OPPO किस देश की कंपनी है 2023 | oppo kaha ki company hai

OPPO किस देश की कंपनी है  – दोस्तों आपने Oppo Mobiles देखे होंगे लेकिन क्या आपको पता है oppo kis desh ki company hai यह कब स्टार्ट हुई थी और ओप्पो मोबाइल कंपनी के मालिक कौन है अगर आपको नहीं पता तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े इस पोस्ट में हमने oppo कंपनी किस देश की है के बारे में सभी जानकारी दें.

क्या आप जानना चाहते है:

  • oppo kis desh ki company hai?
  • oppo kaha ki company hai?
  • oppo kahan ka mobile hai?

आजके दिनों में अगर किसी बच्चे के हाथ में मोबाइल दिखे तो इतना आचार्य होने में कोई बड़ी बात नहीं है क्यूकी आजकल हर बच्चा बूढ़े के पास के मोबाइल है. तो आज इस पोस्ट में हम जानेगे OPPO किस देश की कंपनी है. जिससे की आपको ओप्पो company के बारे ज्यादा जानकारी मिलेगी. दोस्तों ओप्पो मोबाइल कंपनी दुनिया की बहुत बड़ी मोबाइल manufacturing कंपनी में से एक है जो मोबाइल के साथ साथ बहुत सारे अन्य प्रोडक्ट बनाती है. वैसे तो दुनिया में बहुत सारे मोबाइल कंपनी के ब्रांड है जैसे कि SAMSUNG, VIVO, I-Phone, Redmi लेकिन OPPO एक जानी मानी और कंपनी है.

बात करें आज के दिनोकी इस कंपनी की तो OPPO यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो कि आज के दिनों में मोबाइल के साथ-साथ तुमने इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट भी बनाती है. यह कंपनी चाइना से शुरू होकर आज पूरी दुनिया में अपना जादू बिखेर रही है.

Table of Contents

OPPO कंपनी का मालिक कौन है

बात करें ओप्पो कंपनी की अच्छी बात की तो इस कंपनी की शुरुआत 2004 में हुई थी और इस कंपनी के संस्थापक है टोनी चैन और अभी एक कंपनी के सीईओ भी है. दोस्तों यह कंपनी मोबाइल के साथ साथ ऑडियो डिवाइस, हाईफाई, मोबाइल सॉफ्टवेयर, ऑनलाइन सर्विस, gadgets जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भी बनाती है.

यह कंपनी भारत में 2012 से कार्यरत है और बात करे इस कंपनी के भारत के सीईओ Charles Wong है. इस कंपनी का भारत में हेडक्वार्टर नोएडा में है जो कि वहां पर मोबाइल में फैक्चररिंग करती है इस कंपनी में 10,000 लोग काम करते हैं. 2019 में यह कंपनी भारत की सबसे ज्यादा मोबाइल manufacturing कंपनी बनी थी जो कि भारत में मोबिल बेचने में 1 स्थान पर थी.

OPPO किस देश की कंपनी है

OPPO किस देश की कंपनी है – दोस्तों अब जानते है की OPPO किस देश की company है. दोस्तों ओप्पो एक चीनी कंपनी है इस कंपनी की पैरेंट company हैं बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स. बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स स्मार्टफोन के साथ-साथ सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सेवा को डिजाइन और विकसित करती है. बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स ओप्पो मोबाइल के साथ-साथ VIVO, RealMe और OnePlus मोबाइल भी मैन्युफैक्चर करती है.

बात करें इस मोबाइल कंपनी की तो इस मोबाइल कंपनी 2001 में स्थापित की थी लेकिन इन्होंने इनोने इनका पहला मोबाइल 2004 में लांच किया था. इस कंपनी के मालिक बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के संस्थापक भी है. OPPO कंपनी का HeadQuarter Dongguan, China में है. ओप्पो आज के दिनों में एक लोकप्रिय ब्रांड है जो आज के दिनों में यह कंपनी पूरे दुनिया में मोबाइल बेचती है. ओप्पो कंपनी ज्यादातर अपने कैमरा क्वालिटी के और एंड्रॉयड के लिए जानी जाती है. यह company 2016 चाइना की सबसे बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी बनी थी.

इसे जरुर पढ़े :

दोस्तों यहां पर हम हमारी oppo किस देश की कंपनी है इस जानकारी को समाप्त करते हैं आशा करते हैं कि आपको oppo kis desh ki company hai यह जानकारी को पढ़कर oppo kaha ki company hai और oppo कंपनी का मालिक कौन है इसके बारे में पूरी जानकारी मिले गई हो. हमने इस पोस्ट यह भी जाना की oppo कंपनी की शुरुवात कब और किसने की थी.

Leave a Comment