Percentage Kaise Nikale in Calculator, परसेंटेज निकालना सीखो: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे पोस्ट में इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले के आप कैसे परसेंटेज निकाल सकते हैं केलकुलेटर की मदद से. अगर आप इसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पड़े जिससे कि आपको केलकुलेटर से कैसे निकालते है पता चल जाए.
दोस्तों अगर आप किसी कक्षा में पढ़ रहे तो अक्सर आपको परसेंटेज निकालना पड़ता है तो आपको परसेंटेज (प्रतिशत) कैसे निकलते बारे में जानकारी होनी जरूरी है. परसेंटेज का उपयोग ज्यादातर कॉलेज स्कूल या फिर बिजनेस में किया जाता है. जिसकी आपने देखा होगा किसी भी स्टोर में परसेंटेज के अनुसार डिस्काउंट दिया जाता है जैसे कि 20% डिस्काउंट, 30% डिस्काउंट इसके अनुसार डिस्काउंट दिया जाता है.
लेकिन बहुत सारे स्टूडेंट है जो छोटी कक्षा में पढ़ते हैं उन्हें परसेंटेज निकालने में दिक्कत आती है और उनको पता नहीं होता कि परसेंटेज कैसे निकालते हैं.
Percentage Kaise Nikale in Calculator
आसान भाषा में समझा दो परसेंटेज एक 100 ही भाग होता है जो कि 1 से 100 में से आता है. अगर आपके पास मोबाइल नहीं है तो आप आसानी से एक फॉर्मूला से परसेंटेज निकाल सकते हैं.
अन्यथा आपके मोबाइल के केलकुलेटर में या फिर केलकुलेटर का यूज करके परसेंटेज निकाल सकते हैं.
Percentage Ka Formula – (जिसका प्रतिशत निकालना है अंक ÷ कुल अंक × 100)
उदहारण: 400 ÷ 500 × 100 = 80 %
ऊपर शेयर किए गए फार्मूले का उपयोग करके आप परसेंटेज निकाल सकते हैं. अब हम जानते हैं कि आप इसका उपयोग आपके मोबाइल के कैलकुलेटर में करके परसेंटेज कैसे निकाल सकते हैं.
परसेंटेज निकालना सीखो मोबाइल कैलकुलेटर से
तो चलिए जानते हैं कि आप केलकुलेटर की मदद से कैसे आपके पसंद नहीं निकाल सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको परसेंटेज निकालना उदाहरण सहित बताने वाले हैं.
उदा: तो मान लेते हैं कि आप किसी कक्षा में पढ़ रहे हैं और उसके अनुसार आपको इस साल की आपके परसेंटेज निकालने हैं तो आप कैसे निकालने गए उसके बारे में जानते हैं.
आपको,
- प्राप्त अंक – 355
- कुल अंक – 500
तो अब आप इसके परसेंटेज कैसे निकालेगे सीखेगे.
Percentage Ka Formula – (जिसका प्रतिशत निकालना है अंक ÷ कुल अंक × 100)
उपर दिए गए formula के अनुसार,
= 355 / 500 * 100

तो यहाँ पर हमने सभी संख्याए formula में डाल दी है. आप आपके मार्क के अनुसार नंबर डाल सकते है. अब जानते है की इसकी परसेंटेज कितनी आने वाली है.

Final Answer: 71%
यहां पर हमने देखा कि आप कैसे परसेंटेज निकाल सकते हैं formula की मदद से केलकुलेटर में या फिर बिना केलकुलेटर से.
तो दोस्तों यहां पर हम हमारी पोस्ट को समाप्त करते हैं उम्मीद है आपको परसेंटेज कैसे निकाले कैलकुलेट के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी आपको ऊपर दी गई जानकारी संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जरूर देंगे.
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.
इसे जरुर पढ़े :