OPD की Full Form क्या है: दोस्तों अपनी अगर अस्पताल जाते हो तो बाप ने वहां पर ओपीडी जरूर देखा होगा. लेकिन आपने कभी सोचा है कि आखिर ओपीडी क्या होता है और OPD Ka Full Form क्या होता है ओपीडी के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता. तो अगर आप भी उसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें.
दिनभर हमारे सामने इसे ऐसे शब्द आते हैं जिसकी की हमें फुल फॉर्म मालूम ही नहीं होती इसीलिए हमने आपको ऐसे ही फुल फॉर्म्स के बारे में बताएं जिससे कि आपको पता होना जरूरी है. इस पोस्ट में हमने आपके साथ हॉस्पिटल में ओपीडी क्या है और OPD की फुल फॉर्म क्या होती है इसी के बारे में और साथ ही साथ आपको बताएंगे कि ओपीडी के सबंधित सभी संपूर्ण जानकारी देंगे.

तो फिर आपका ज्यादा टाइम ना लेती हुई शुरू कर दें आज की हमारी पोस्ट को, ओपीडी क्या है? OPD की Full Form क्या है
OPD Ka Full Form | OPD की Full Form क्या है
तो फिर चलिए जानते हैं कि ओपीडी की फुल फॉर्म क्या होती है,
OPD की फुल फॉर्म Outpatient Department होती है अगर हिंदी में ओपीडी की फुल फॉर्म जाने दो आउटपेशेंट विभाग या फिर आउटपेशेंट क्लीनिक भी आप कह सकते हैं. Outpatient Department को शॉर्ट फॉर्म में OPD कहते हैं
मतलब कि जैसे कि आपको पता होगा किसी भी बड़े हॉस्पिटल में सभी ज्यादा बीमार पेशेंट आते हैं. इसीलिए सभी बड़े हॉस्पिटल में सभी बीमारी पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर होते हैं. इसीलिए जो बाह्य रोगी होते हैं जिन्हें हम आउटपेशेंट कहते हैं उनका इलाज और देखरेख करने की जहां पर सुविधा की जाती है उसे Outpatient Department कहा जाता है.
- Teacher Full Form in Hindi – टीचर का फुल फॉर्म क्या होता है?
- सीडी क्या है? CD Ka Full Form?
- RTO क्या होता है? RTO Ka Full Form क्या है?
ओपीडी क्या है? – What is OPD in Hindi
अभी तक आपने जान लिया की OPD का फुल फॉर्म क्या होता है. लेकिन आपने अब हम जानने वाले की ओपीडी क्या होता है, मतलब ओपीडी में किस बीमारियों का इलाज किया जाता है. इसी के साथ हम Outpatient (आउटपेशेंट को बाह्य रोगी या फिर बाहरी मरीज भी कहा जाता है) के बारे में सविस्तार से जानेंगे.
ओपीडी विभाग को विस्तार से जाने तो अस्पताल का एक ऐसा विभाग जहां पर बाहरी मरीजों का इलाज किया जाता है उस जगह को OPD कहा जाता है. मतलब कि अगर मान लीजिए एक कम बीमार आदमी है जिसे अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है वह सिर्फ दवाइयों पर ही ठीक हो सकता है. उसी को बाह्य मरीज कहा जाता है और उसका इलाज Outpatient Department में होता है.
सभी हॉस्पिटलों में ओपीडी विभाग नहीं होता क्योंकि बड़े-बड़े अस्पतालों में सभी विभाग होते हैं इसलिए बड़े हॉस्पिटल में सभी बीमारियों का इलाज किया जाता है इसकी वजह से वहां पर ओपीडी विभाग होता है जहां पर कम बीमार मरीजों का इलाज किया जाता है.
ओपीडी विभाग में आपको वह सभी सुविधाएं मिलेगी जो कि एक अस्पताल में होनी चाहिए. यहां पर कम बीमारी वाले पेशेंट का इलाज किया जाता है. इसी के साथ ओपीडी में एक्सरे सुविधाएं, प्रयोगशाला, मेडिकल कार्यालय और फार्मेसी के अलग अलग कक्ष में मौजूद होते हैं.
तो दोस्तों यहां पर हमने जाना कि ओपीडी क्या होता है और एक अस्पताल में ओपीडी विभाग क्या काम करता है.
- बैचलर डिग्री क्या होती है? Bachelor का Full Form
- GDP, GNP, NNP, NDP का क्या मतलब है
- UPPSC Ka full form | UPPSC क्या होता है
Conclusion
तो दोस्तों यहां पर हम हमारी इस ओपीडी क्या है? OPD की Full Form क्या है जानकारी को यहीं पर समाप्त करते हैं उम्मीद है आप को ओपीडी फुल फॉर्म के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गए होगी इसी के साथ हमने इस पोस्ट में ओपीडी क्या है, ओपीडी में क्या काम होता है के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है