सुरक्षा पर स्लोगन हिन्दी में – Best Safety Slogans in Hindi: आज की पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं रोड सेफ्टी, इंटरनेट पर सुरक्षा स्लोगन, जीवन पर सुरक्षा स्लोगन अगर आप इंटरनेट पर सुरक्षा पर स्लोगन हिंदी में सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए.
क्योंकि आपने अगर रोड से कहीं जाते हैं तो रोड पर अक्सर आपको रोड सेफ्टी सुरक्षा पर स्लोगन दिखाई देते हैं क्योंकि वह आपके सेफ्टी के लिए वहां पर लिखे जाते हैं. जिससे कि आप उसे पढ़कर आप की स्पीड को आप कम करें.

तो फिर चले इस पोस्ट में देखते हैं सुरक्षा पर स्लोगन इन हिंदी. इनमें से कौन सा सुरक्षा पर कुछ बेहतरीन स्लोगन आपको सबसे ज्यादा पसंद आया हमें कमेंट में जरूर बताना.
सुरक्षा पर स्लोगन हिन्दी में –
आप चलायें कोई भी वाहन,
सड़क नियमों का करे पालन.
सुरक्षित कार्य का प्रयास, सुरक्षित कार्य से जीवन का हो विकास!!
खुद की जिंदगी को अगर है बढ़ाना,
हमेशा सुरक्षा नियमों को अपनाना।
सुरक्षित कार्य का प्रयास, सुरक्षित कार्य से जीवन का हो विकास!!
सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करोगे,
तो ज़िंदगी भर पछताओगे।
सड़क सुरक्षा नियमों का करों सम्मान,
न होगी दुर्घटना न होंगे आप परेशान.
Best Safety Slogans in Hindi
जो नियमों से जोड़ेगा नाता, वही समझदार कहलायेगा!!
लापरवाही से वाहन ना चलायें,
अपना व अपने परिवार का जीवन बचायें
अपनी सुरक्षा से ना हो बगावत, दुर्घटना को मत दो दावत!!

जो सुरक्षा से नाता तोड़गा, वह मौत से नाता जोड़ेगा।
जो थामेगा सुरक्षा का हाथ, वही सुखी जीवन पाएगा।
हेलमेट है जीवन की बूटी, इसे हटाओगे तो हर कदम पर जोखिम पाओगे।
हर पल हर कदम सुरक्षा पर हो अपना ध्यान,
सुरक्षित काम से ही बचेगी सबकी जान।
जल्दबाजी तो है अपनी बलि,
दुर्घटना से है देर भली.
Road Safety Slogan in Hindi
सुरक्षा के लिए करो सरे जतन, सुरक्षित कार्य से विकसित हो जीवन!!
चलेगा कोई बहाना, सड़क सुरक्षा नियमों को हम सबको होगा अपनाना।

वाहन को तेज ना चलाओ,
मंजिल को आखरी मत बनाओ।
लाल बत्ती रुकने को कहती जो नहीं रुकता, उसका जीवन संकट में पड़ता।
Best on Safety Slogan in Hindi
नहीं होगी सुरक्षा जहां पर,
मौत लगाएगी गले वहां पर।
सुरक्षा का वरण करो, दुर्घटना का हरण करो!!
जल्दबाजी करोगे, तो जीवन की बाजी हार जाओगे!!
नियम अपनाओ, सुरक्षित भविष्य पाओ।
बदलाव लाओ सुरक्षा अपनाओ, सुरक्षित भविष्य पाओ।
बच्चे हो या बूढे सभी को सुरक्षा का महत्व बताना है, जीवन को खुशहाल बनाना है।
दुर्घटना से जीवित और आर्थिक हानि होती है इसे रोके,
हमेशा काम सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में करें।
दुर्घटना को कम करना जरूरी है,
तो सुरक्षा उपकरणोंका उपयोग जरूरी है।
Safety Slogans in Hindi
सुरक्षा से नेता जोड़ो, असुरक्षित कार्य से मुह मोड़ो!!
जल्दबाजी करोगे, तो जीवन की बाजी हार जाओगे।
सुरक्षा अफसरों को फॉलो करें, हर समय खुद को सुरक्षित महसूस करें।
कामपर नजर सुरक्षित जीवन सफर।

अपनी सुरक्षा से ना हो बगावत, दुर्घटना को मत दो दावत!!
जो लापरवाही करेगा, वह जन और धन दोनों गवाएगा।
सुरक्षा पर स्लोगन इन हिंदी
जो नियमों से जोड़ेगा नाता, वही समझदार कहलायेगा।
सुरक्षा की एक ही परिभाषा, समय से निकले, समय पर पहुंचे।
जीवन तभी है रोशन हमारा, जब है हमें सुरक्षा का सहारा!!
जो नियमों से जोड़ेगा नाता, वही समझदार कहलायेगा।
उम्मीद है आपको इन सुरक्षा पर स्लोगन हिन्दी में, Best Safety Slogans in Hindi सभी पसंद आई होगी. इन स्लोगन को आप आपके व्हाट्सएप पर आपके दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. और हमें कमेंट में जरूर बताना कि आपको ऊपर भी गए हो सभी सुरक्षा स्लोगन इन हिंदी मैसेज सबसे बढ़िया स्लोगन कौन सा लगा.
इसे जरुर पढ़े –