Post Graduation Kya Hota Hai – पोस्ट ग्रेजुएशन योग्यता, फीस, Subject

Post Graduation Kya Hota Hai – पोस्ट ग्रेजुएशन योग्यता, फीस, Subject: कुछ students को पढाई करना बोहोत पसंद होता है. और उनका सपना होता है, degree तक पढाई करनी है. तो वो students graduation के बाद post graduation course के लिए admission लेते है. post graduation डिग्री का महत्त्व बोहोत ज्यादा है, और इस कोर्स की fees उतनी ही ज्यादा होती है. बोहोत ज्यादा students post graduation सिखने के लिये विदेश जाते है. और degree प्राप्त करते है.

कुछ students को ग्रेजुएशन के बाद जल्दी job नहीं मिला तो पोस्ट ग्रेजुएशन करते है , और कुछ students अपने जॉब से खुश नहीं होते इस लिये करते है , और कुछ students तो जॉब के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिये भी admission लेते है. तो कोई सिखने का interest है इस लिये कर लेते है, और कुछ students interest हो कर भी कर नहीं पाते इस कोर्स को , क्युकी इस कोर्स की fees ज्यादा होती है.

Post Graduation Kya Hota Hai

लेकिन बहुत सारे स्टूडेंट को पता नहीं होता post graduate kya hota hai , या फिर course what is post graduation in hindi, post graduation कितने साल की पढाई होती है, कोनसे stream में post graduation कर सकते है, post graduation कोनसे भी field में कैसे किया जा सकता है. post graduation से जुडी सभी तरह की information निचे detail में दियी है.

आपको पोस्ट को आखरी तक पढ़के जान सकते है की post graduation kya hota hai.

Post Graduation Kya Hota Hai – पोस्ट ग्रेजुएशन योग्यता, फीस, Subject

Post Graduation Ka Matlab: Graduation के बाद कोनसे post graduation course होते है. और उन course के fullform. और कोनसा course कितने साल का होता है, ये सब बताया है. इस कोर्स में आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है , और higher degree प्राप्त कर सकते है.

post graduation एक higher degree कोर्स है. इस course को पूरा करने के बाद उस subjects में master बन जाते है. अगर आपके पास master degree है तो आपको job के लिये salary उतनी ही high होने वाली है. अगर आप job नहीं करना चाहते तो आप खुदका business, office और hospital भी खोल सकते है.

Post Graduation Course Year
M.Sc (Master of Science)2 yr
M.Com (Master of Commerce2 yr
MA (Master of Arts)2 yr
MBA (Master of Business Administration)2 yr
M.Tech (Master in Technology)2 yr
M.CA (Master Of Computer Application)2 yr
M. Lib sc (Master of Library and information science)1 – 2 yr
M.SW (Master of Social Work)2 yr
M.CS (Master of Computer Science)2 yr
M.ED (Master of Education)2 yr
MS (Master of Science)3 yr
MD (Doctor Of Medicine)3 yr

Post Graduation के बाद Jobs Sector :

  • Digital Marketing
  • IT MNC Sector
  • Banking Sector – इस sector में आपको government और private job मिलते है. banking sector में सबसे ज्यादा career opportunities है और salary package भी सबसे ज्यादा रहेगा.accounting, calculations, formula की ये skills यहाँ होनी चाहिए.
  • Sales & Marketing – इस sector में आज कल के students job करने लगे है. ये एक नया क्षेत्र है. इस क्षेत्र में job करने के लिए आपका communication skills बोहोत fluent होना चाहिए.
  • Private or corporate Sector
  • Hospitality – government और private job मिलते है. डॉक्टर बोहोत प्रकार के होते आपकी salary, profession post पर depend रहेगी.
  • Own Hospital : सबसे ज्यादा पैसा तो खुदके hospital से मिलता है. doctor की checking fees ज्यादा होती है. खुदका hospital होने से आप आपके time से आ जा सकते है में hospital.
  • CA – आप कॉमर्स में १२ th करने के बाद CA (Charted Accountancy) इस कोर्स को करते है. इस exam के लिए दुनिया भरके के बोहोत students बैठते है लेकिन कुछ ही students CA बनते है. account subject बोहोत strong चाहिए CA बनने के लिए.
  • Lawyer
  • Engineering – इस क्षेत्र में career opportunities बोहोत है. IT-Sector है. private और government job होते है. development, testing, analytics, hardawre,software,networking, database ये skills होने जरुरी है.

Post Graduation करने के फायदे :

  • post graduation के बाद high salary के ज्यादा जॉब्स मिलेंगे. salary package भी high होता है.
  • ज्यादा तक students बाहर देश में higher education complete करनेको जाते है. बाहर देश में जॉब करने की opportunities मिलती है.
  • अगर आपके पास post graduate की डिग्री है, तो आपके skills भी बढ़ जाते है. skills के साथ आपका confidence बढ़ जाता है.
  • post graduate की degree है यानि की आपका career successful ही होगा. Career in best way
  • ज्यादा तक students इस course को नहीं करते लेकिन आपकी अलग पहचान होगी इस course से. Post graduation degree , यानि की master डिग्री हात में होगी.

FAQ

Post Graduation क्या है ?
Post graduation एक degree course है. इस course को करने के बाद job opportunities बोहोत मिलेंगी. higher master level course है.

Post Graduation कितने साल का कोर्स है ?
ये कोर्स कितने साल का है ये ,आपने जो course choose किया है उस पर depend रहेगा. कुछ course २ साल के तो कुछ course ३ साल के है.

Post Graduation के बाद कोनसे sector में job मिलती है ?
Banking & Finance, IT MNC Sector, Sales & Marketing, Digital Marketing, Hospitality, Corporate job, Lawyer,Engineering, CA, Corporate job

इसे जरुर पढ़े –

Final Words

तो दोस्तों यहां पर हमने देखा कि पोस्ट ग्रेजुएशन का मतलब क्या होता है इसके साथ हमने आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आप किस सेक्टर में जॉब कर सकते हैं और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के क्या-क्या फायदे हैं के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है. तो अगर आपने भी पोस्ट ग्रेजुएशन करने की सोच रखी है तो आपको Post Graduation Kya Hota Hai – पोस्ट ग्रेजुएशन योग्यता, फीस, Subject के बारे में संपूर्ण जानकारी लेनी चाहिए

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना और अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी प्रश्न आते हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताना हम आपको जरुर मदद करेंगे.

Leave a Comment