसलिए कभी भी अपना OTP किसी के साथ शेयर न करे.

ओटीपी का उपयोग क्या है – Uses Of OTP

तो चालिए अब जानते है कुछ ओटीपी के उपयोग

  • ओटीपी का इस्तेमाल ज्यादातर तर आपके सुरक्षा के लिए जाता है, मतलब एक तरह का सुरक्षा कवच आपके लिए बनवाया जाता है. जिससे आपको कोई नुकसान न हो. और आपके password या आपके personal चीजों की चोरी न हो.
  • दोस्तों ओटीपी का सबसे बड़ा उपयोग Net Banking में किया जाता है, मतलब पैसो की लेंन – देन करते समय आपकी पुष्टि करने के लिए भेजा जाता है.
  • ओटीपी का उपयोग सही यूजर का परिचय करवाने के लिए उसकी के Register Mobile Number पर भेजा ज्याता है. जिससे यूजर कों पहचाना जा सके. जैसे की आप Mobile OTP से password change करना, Username बदलना एसी चीजों आसानी से करपावो.
  • Online Shopping करते समय पैसो का भुगतान करने के लिए आपके मोबाइल पर otp भेजा जाता है जिसे आपको पैसो देते समय कोई दिक्कत ना आये.
  • किसी भी App कों अपने मोबाइल में आप इनस्टॉल करते हो और उस app में रजिस्टर करने के लिए आपके मोबाइल पे OTP भेजा जाता है जिसे आपका mobile number verify हो और आपका account भी ओपन हो जाये.

OTP के फायदे ? – Advantages Of ओटीपी

तो चालिए अब जानते है कुछ OTP के फायदे

User की सुरक्षा बढ़ाने के लिए – हा दोस्तों OTP का इस्तेमाल आपकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए किया ज्याता है, जिससे आपके डाटा की कोई चोरी न करे. और आपके personal चीजों पर एक सुरक्षा कवच बना रहे. और इसे कोई अन्य वक्ती access न कर पाए.

यूजर का पुष्टिकरण के लिए – ओटीपी से यूजर की पुष्टि की जा सकती है, मतलब जो भी डिटेल यूजर ne डाले है वह सभी डिटेल सही है या नहीं. मतलब जिस मोबाइल नंबर से अपने पहले account ओपन किया था उसी register mobile number परओटीपी भेजा जाता है. और वह ओटीपी सही है या नहीं. इसकी पुष्टि करने के लिए.

धोका देनो वालो से बचने के लिए – जब हम Online Shopping के लिए पैसो की लेन-देन करते हैं तो तब Bank acc Owner की अनुमति के लिए Bank में रजिस्टर किये मोबाइल पे ओटीपी भेजा जाता हैं. ताकि असल acc Owner की पहचान किया जा सके . जिससे की आपको किसी भी प्रकार के धोके का सामना न करना पढ़े.

UPI Payment करने के लिए – आजकल हर कोई (PayTm, Phonepay, Google Pay) से पैसो की लेंन देन करता है. तो इसमें आपको कोई सिक्कत न आये इसीलिए. और ओटीपी से आपकी जल्दी पहचान की जा सकती है और आपकी payment भी तेज की जा सकती है.

सावधान – OTP किसी कों शेयर करने से बचे

आजकल येसे बोहत सरे किस्से सामने आते है. जहा पर आपको एक Call आता है और वह कहते है की यह call आपके बैंक से आया है और आपसे यह कहते है की आपके card की Validity ख़तम हो गई है और आपको उसको फीरसे शुरू करना होगा. यैसे कह कर आपसे वह आपके card की डिटेल Card Number, Expiray Date, Cvv पूछते है. और फिर कहते है की आपके मोबाइल पर एक OTP आया है जिसको आप हमे बताओ. जिअसे आपका card फिरसे चालू कर दिया जायेगा. और एसे कहकर वह आपके बैंक से आपकी सभी पैसो कों निकाल लेते है. जिससे आपके साथ धोका हो सकते है.

इसलिए दोस्तों आपका OTP किसी के साथ भी share न करे

आपको यह OTP Full Form in Hindi Kya Hota Hai?, otp ka full form kya hota haiहमे कमेन्ट में जरुर बताना और इस जानकारी कों अपने दोस्तों, रिश्तेदारो के साथ शेयर जरुर करना.

धन्यवाद

Leave a Comment