100+ ग्रेट थॉट्स इन हिंदी | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी | Thought of the day in Hindi

100+ Great Thoughts Hindi | ग्रेट थॉट्स इन हिंदी | Thoughts of the day in Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी

दोस्तों आज कल Great Thoughts Hindi पढ़ना पता होना अच्छी बात मानी जाती है, इसलिए हमने यह लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी आपके साथ शेयर किये है. जिससे आपको यह Great Thoughts Hindi कों पढ़कर अच्छा लगे और आपका सभी काम में मन लगे. आपको हर एक एक Thought of the day in Hindi जरुर पढना चाहिए.

हमारे भारत के सभी महापुरुषों ने कहा है की आपको हमेशा अच्छे विचार पर चलना चाहिए. अच्छे विचार आपके उन्नती के लिए अच्छे रहते है. हमने शेयर सभी Great Thoughts Hindi महापुरुषों ने बताया है. इसलिए आपको इन Great Thoughts Hindi जरुर अपने जीवन में लाना चाहिए.

तो अगर आप भी internet पर यैसे हि ग्रेट थॉट्स इन हिंदी के बारे में ढूढ़ रहे है तो इस सभी love thought in Hindi, गोल्डन कोट्स इन हिंदी, Thoughts in Hindi and English, गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी, sad thoughts in Hindi, nice thought in Hindi, Hindi great thoughts जरुर पढ़े.

100+ Great Thoughts Hindi

  • मेरे दिनों को वो सब नहीं पता था जो मुझे कई वर्षों ने सिखाया। समय वाकई बलवान है।
  • आत्मविश्वास हमेशा सही रहने के डर से नहीं, बल्कि कभी गलत न होने के डर से आता है।
  • अधिक सीधा-साधा होना भी अच्छा नहीं होता है, सीधे वृक्ष सबसे पहले काट लिये जाते हैं।
  • ऐ समुन्द्र ! तुझे गुमाँ है अपने कद पर मुझको देख | नन्हा सा परिंदा हूँ तेरे ऊपर से गुजर जाता हूँ ।
  • अक्लमंद काम करने से पहले सोचते हैं और मूर्ख काम करने के बाद।
  • चढ़ती थी उस मजार पर चादरें बेशुमार, और बाहर बैठा एक फ़क़ीर सर्दी से मर गया।
  • एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है, बल्कि वह उस तरह से जीता है और दिखाता है कैसे जीना है।
Thought of the day in Hindi

लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी

  • दुनिया में किसी भी व्यक्ति के पास सफल झूठ बोलने वाला होने के लिए स्मरण शक्ति नहीं है।
  • किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तों ! ये मुझे जीतने नहीं दे रही, और हार मैं मान नहीं रहा !
  • कुछ लोग जीने का सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं इसलिए खुश रहते हैं ! ऐसा नहीं है की उनके जीवन में कोई परेशानी नहीं है !
  • कुछ लोग जीने का सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं इसलिए खुश रहते हैं ! ऐसा नहीं है की उनके जीवन में कोई परेशानी नहीं है !
  • संबंधो को निभाने के लिए समय निकालियें वरना जब आपके पास समय होगा, तब तक शायद संबंध ही ना बचें !!
  • श्रद्धा का उन चीजों से लेना -देना है जो दिखाई नहीं देतीं और आशा का उनसे जो हमारे हाथ में नहीं हैं !!!
  • अजीब बात है कि दूसरे की मदद करने का समय किसी के पास नहीं है, पर दूसरे के काम में अड़ंगें डालने का समय सबके पास है ।
  • प्रसन्नता वो पुरस्कार है जो हमे हमारी समझ के अनुरूप सबसे सही जीवन जीने पे मिलता है .

Read Also: 91+ जिंदगी शायरी | Zindagi status in Hindi with images

गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी

  • हर एक कठिनाई जिससे आप मुंह मोड़ लेते हैं,एक भूत बन कर आपकी नीद में बाधा डालेगी.
  • उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है।
  • मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है… मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं…!!!
  • जैसे ही भय आपके करीब आये , उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.
  • अगर आपको देखना ही है तो दूसरों की विशेषतायें देखिये, अगर आपको कुछ छोड़ना ही है तो अपनी कमजोरियाँ छोड़िये ।
  • वास्तव में आशा सभी बुराइयों में सबसे बुरी है क्योंकि वो मानव के कष्ट को लम्बा खींचती है .
  • इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे !!
  • ख़ुशी की तरह दौलत भी कभी प्रत्यक्ष रूप से नहीं मिलती . यह किसी उपयोगी सेवा के फलस्वरूप मिलती है.

Read Also: Subh Vichar in Hindi | Aaj Ka Suvichar in Hindi Suvichar

Thoughts in Hindi and English

  • यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है।
  • एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो, बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो ।
  • पैसा बर्वाद करने से बस आपके पास पैसा नहीं होगा , लेकिन समय बर्वाद करके आप ज़िन्दगी का एक हिस्सा खो देते हैं.
  • जब आपके पास इसे सही से करने का समय नहीं है तो इसे ख़त्म करने का समय कब होगा?
  • जब हम उम्मीद सहित सारी चीजें खो देते हैं , तब ज़िन्दगी एक अपमान और मौत एक कर्तव्य बन जाती है.
  • वो जो अपना भविष्य आनंदमय बनाना चाहता है उसे अपना वर्तमान नहीं बर्वाद करना चाहिए.
  • यह बात मायने नहीं रखती की आप कितना धीमे चल रहे हैं, जब तक की आप रुकें नहीं.
  • समय, जिसके दांत सब कुछ चबा जाते हैं, वो सत्य के सामने शक्तिहीन है.
  • समय सीमा पर काम ख़तम कर लेना काफी नहीं है ,मैं समय सीमा से पहले काम ख़तम होने की अपेक्षा करता हूँ .
  • आशा एक ऐसी भावना है जो हमें तब होती है जब हामरे अन्दर जो भावना है वो स्थाई नहीं होती.
  • जीतो ऐसे , जैसे कि तुम्हे इसकी आदत हो, हारो ऐसे जैसे कि आनंद उठाने के लिए एक बदलाव किया हो.

Read Also: 100 Motivational Quotes In Hindi | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

Thought of the day in Hindi

अपना विश्वास और उम्मीद जिन्दा रखिये,
और आपके डर लुप्त हो जायेंगे।
अपने को परिस्थितियों का ग़ुलाम कभी न समझो ।
तुम स्वयं अपने भाग्य के विधाता हो ।
क्रोध के लिए कोई सजा नहीं है,
आपका क्रोध ही आपको सजा देगा।
अगर आपको देखना ही है तो दूसरों की विशेषतायें देखिये,
अगर आपको कुछ छोड़ना ही है तो अपनी कमजोरियाँ छोड़िये ।
यदि किसी भूल के कारण कल का दिन दुःख में बीता,
तो उसे भूल जाइये।
उसे याद करके आज का दिन व्यर्थ न गंवाईये।

Great Thoughts Hindi

जीवन में छोटे, बड़े सब को महत्त्व दो क्योंकि ….
जहाँ सुई का काम है, वहाँ तलवार काम नहीं करती ।
जीत निश्चित हो तो, कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित होने पर भी मैदान नहीं छोड़ते …!
अपने लक्ष्य को इतना महान बना दो
कि व्यर्थ के लिए समय ही न बचे।
कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नही,
और हारा वही जो लड़ा नहीं …..

nice thought in Hindi

तुमने धक्का दिया हमें डुबोने के लिए,
अंजाम ये रहा कि आज हम तैराक बन गए ।
अपने सपनों को कभी मत भूलो,
और उन्हें पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहो।
एक शक्तिशाली सोच और आत्मा केन्द्रित होकर
आप वो सभी पा सकते हैं जो आप पाना चाहते हैं !
जो सपने देखते है और उन्हें पूरा करने की कीमत
चुकाने को तैयार रहते हैं, वो वही लोग है जो सफल होते हैं।
खुद को खराब कहने की ताकत नहीं है,
इसलिए वो कहते हैं कि ज़माना खराब है !
यदि आप सच की राह पर चल रहे हैं,
तो याद रखिये की ईश्वर सदा आपके साथ है।

Great Thoughts Hindi

पता है मैं हमेशा खुश क्यों रहता हूँ ? क्योंकि, मैं खुद के सिवा किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता।
किसी का एहसान कभी मत भूलो,
और किसी पर किया एहसान कभी याद मत करो ।
वक्त का पता ही नहीं चलता अपनों के साथ !
मगर, अपनों का पता चल जाता है वक्त के साथ !
जीवन मिलना यह भाग्य पर निर्भर है,
किंतु मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में
ज़िंदा रहना यह अपने कर्मों पर निर्भर है
खाली जेब, भूखा पेट और झूठा प्रेम,
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।
इज़्ज़त हमेशा इज़्ज़दार लोग ही करते हैं
जिनके पास खुद इज़्ज़त नही,
वो किसी दूसरे को क्या इज़्ज़त देंगे।
अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश के साथ साथ,
 जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से खुश रहना सीखें !
ग्रेट थॉट्स इन हिंदी
ज्यादातर लोग ज्ञान और प्रतिभा की कमी से नहीं हारते,
बल्कि इसलिए हार जाते हैं क्यूंकि वे जीत से पहले ही मैदान छोड़ देते हैं !
कोई इतना अमीर नही, की अपना पुराना वक्त खरीद सके ।
…कोई इतना गरीब नही, की अपना आने वाला वक्त न बदल सके ।
अच्छे लोगों का हमारी जिंदगी में आना हमारी किस्मत होती है।
और उन्हें संभाल कर रखना हमारा हुनर।

तो दोस्तों यहां पर हम हमारी इस 100+ ग्रेट थॉट्स इन हिंदी | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी | Thought Of The Day In Hindi पोस्ट को समाप्त करते हैं. उम्मीद है आपको आज का सुविचार, आज का गुड थॉट मिल गया को ऊपर हमने आपको सभी अच्छे अच्छे Thoughts in Hindi and English, गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी, sad thoughts in Hindi, nice thought in Hindi, Hindi great thoughts share किये हैं जिससे कि आपको आज का दिन शुभ जाए इसी तरह और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करें.

6 thoughts on “100+ ग्रेट थॉट्स इन हिंदी | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी | Thought of the day in Hindi”

  1. आपके पेश किये गये सुविचार सकारात्मत सोच रखने की क्षमता देते है. शेयर करने के लिए आपका धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment