PHD कितने साल का कोर्स है? – Elegibility, Subject, Job

PHD कितने साल का कोर्स है – PHD Kitne Sal Ka Course Hai: PHD का fullform Doctor of Philosophy होता है. PHD course ये एक higher level degree course है. CSIR UGC NET, GC NET, GATE इस entrance exam को पास करने के बाद PHD course के लिये admission ले सकते है. phd course 3-6 साल का होता है. आप कोनसे subject में phd कर रहे है उस पर आपका time depend रहेगा. PHD के बाद Doctorate याने की सबसे बड़ी degree आपके हात में होगी.

PHD कितने साल का कोर्स है

इस पोस्ट में हमने PHD Course college fees, job profile, elegibility criteria, phd benefits, phd subjects के बारे में जानकारी दियी है. दौस्तो इस पोस्ट में हम आपको PHD course के बारे में जानकारी देने वाले है.

PHD कितने साल का कोर्स है – PHD Kitne Sal Ka Course Hai

Elegibility Criteria :

यहाँ पर हमने PHD में admission लेने के लिए क्या elegibility criteria होता है ये बताया है. admission लेने से पेहले आप इस criteria को पढ़ ले. PHD यानि के आपके पास सबसे higher डिग्री होगी. आप post graduation के बाद PHD में admission ले सकते है.

  • Post graduation में आपको 55% to 60 % marks होने चाहिये. percentage criteria हर college का अलग रहता है.
  • पेहले post Graduation complete कीजिये.
  • आप आपके master के subject में PHD कर सकते है.
  • reserved category students के लिये 5% छूट मिलती है.

PHD में कौन कौन से subject होते है :

यहाँ पर हमने आप PHD कोन कोनसे subject में कर सकते है के बारे में बताया है. आप इस list में से कोनसे भी subject में PHD कर सकते है. आपने जिस subject में आपकी master degree course complete किया है उस subject में आप PHD course कर सकते है. PHD course इस को करने से कोई एक subject में आप master हो जायेंगे.

  • PHD in Social work
  • PHD in Commercial Management
  • PHD in Chemistry
  • PHD in Business Administration
  • PHD in Finance & Economics
  • PHD in Physics
  • PHD in Engineering
  • PHD in Law
  • PHD in Psychology
  • PHD in Bioscience
  • PHD Mathematics

PHD कितने साल का course होता है ?

PHD course 3 – 6 year का होता है. वैसे तो ये course 3 साल में हो जाता है. लेकिन आप कोनसे सब्जेक्ट में research कर रहे हो उस पर depend रहता है. PHD एक doctorate कोर्स है. phd education में हर semester wise exam होती है. इस course को करने के लिये आप को 50,000 – 2,00,000 तक हर साल की fees होती है. course को करने के बाद आपको starting salary 3,50,000 – 10,00,000 तक मिलेगी और कही बार उससे भी ज्यादा.

PHD Course के फायदे :

  • PHD course को करने के बाद आपको doctorate degree मिलती है. जो की सबसे higher level degree होती है. इस degree को करने बाद आप expert बनते है उस क्षेत्र में.
  • PHD course को करने के बाद आप उस subject में analysis and research भी कर सकते है.
  • creator of information कहते है जो PHD degree करता है उसको. आप लोगोंको guide भी कर सकते career के बारे में
  • PHD के बाद आप professor बन सकते या फिर job भी कर सकते है. बोहोत ज्यादा job opportunity मिलेंगी.
  • PHD करने के बाद आपको job profile बोहोत बड़े मिलते है. उसके साथ salary भी ज्यादा मिलती है.

PHD course के बाद job profile कोनसे होते है ?

तो यहाँ पर हमने PHD कोनसे सब्जेक्ट में करने के बाद कोनसा Job Profile मिलता है के बारे में जानकारी दियी है. और उस क्षेत्र में job ढूंढ़ने में आपको आसानी होगी.

  • Molecular Biology – Medical Research & Development center
  • Law – government job consultant
  • Nutrition – Scientific Advisor
  • Chemistry – chemical research center & laboratory analyst
  • English Literature – College Professor
  • Biochemistry – Petant lawyer
  • Biology – Science writing
  • Languistic – Science communication & Public sector
  • Geology – Geological centers
  • Pharmacy – Medical research centres

FAQ

Q. PHD में कौन कौन से subject होते है :

Biochemistry, Chemistry, Accounting, Economics, Physics, Mathematics, Engineering, Organizational behavior, Finance, Biotechnology, Health care management ये subjects Ph.D. में होते है.

Q. PHD को हिंदी में क्या कहते है ?

PHD को हिंदी में डॉक्टरेट ऑफ़ फिलोसॉफी कहते है.

Q. PHD course के लिये होने वाली entrance exams कोनसी है ?

CSIR UGC NET, GC NET, GATE इस entrance exam को पास करने के बाद PHD course के लिये admission ले सकते है.

Q. PHD कितने साल का course होता है ?

PHD 3 साल का course होता है , लेकिन कही बार 3 – 6 साल भी लग जाते है, इस course को करना समय research & analysis पर depend है.

Q. PHD course की fees कितनी होती है ?

PHD course को करने के लिये आपको हर साल 50,000 – 2,00,000 lakh के बिच में fees होगी. वैसी तो college की fees आप कोनसे college में पढ़ रहे है उस पर निर्भर करती है. और ये course ३ साल का है.

Q. PHD करने के बाद कितनी मिलती है ?

PHD करने के बाद आपको as a fresher 3,50,000 – 10,00,000 तक salary मिल जाती है. आपका experience ज्यादा है तो आपको उससे भी ज्यादा salary मिलेगी.

तो यहां पर हमने PHD कितने साल का कोर्स है – PHD Kitne Sal Ka Course Hai in Hindi के बारे में संपूर्ण और विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास किया है. उम्मीद है आपको PHD कितने साल का course होता है के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी इसी तरह कैरियर संबंधी अधिकतम जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए क्योंकि हम ऐसे ही career रिलेटेड जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे.

अगर आपको ऊपर की गयी information उसके बारे में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जरूर रिप्लाई देंगे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.

इसे जरुर पढ़े :

Leave a Comment