पिताजी के लिए स्टेटस – दोस्तों आज हम हमारे प्यारे पिता जी के लिए शायरी आपके साथ शेयर करने वाले ने तो अगर आप Shayari on Father in Hindi सर्च कर रहे थे तो इस पोस्ट में हमने आपके साथ अच्छे-अच्छे Papa Ke Liye Shayari शेयर किए हैं. जिसे आप आपके पिताजी के लिए डेडिकेट कर सकते हैं. हमारे जीवन में हमको सबसे ज्यादा प्यार कौन कर सकता है तो वह हमारे माता-पिता होते हैं पिताजी का हमारे जीवन में एक अलग ही महत्व होता है. तो इसी पिताजी के लिए हमने कुछ शायरियां आपके साथ शेयर किए हैं.

तो फिर चलिए देखते है अच्छे अच्छे papa status in hindi, पिताजी के लिए स्टेटस, papa par shayari, Father Status Hindi जो आपको जरुर पसंत आयेगे. इसमें से सबसे अच्छा status आपको कोनसा लगा हमे कमेंट में जरुर बताना.
Table of Contents
पिताजी के लिए स्टेटस –
मेरी पहचान आप हैं,
मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
अपनी दुनिया में आकर पता चला,
मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।
जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था,
वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।
papa par shayari –
पापा खुशियां हैं,
दुनिया हैं, संसार हैं,
बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।

मेरा अतीत हो आप
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप
मेरी हर इच्छा पूरी करने वाले
खुदा से बढकर हो पापा आप
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,
पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।
सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,
मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।
बड़े बेफिक्र बेपरवाह
बेखौफ होकर चलते है
बच्चे जब पिता की उगली
पकड़कर चलते है। ..
जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी।

Shayari on Father in Hindi –
एक स्तभ हो आप
एक विश्वास हो आप
आपसे है अस्तित्व मेरा
पिता ये नाम हो आप
एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,
बल्कि वह उस तरह से जीता है और
दिखाता है कैसे जीना है।
मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं, मेरे पिताजी।
पिता के लिए बेटी होती है परी,
घर के खुशियों की होती है कली।
क्यों मायके की चौखट लांघते, आपने छुड़ा ली अपनी उंगली,
मैं कल भी आपकी बेटी थी, आज भी और कल भी आपकी बेटी ही रहूंगी।
पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां,
तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है।
पिता की दौलत पर
घमड़ करने में क्या खुद्दारी
मजा तो तब है जब दौलत
अपनी हो और घमड़ पिता
करे
न हो तो रोती है जिदे
ख्वाहिशो का ठेर होते है
पिता है तो हमेशा
बच्चो का दिल शेर होता है

मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया है
जो मुझे अपने बच्चों का पिता होने से
अधिक ख़ुशी और इनाम दे सके
न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता,
बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता।
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और
दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा
Love you papa …
Happy fathers day
Papa Ke Liye Shayari –
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है
एक पिता अपने बच्चों के लिए
जो सबसे ज़रूरी चीज कर सकता है
वो है उनकी माँ से प्रेम !!!
पूरी दुनिया चाहे क्यों न मेरे ख़िलाफ़ हो
बस मेरे कंधे पर मेरे पापा का हाथ हो
पिता से कुछ ऐसा रिश्ता बनाये जाये
जिसे उम्र भर निभाया जाएं
उदास हो अगर पापा तो
हमसे भी न मुस्कुराये जाये
प्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते है
सच कहती हूँ विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते है
जो भूले से भी न भुला सके
वो हे मेरे पापा का प्यार
दिल में जिनके में हु
वो हे मेरे सारा संसार
शौंक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते है
बाजार में सब कुछ मिलता है बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता
Father Status Hindi –
दो चीजों का अंदाज आप
कभी नहीं लगा सकते
एक माँ का प्यार और
पिता की क्षमता
ख़ुशी का हर एक लम्हा
मेरे पास होता हे
जब मेरे पापा पास होता हे
बिना बताये वो
हर बात जान जाते है
मेरे पापा मेरी
हर बात मान जाते है
परिवार के चहरे पे
ये जो मुस्कान हसति है
पिता ही है जिसमे
सबकी जान बस्ती है
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तक़दीर वो है.
तो यहां पर हमने अच्छे-अच्छे पिताजी के लिए स्टेटस, Shayari on Father in Hindi आपके साथ शेयर किए हैं जो आपको जरूर पसंद आएगी इन चेहरे को आप आपके पापा के साथ जरूर शेयर कर सकते हैं जिससे उनको भी अच्छा लगेगा इन में से आपको कौन सी शायरी अच्छी लगी हमें कमेंट में जरूर बताना और इसी तरह और कोई पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए क्योंकि हम ऐसे ही अच्छी शायरी आपके लिए लाते रहेंगे.