Instagram Par Followers Kaise Badhaye Hindi ( 100% Proven Tips )

Instagram Par Followers Kaise Badhaye Hindi यही सवाल हर किसी के मन में आ रहा है जो Instagram पर पेज खोलना चाहता है और पैसे कमाना चाहता है. इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे आर्टिकल मिलेंगे की Instagram Par Followers Kaise Badhaye jaate hain पर उनमें सही-सही ट्रिक बताई नहीं जाती जिससे आप आपके अकाउंट के फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए. अगर यही सवाल आपके भी मन में आ रहा है. इस आर्टिकल में मैंने आपको ऐसे बेहतरीन Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2021 बताइए जिससे आप Real में Instagram के फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं.

Instagram पर followers बढ़ाने के लिए लोग आज क्या कुछ नही करते. बहुत सारे गलत Sites और Apps का इस्तेमाल करते हैं उससे followers तो नहीं बढ़ते लेकिन आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का हैक होने की संभावना बढ़ जाती है. क्योंकि वहां पर आपको आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड पूजा जाता है. जिससे आपका instagram Acc हैक हो सकता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको ऐसे बेहतरीन 10 ट्रिक बताइए हे जिस ट्रिक का इस्तेमाल करके आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट के अच्छे फॉलोअर्स बढ़ेंगे. इस आर्टिकल को पढ़कर आपको हम भरोसा देते हैं कि आपको Instagram Par Followers Kaise Badhaye Hindi का Solution मिल जाएगा. आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के अच्छे फॉलोअर्स बढ़ेंगे.

Definitely Use Pro Tips 2th, 5th, 7th, and 10th.

Instagram Par Followers Kaise Badhaye Hindi

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के बारे में आपने बहुत सारे आर्टिकल्स पढ़े होगी और बहुत सारी इंटरनेट पर सर्च की होगी. लेकिन उससे कुछ फर्क नहीं पड़ा अगर ऐसे ही आपके साथ हुआ है. तो उन सभी के लिए मैंने रियल में Instagram ट्रिक्स बताइए है. जिससे आपको आपके Solution का जवाब मिल जायेगा.

इसे जरुरु पढ़े :

Instagram Par Followers Kaise Badhaye Jaate Hain

Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2020 ( 10 Real Instagram followers trick in Hindi)
instagram followers trick in hindi 2020 real

1. Choose Trending Topics For Instagram Account

दोस्तों हमेशा Trending Topic पर ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाये क्योंकि लोग जिस ट्रॉपिको ज्यादा सर्च करते उस पर ही आपने अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया तो आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट के जल्दी फॉलोअर्स बढने में अच्छी मदद होगी. इसलिए हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर है अपना इंस्टाग्राम अकाउंट.

Trending Topics आपको कहां मिलेगी इसीलिए आप इंटरनेट, टीवी की और फेसबुक की मदद ले सकती है. वहां पर आपको बहुत सारे ट्रेंडिंग टॉपिक्स मिलेंगे.

2. Post Regular in Instagram Acc (Pro Tips)

हा दोस्तों अगर आप आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए कम दिनो में अच्छे followers बढाने तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर Regular पोस्ट डालनी होगी. क्योंकि अगर आप आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेली पोस्ट डालेंगे इससे लोगों की आपके अकाउंट के साथ Engangement बढ़ेगी जिससे लोगो आपके अकाउंट की नोटिफिकेशन हमेशा मिलती रहेंगी. जिससे आपके अकाउंट के followers बढने में मदद होगी.

Engagement का मतलब है जीतने ज्यादा पोस्ट डालेंगे आपकी पोस्ट लोगों को लिखेंगे. उससे आपके पोस्ट लोगों में Engagement बढ़ेगी जिससे आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे.

एक दिन में कितनी पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालें दोस्तों अगर आपको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के अच्छे फॉलोअर्स बड़ा नहीं है तो आपको दिन में कम से कम 5 -7 बीच पोस्ट डाल नी है.

3. Use HashTags

दोस्तों अगर आपको आपकी पोस्ट वायरल करनी है तो आप हमेशा आपकी पोस्ट में Hashtag का इस्तेमाल करें. क्योंकि Hashtag हमारी पोस्ट को वायरल करने में मदद करते हैं. और कभी भी Hashtag आपकी पोस्ट के रिलेटेड ही डालें और ज्यादा से ज्यादा Hashtag का आपकी पोस्ट में इस्तेमाल करें.

दोस्तों अगर आपकी पोस्ट में डाला हुआ एक भी Hashtag वायरल हुआ तो. आपकी पोस्ट पर लोगो की Engagement बढेगी जिससे आपको अच्छे फॉलोअर्स मिलेंगे.

4. Customize Instagram Acc

दोस्तों हमेशा अपने इंस्टाग्राम पेज को Customize करके रखें क्योंकि कस्टमाइज करने से आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट को एक प्रोफेशनल लुक मिलता है जिससे लोगों का आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रस्ट बढ़ता है. वह लोग आपको फॉलो करते हैं.

इंस्टाग्राम पेज को कस्टमाइज कैसे करे

  • हमेशा एक अच्छा Logo इस्तेमाल करें
  • हर पोस्ट पर Logo/page name का इस्तेमाल करें
  • एक अच्छी सी Bio लिखें
  • Bio में हमेशा आपके acc topicके अनुसार Hashtagलिखे

5. हमेशा instgram Story डालते रहे (Pro Tips)

इंस्टाग्राम परStory डालने पर आपके अकाउंट की Reach बढ़ेगी. इंस्टाग्राम का Algorithm यह कहता है कि इंस्टाग्राम की पोस्ट से ज्यादा इंस्टाग्राम स्टोरी ज्यादा वायरल होती है. इसलिए हमेशा एक दिन में कम से कम 5-7 स्टोरी डाले.

6. Instagram Bio में हमेशा Link डाले

Instagram Bio में Link डालने से आप यूजर को आपके पोस्ट के माध्यम से आपके इंस्टाग्राम पेज पर लोगो कों भेज सकते हैं. जिससे आपकी इंस्टाग्राम पेज प्रोफाइल VISIT बढ़ेंगे. जिससे लोग आपके Instagram Acc को फॉलो करने के Chances बढ़ते हैं.

7. Follow Peoples Randomly (Pro tips)

दोस्तों यह ट्रिक आपको कम समय में अच्छे बढ़ाने में हेल्प करेगी. क्योंकि अगर आप लोगों को फॉलो करते हो तो आपको फॉलो बैक करने के Chances बहुत बढ़ते हैं. लेकिन दोस्तों एक ही दिन में बहुत सारे लोगों को मत फॉलो कीजिए. क्योंकि इसकी वजह से आपका स्टाग्राम अकाउंट बंद हो सकता है.

दोस्तों एक दिन में आपको सिर्फ ज्यादा से ज्यादा 100 लोगो को ही फॉलो कीजिए. उससे ज्यादा मत कीजिए. दोस्तों अगर आपने 2000 लोगों को फॉलो किया तो उसमें 1000 लोग आपको फॉलो बैक करने के चांसेस बहुत बढ़ते हैं. जिससे आपका पेज जल्दी ग्रोथ/Grow होगा और अगर आप चाहे तो बाद में उन लोगों को अनफॉलो भी कर सकते हैं.

8. हमेशा inastagram कों Facebook से कनेक्ट करे

inastagram Acc कों Facebook से कनेक्ट करने से आपने इंस्टाग्राम पर डाली हुई हर पोस्ट Automatically फेसबुक पेज पर अपलोड होगी. जिससे आपके फेसबुक पेज पर भी अच्छे फॉलोअर्स बढ़ेंगे और आप उन फॉलोअर्स को इंस्टाग्राम पर रीडायरेक्ट/Ridirect कर सकते हो.

अगर अपने फेसबुक से कनेक्ट किया तो आपके फ्रेंड्स को आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के सजेशन मिलेगे जिससे आपके फॉलोअर्स बढ़ने में मदद होगी.

9. Promote Instagram Acc/Page

दोस्तों अगर आप आपकी इंस्टाग्राम पेज में थोड़ी इन्वेस्टमेंट/investment करते हो. आपके instagram followers जल्दी बढ़ेंगे. इसके लिए आपको सिर्फ उन instagram पेज से कांटेक्ट करना होगा. जिसके अच्छे फॉलोअर्स है और उनको आपकी प्रोफाइल को प्रमोट करने को कहना होगा.

10. Convert simple Instagram Acc to Professional Instagram Acc

दोस्तों आपने Horeos और बड़े-बड़े Players के Bio में Actor/Athelet लिखा अत्ता है अपने देखा होगा. अगर आप भी आपकी instgram Acc कों proffesional acc में convert करते हो. तो instagram कों पत्ता चलेगा की आपका instagram acc किस topic के बारे में है. जिससे आपके acc कों इन्स्त्रग्राम प्रमोट करेगा जिससे आपके followers बढ़ेगे.

दोस्तों अगर आपको नहीं पता की Instagram Acc कों Professional Instagram Acc में कैसे convertकरते है तो निचे कमेंट/comment करना. में आपके लिए उसके बारे में एक पोस्ट बना दुगा.

Related Tips:

  • Post हमेशा सुबह के 8 से 10 और 7से १० के बिच में करना. उस टाइम ज्यादा लोग ऑनलाइन रहते है .
  • Post में हमेशा Location इस्तमाल करना .
आज आपको क्या सीखने को मिला?

Instagram Par Followers Kaise Badhaye Hindi इसमें लेख में मैंने आपको Real Instagram followers trick in Hindiके बारे में आसान सरल हिंदी भाषा में बताइए है. मैं आशा करता हूं कि आप तक सही पूरी जानकारी पहुंचा पाया. और इस लेख को पढ़कर आपको पता लग गया होगा की Instagram Par Followers Kaise Badhaye Jaate hain.

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आपके दोस्तों के साथ शेयर करने हमारी मदद कीजिए क्योंकि आए दिन हम अच्छी जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करेंगे. इस साइड के माध्यम से हम हमारे पाठकों के साथ अच्छी और अधिकतम जानकारी चने का प्रयास करते हैं.

आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट(Comment) करके जरूर बताना. क्योंकि आपका एक कमेंट हमको आपके साथ ऐसी अच्छी जानकारी पहुंचाने में मोटिवेट(Motivate) करता हैं.

धन्यवाद….

1 thought on “Instagram Par Followers Kaise Badhaye Hindi ( 100% Proven Tips )”

Leave a Comment