प्रदीप नरवाल का जीवन परिचय | Pardeep Narwal Biography in Hindi

प्रदीप नरवाल का जीवन परिचय | Pardeep Narwal Biography in Hindi: दोस्तों आज हम आपको कबड्डी के डुबकी किंग कहे जाने वाले प्रदीप नरवाल के बारे में जानकारी देंगे जहां पर हम आपको प्रदीप नरवाल के बायोग्राफी उनके फोटो उनके वाइफ नेम के बारे में जानकारी देंगे. प्रदीप नरवाल भारतीय कबड्डी के 1 स्टार रेडर है. जो कि भारत के 2016 में जीते कबड्डी वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे. प्रदीप नरवाल के भारत में बहुत ही ज्यादा चाहने वाले हैं क्योंकि विवो प्रो कबड्डी में उनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा है.

बात करें उनके जन्म के बारे में तो उनका जन्म 16 फरवरी सन 1997 को भारत के हरियाणा राज्य में हुआ था. उनको रिकॉर्ड ब्रेकर प्रदीप नरवाल के नाम से भी जाना जाता है. वह बहुत ही छोटे परिवार से आकर आज भारत के कबड्डी की शान बन चुके है. प्रो कबड्डी की शुरुआती सीजन में वह बेंगलुरू बुल्स का हिस्सा थे लेकिन उसके बाद पटना पाइरेट्स ने उनको अपने टीम में ले लिया और उनको टीम का कप्तान बना दिया उन्होंने अकेले दम पर पटना पाइरेट्स को तीन बार विवो प्रो कबड्डी का चैंपियन बना दिया है.

Pardeep Narwal Biography in Hindi
प्रदीप नरवाल का जीवन परिचय

उनके पास एक ही मैच में सबसे ज्यादा 36 रेड पॉइंट लेने का किताब है जो कि उन्होंने बंगाल और इस टीम के खिलाफ खेलते हुए बनाया था. वह विवो प्रो कबड्डी में सभी सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट उनके नाम पर है.

प्रदीप नरवाल का जीवन परिचय | Pardeep Narwal Biography in Hindi

अब जानते हैं प्रदीप नरवाल के कुछ जीवन के बारे में और इसके साथ उनके पर्सनल इंफॉर्मेशन के बारे में भी आपको जानकारी देंगे.

नाम / Nameप्रदीप नरवाल गुज्जर
उपनाम / Nicknameडुबकी किंग, रिकॉर्ड ब्रेकर, रैड मशीन
जन्मदिन / Birth Date16 फरबरी 1997
जन्मस्थान / Birth Placeरिंधाना, सोनीपत, हरयाणा
Age24 years as on 2021
राशिकुंभ राशि
धर्महिन्दू
जाति / Casteजाट

तो दोस्तों पर हमने प्रदीप नरवाल के पर्सनल लाइफ के बारे में जानकारी दे दी है अब जानते हैं प्रदीप नरवाल के प्रो कबड्डी संबंधित सभी जानकारी जहां पर हम आपको प्रदीप नरवाल के जर्सी नंबर और उनके raid point के बारे में जानकारी देंगे.

प्रदीप नरवाल विवो प्रो कबड्डी

तो आपको बता दूं प्रदीप नारायण के जैसी का नंबर 09 है और वह टीम में एक रेडर की भूमिका निभाते हैं इसके साथ वह पटना पाइरेट्स टीम के कप्तान भी है.

जर्सी नंबर#09
पोजीशनरेडर
विवो प्रो कबड्डी टीमपटना पाइरेट्स

विवो प्रो कबड्डी में प्रदीप नरवाल पटना पाइरेट्स टीम के साथ खेलते हैं लेकिन 2021 में उनको पटना पाइरेट्स टीम ने रिलीज कर दिया है जिसकी वजह से 2021 में होने वाले प्रो कबड्डी सीजन 8 में वह किस टीम में खेलेंगे इसे जानने के लिए उनके फैंस बहुत ही इच्छुक है.

Pardeep Narwal Wife Photo
Pardeep Narwal Wife Photo

प्रदीप नरवाल शारीरिक मापन –

लम्बाई5’10” ft
वजन 80 किलो ग्राम
छाती42
कमर32”
डोले14”
बालों का रंगकाला
आँखों का रंग काला

प्रदीप नरवाल के तथ्य –

  • प्रदीप नरवाल वीवो प्रो कबड्डी में सबसे पहले बेंगलुरु बुल्स के टीम का हिस्सा थे लेकिन उनको वहां पर कोई भी चांस नहीं मिला
  • प्रदीप नरवाल के नाम एक मैच में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने का रिकॉर्ड है
  • इसी के साथ प्रदीप नरवाल के पास विवो प्रो कबड्डी में सबसे रेड पॉइंट का भी किताब है
  • उनको रिकॉर्ड ब्रेकर प्रदीप नरवाल के नाम से भी जाना जाता है
  • प्रदीप नरवाल के पास एक ही रेड में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने का भी किताब है
  • वह 2016 में हुए कबड्डी वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रह चुके हैं
Pardeep Narwal photo

Social Appearance –

Pardeep Narwal InstagramClick Here
Pardeep Narwal Wikipedia Click Here
Pardeep Narwal Facebook Click Here

FAQs-

1. Pardeep Narwal Wife Name?

Swati Beniwal

इसे पढ़े –

Leave a Comment