पत्र क्या है | पत्र कितने प्रकार के होते है – Patra Kitne Prakar Ke Hote Hain

पत्र क्या है, पत्र कितने प्रकार के होते है (Patra Kitne Prakar Ke Hote Hain) – हे दोस्तों कैसे किया जैसे कि आप जानते होगे पहले के समय में मोबाइल का आविष्कार नहीं हुआ था तब लोग अपनों का हाल चाल पूछने के लिए पत्र का प्रयोग करते थे क्योंकि उस समय आज के समय के आधुनिक उपकरण मौजूद नहीं थे जैसे कि मोबाइल टेलीफोन ईमेल फैक्स इत्यादि. लेकिन पहले के समय में एक जगह से दूसरी जगह तक संदेश पहुंचाने के लिए पत्र का इस्तेमाल करना पड़ता था क्योंकि तब ऐसे आधुनिक उपकरण नहीं थे. धीरे-धीरे पत्र का अविष्कार हुआ और फिर एक दूसरे से बात करने के लिए लोग पत्र का उपयोग करने लगे इसके लिए भारत सरकार ने डाक विभाग का निर्माण किया जिसमें पत्र उसके निश्चित स्थान तक उसे पहुंचाने के कार्य करते थे और इसके बदले आपकों कुछ शुल्क देना पड़ता था.

इस पोस्ट में हम आपको पत्र के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसमें हम आपको पत्र क्या है इसी के साथ-साथ पत्र के कितने प्रकार हैं बताएंगे और पत्र के बारे में थोड़ी चर्चा भी करेंगे.

पत्र क्या है ( Patra Kya Hai )

दोस्तों जैसे हम आज के समय में एक दूसरे से बात करने के लिए शब्द रूपी संदेश का प्रयोग करते हैं जिसमें हम एक दूसरे का हालचाल पूछने के लिए संदेश भेजते है. वैसे ही लोग पहले के जमाने पत्र का उपयोग करते थे जिसमें वह शब्दों के संग्रह को एक रूपी पत्र में लिखकर एक दुसरे कों भेजते थे उसे अपने प्रियजनों, रिश्तेदारों के बारे में हाल चाल पूछे लिखा जाता है.

पहले के जमाने में राजा महाराजाओ भी एक दूसरे से बात करने के लिए ऐसे ही पत्र का इस्तेमाल करते थे, जिससे हुए अपना संदेश दूसरे राज्यों तक पहुंचाने का काम करते थे.

पत्र कितने प्रकार के होते है ( Patra Kitne Prakar Ke Hote Hain )

वैसे तो पत्र के मुख्यता दो प्रकार है –

  1. औपचारिक पत्र
  2. अनौपचारिक पत्र

औपचारिक पत्र ( Formal Letter )

औपचारिक पत्र ज्यादातर एक दूसरे को किसी प्रार्थना-पत्र (अवकाश, शिकायत, सुधार, आवेदन के लिए लिखे गए पत्र आदि), कार्यालयी-पत्र (किसी सरकारी अधिकारी, विभाग को लिखे गए पत्र आदि), व्यवसायिक-पत्र (दुकानदार, प्रकाशक, व्यापारी, कंपनी आदि को लिखे गए पत्र आदि) प्रकार के विचार संबंधित लिखा जाता है. औपचारिक पत्र एक दूसरे से किसी बड़े उद्देश्य के लिए लिखा जाता है.

Leave Application in Hindi | छुट्टी के लिए प्राथना पत्र

अनौपचारिक पत्र (Anopcharik Patra)

अनौपचारिक पत्र ज्यादातर खुद के लिए मतलब एक दूसरे से बात करने के लिए एक दूसरे संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए या फिर किसी की हाल चाल पूछने के लिए लिखा जाता है. इस पत्र का मकसद सिर्फ एक दूसरे के बारे में जानकारी प्राप्त करना और एक दूसरे की कुशलता के बारे में जानना होता है.

Love Letter in Hindi | हिंदी लव लेटर | Hindi Love Letter

पत्र कैसे लिखते है ( How to write Letter in Hindi )

अब थोड़े पत्र कैसे लिखते हैं इसके बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त करते हैं.

  • अच्छा पत्र लेखन करने के लिए पहले आपको पता और दिनांक लिखना है
  • उसके बाद आपको थोड़े शब्दों में पत्र का विषय लिखना है
  • पत्र की समाप्ति स्वनिर्देश और हस्ताक्षर
  • पत्र लिखते समय आपको हमेशा अच्छे शैली की भाषा का उपयोग करना है
  • पत्र लिखते समय आपको अच्छे शब्दों का उपयोग किया जाना चाहिए और एक सुंदर पत्र लेखन किया जाना चाहिए जिससे जो भी व्यक्ति आपका पत्र पड़ेगा उसको आपके भावनाओं के बारे में उस पत्र को पढ़कर ही पता चल जाना चाहिए.
  • दोनों प्रकार के पत्रों को आप इसी तरह लिखेंगे

इसे जरुर पढ़े :

Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra, फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र

जाते जाते

तो दोस्तों यहां पर हम patra kya hai, patra kitne prakar ke hote hain हमारी इस पोस्ट को समाप्त करते हैं आशा करते हैं आपको हम पत्र कैसे लिखते हैं और पत्र के कितने प्रकार होते हैं के बारे में पूरी तरह जानकारी आप तक सरल हिंदी भाषा में पहुंचा पाए जिससे आपको पत्र क्या है के बारे में अधिक जानकारी मिली हो.

यदि आपको इस जानकारी Patra Kitne Prakar Ke Hote Hain संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में उपस्थित हो रहे हैं अथवा आपको इस जानकारी संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए तो हमें आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही प्रतिक्रिया देंगे और आप से जल्दी बात करेंगे.

Leave a Comment