[5 मिनट में ] Phone Pe Loan Kaise Le | फोन पे लोन कैसे मिलता है

Phone Pe Loan Kaise Le, फोन पे लोन कैसे मिलता है, Phone Pe se Loan Kaise liya jaye:

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे website पर आज हम आपको बताने वाले हैं Phone Pe Se Loan Kaise Liya Jata Hai और लोन कैसे ले Phone Pe से तो अगर आप फोन पे से लोन लेना चाहते हैं. तो इस पोस्ट को जरूर अंततः पड़े इस पोस्ट में हमने फोन पे से लोन लेने के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके साथ शेयर की है.

Phone Pe Loan Kaise Le

आज के दोनों में ऑनलाइन आपको बहुत सारे एप्लीकेशन दिखेंगे जहां पर आप लोन ले सकते हैं. लेकिन फोन पर एक ऐसा एप्लीकेशन है जो भारत में बहुत इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इस Phone Pe एप्लीकेशन से Loan लेना बहुत ही easy और Safe माना जाता है.

Phone pe loan kaise le | How to apply Phone pe loan

Phone Pe Se Loan: तो चले देखते हैं कि अब किस तरह फोन पे से लोन लिया जा सकता है और फोन पे से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है. तो अगर आपको फोन पर से लोन लेना है. तो सबसे पहले आपको फोन पर इस एप्लीकेशन को आपके मोबाइल में डाउनलोड करना है और उसके बाद आगे किस पद के लिए नीचे दे उस पेपर को फॉलो करें.

निचे क्लिक करे

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇




  • Step 1: Phone Pe se Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से फोन पर App को Install करना है और अब आपको फोन पर आपको Mobile में Install करने के बाद आपको उसका KYC कंप्लीट करना है. उसके बाद आप इस लोन का उपयोग Flipkart एंड Amazon खरीदते समय कर सकते है.
  • Step 2: Install Flipkart & Activate Flipkart Pay Later: उसके बाद आपको Flipkart Pe Later का उपयोग करना है और आपको पिक आर्ट ऐप को Google Play Store से एप को मोबाइल में Install करना है.
  • Step 3: अगर आपके मोबाइल में फ्लिपकार्ट पहले से इंस्टॉल है तो आपको उस Application को ओपन करने के बाद Flipkart Pe Later इस ऑप्शन को ओपन करना है. वहां पर आपको पहले से ही 5000 Instant Credit मिलता है सिर्फ एक क्लिक पर.
  • Step 4: यहां पर आपको जो इस्टंट क्रेडिट मिलता है वह आपको 35 दिनों के लिए Without interest मिलता है. जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं और 35 दिनों के अंदर भर सकते हैं.
  • Step 5: यहां पर आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करने हैं जिसे पैन कार्ड, आधार कार्ड सबमिट करना है और उसके बाद आपको ₹5000 का क्रेडिट मिलेगा. सिर्फ आपका सिविल स्कोर अच्छा रहना चाहिए.
  • Step 6: आपका सिविल इसकोर जितना अच्छा होगा उतना ही आपको लोन मिलेगा 2000 से लेकर 5000 तक आप को लोन मिल सकता है वह भी सिर्फ 5 मिनट में जिसका इस्तेमाल आप किसी भी शॉपिंग के लिए कर सकते हैं.

Flipkart Pay Later को Phone pe से Connect करना सीखे

अब आपको आपके Phone pe को आपके Flipkart Pe later से कनेक्ट करना है जिसकी मदद से आप उस पैसे को फोन पर की मदद से Bank Transfer कर सकते हैं.

सबसे पहले आपको फोन पर के My Money इस ऑप्शन पर जाना है और पेमेंट के सेक्शन में जाकर फ्लिपकार्ट पे लेटर जहां पर होगा वहां पर आपको क्लिक करके उसको कनेक्ट करना है.

एक बात को आप को ध्यान रखना है आपने जिस आईडी से फोन पर का अकाउंट बना रहे उसी आईडी से आपका फ्लिपकार्ट पर अकाउंट होना चाहिए.

Phone pe loan में Late फी Charges

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा किसी भी Loan को लेने के बाद अगर आप उस लोन को समय के अंदर नहीं चुकाते तो आपको Late Fee चार्जेस लग सकते हैं.

तो अगर आप किसी भी एप्लीकेशन से 500 से 1000 का लोन लेते हैं और आप उसको समय तक नहीं चुकाते तो आपको डेढ़ सौ से लेकर 200 तक चार्जेस लग सकता है.

अगर आपने किसी एप्लीकेशन से लोन लिया है तो अगर आप उसके जीरो इंटरेस्ट से पहले नहीं चुकाते तो आप उसके इंस्टॉलमेंट करके चुका सकते हैं जिससे आपको कम चार्जेस लगेंगे.

Conclusion

तो दोस्तों यहां पर हमने आपको Phone Pe Loan Kaise Le, फोन पे लोन कैसे मिलता है बताया है कि कैसे आप फोन पर एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं जिसकी मदद से आप शॉपिंग कर सकते हैं और किसी भी चीज को खरीद सकते हैं.

उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे कि उनको भी Loan लेने में आसानी हो.

इसे जरुर पढ़े –

1 thought on “[5 मिनट में ] Phone Pe Loan Kaise Le | फोन पे लोन कैसे मिलता है”

Leave a Comment