रेफरल कोड क्या होता है? – Referral Code Kya Hota Hai Hindi Mein Bataye

रेफरल कोड क्या होता है? – Referral Code Kya Hota Hai Hindi Mein Bataye: दोस्तों आपने बहुत बार रेफरल कोड इस शब्द को सुना होगा इस शब्द को अपने किसी ऐप को डाउनलोड करते समय या फिर किसी के मुंह से इसलिए आजकल हर कोई Referral Code Kya Hota Hai के बारे में जानकारी internet पर सर्च करते है.

अगर आप भी Referral Code Kya Hota Hai Hindi में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आये हो क्यूकी इस पोस्ट में हम आपके साथ Referral Code Meaning in Hindi सबंधित सभी जानकारी आज आपके साथ शेयर करने वाले है. तो इस पोस्ट अंत तक जरुर पढ़े.

Referral Code Kya Hota Hai Hindi Mein Bataye
रेफरल कोड क्या होता है

दोस्तों अपने देखा होगा की कोई आपका दोस्त किसी भी App की link भेजता है और आपको उस app कों डाउनलोड करने के बाद उसका Referral Code उसमे डालने कों कहता है. या फिर अगर आप PlayStore से किसी भी App डाउनलोड करो उसमे आपको Referral Code का एक section जरुर दिखाई देगा. तो आज हम उसीके बारे में जानेगे की रेफरल कोड कैसे बनता है, Referral Code Kya Hota Hai Hindi.

Referral Code Kya Hota Hai Hindi Mein Bataye

तो जानते आखिर referral code क्या है और इसे कैसे यूज़ करे. तो आपको बता दू की referral code येसा code होता जिससे उस company कों पता चलता है की उनका app किसने और किसके referral code से डाउनलोड किया गया है और वह company जिसके referral code से उस आप कों डाउनलोड किया है उसे commission देती है.

Referral Code Meaning in Hindi

जैसे:

आसान भाषा में जाने तो आपको बता दू की market में एसे बोहत सारे app होते है जिसे आप आपके दोस्तों के साथ refer करते हो तो आपको उसका commission मिलता है.

मतलब अगर आप उस अप्प का लिंक आपके friend कों सेंड करते हो और वह friend आपके refer किये गए लिंक से उस आप कों डाउनलोड करता है. तो आपको उसका commission मिलता है.

Playstore पर आपको एसे बोहत अप्प मिलेगे जहा पर आपको उस आपको refer करने के और अगर कोई आपके Referral code से उस अप्प डाउनलोड करता है तो आपको commission मिलेगा.

Referral Code Se Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों अब जानते है Referral Code पैसे कैसे कमाए. हम आपको इस पोस्ट कर के दिखने वाले है. यहाँ पर हम आपको एक अप्प के बारे में बतायेगे और उसे डाउनलोड कैसे करना है और उस अप्प के Referral Code program से पैसे कैसे कमाने है बतायेगे.

यहाँ पर हम जिस अप्प के बारे में बताने वाले है उसका नाम Meesho है.

Referral Code Kya Hota Hai Hindi Mein Bataye
Referral Code Se Paise Kaise Kamaye

Download Meesho: Download

Meesho एक इकॉमर्स एप है जहां पर आप प्रोडक्ट को Resell कर सकते हैं मतलब आपकों इस ऐप को डाउनलोड करना है और इस ऐप से के प्रोडक्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है अगर आप शेयर किए हुए प्रोडक्ट को कोई आर्डर करता है तो आपको उस प्रोडक्ट का refer करने का कमीशन मिलता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं.

या फिर सिर्फ आप आपके दोस्तों के साथ इस ऐप को शेयर भी करते हो तब भी आपको अच्छा खासा Refer कमीशन मिलता है.

इसे पढ़े : Meesho App Se Online Paise Kaise Kamaye

तो यहाँ पर हमने Referral Code Kya Hota Hai Hindi Mein Bataye जाना अब हम Referral Code का उपयोग और के बारे में जानेगे.

Referral Code का उपयोग कहा किया जाता है

Referral Code का उपयोग ज्यादातर किसी app कों promote करने के लिए किया जाता है.

  • या फिर अपने Chain Marketing या फिर Network Marketing के बारे में सुना होगा वह पर इस Referral code system का ज्यादा उपयोग किया जाता है. जहा किसी भी company का product आपको आपके दोस्त और रिश्तेदारो कों refer करने कों कहा जाता है जिससे आपके referral का commission मिलता है.
  • इंटरनेट पर आजकल बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जहां पर अब किसी प्रोडक्ट को रेफर करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं. आपको सिर्फ उन प्रोडक्ट को आपके दोस्तों के साथ शेयर करना है अगर आप का कोई फ्रेंड आपने रेफर किए गए प्रोडक्ट को order करता है तो आपको उस प्रोडक्ट के refer का कमीशन मिलता है.
  • आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन रहते हैं जिन्हें आपको सिर्फ डाउनलोड करना होता है और उनको अपने दोस्तों के साथ रेफर करना होता है जिससे आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं

Referral Code एक ऐसा Code है जो बहुत जगह पर यूज किया जाता है बड़ी-बड़ी कंपनियां भीReferral Code का उपयोग करती है क्योंकि इससे उनका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचता है और लोग ही खुद इनके प्रोडक्ट को Referral करते हैं इसलिए आज के दिनो में Referral Code बहुत ही यूज किया जाता है.

आजकल Referral Code की मदत से आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.

इसे पढ़े : Zip Code Kya Hota Hai | Full Form of ZIP Code in Hindi

आज आपने क्या सिखा

जैसे की यहाँ पर हमने आपको बताया की रेफरल कोड क्या होता है, Referral Code Kya Hota Hai Hindi Mein Bataye है. अगर आपको इस पोस्ट value मिलती है तो इस पोस्ट कों जरुर शेयर करना और हमे कमेंट में जरुर बताना आपको यह जानकारी कैसी लगी.

refer and earn एक येसा system है जहा पर लोग लाखो कमाते है. आजका हर चीज में referral system है . इसलिए आपको Referral Code Kya Hota Hai, Referral Code Meaning in Hindi पता होना चाहिए. इसलिए हमने यह पोस्ट बनाई है.

इसे पढ़े :

Leave a Comment