सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय | Siddharth Shukla Biography In Hindi – (Wife, Age, Mother, Twitter, Engagement Instagram, Heart Attack Death, Reason, Marriage Date, Girlfriend, Net worth, Height, Bigg boss, Sidnaaz, caste, serial, award, Hairstyle, movie list)-
इस पोस्ट में हम आपको सिद्धार्थ शुक्ला के विकी, बायोग्राफी और जीवनी के बारे में जानकारी देंगे. सिद्धार्थ शुक्ला एक मॉडल ,अभिनेता और टेलीविजन स्टार है वह जॉब उन्होंने जब बिग बॉस 13 जीता तब उनको बहुत सारी फैन फॉलोइंग मिली. आज वह एक्टिव इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर है उनकी बहुत ही फैन फॉलोइंग है. हालांकि आज 2 सितंबर 2021 को चौका देने वाली बात सामने आई है कि सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है. उनके जीवन संबंधित सभी जानकारी पढ़ने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र, मुंबई में हुआ. उनके पिता का नाम अशोक शुक्ला है और उनकी माता का नाम रीता शुक्ला. उनको दो सगी बहनें ही थी. सिद्धार्थ शुक्ला उन्होंने मुंबई से इंटीरियर डिजाइनिंग की डिग्री (Education) हासिल की है. वह मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के रहने वाले हैं फ़िलहाल वह उनके परिवार के साथ हुआ मुंबई में रहते थे.
Table of Contents
सिद्धार्थ शुक्ला जन्म, आयु एवं परिचय (Birth, Age and Death)
नाम [Name] | सिद्धार्थ शुक्ला |
उपनाम [Nick Name] | सिड |
जन्म दिवस [Birth Day] | 12 दिसंबर 1980 |
आयु [Age] | 39 |
जन्म स्थान [Birth Place] | मुंबई महाराष्ट्र |
मृत्यु [Death] | 2 सितंबर, 2021 |
मृत्यु स्थान [Death Place] | मुंबई |
मृत्यु का कारण [Death Reason] | हार्ट अटैक |
स्कूल [School] | सेवियर हाई स्कूल फोर्ट |
पढ़ाई [Study] | इंटीरियर डिजाइनिंग |
पैशा [Occupation] | अभिनेता |
शोक [Hobby] | वेटलिफ्टिंग |
राष्ट्रियता [Nationality] | भारतीय |
धर्म [Religious] | हिन्दू |
जाति [Caste] | ब्राह्मण |
सैलरी [Salary] | 60 हजार प्रति एपिसोड |
वैवाहिक जीवन | नहीं |
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) | रश्मि देसाई आरती सिंह स्मिता बासल आकांक्षा पूरी द्रश्ठी धामी |
सिद्धार्थ शुक्ला पढाई – Siddarth Shukla Education
सिद्धार्थ शुक्ला की स्कूल की पढ़ाई सेवियर हाई स्कूल में हुई थी उन्होंने उसके बाद इंटीरियर डिजाइन का कोर्स पूरा किया. उनको एक इंटीरियर डिजाइनर बनना था. लेकिन उनको उसके साथ एक्टिंग भी पसंद थी इसलिए उन्होंने एक्टिंग को ही अपना कैरियर फील्ड चुना.
सिद्धार्थ शुक्ला एक्टिंग करियर –
सिद्धार्थ शुक्ला मॉडलिंग और टेलीविजन स्टार के रूप में जाना जाता था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी ऐड से की, उन्होंने सबसे पहली सीरियल 2008 में बाबुल का आंगन छूटे ना से की और आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
उनके एक्टिंग करियर में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उन्होंने बालिका वधू इस सीरियल में शिवराज शेखर का किरदार निभाया उसी फेल के बाद उनको बहुत ही ज्यादा प्रसिद्धि मिली और वह टेलीविजन स्टार बन गए. बात करें बॉलीवुड डेब्यू की तो उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म बॉलीवुड की हम्टी शर्मा की दुल्हनिया इस फिल्म में अंकित बेदी का किरदार निभाया है.
Siddharth Shukla Big Boss 13 –
जब उन्होंने 2019 को बिग बॉस थर्टीन इस शो को जीता तो उनको बहुत ही अच्छी फैन फॉलोइंग मिली और इसकी वजह से बिग बॉस इस शो की टीआरपी भी बहुत ही बड़ी और वही बिग बॉस 13 के विजेता रहे.
सिद्धार्थ शुक्ला की शादी एवं पत्नी – Engagement, Marriage Date and Wife Name
सिद्धार्थ शुक्ला ने अभी तक शादी नहीं की और सिंगल ही है लेकिन अभी तक उनको कहीं मॉडल और एक्टर के साथ अफेयर के मामले सामने आए हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला निधन – Siddharth Shukla Death
जिसकी आपको पता होगा सिद्धार्थ शुक्ला एक बहुत ही बड़े एक्टर थे उनकी आयु सिर्फ 40 साल ही थी लेकिन 2 सितंबर सुबह 9:30 बजे उनको हार्ट अटैक आया उसके बाद उनको तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में एडमिट किया गया लेकिन उससे पहले ही उनकी डेथ निधन हो चुका था. जिसकी आपको बता देते हैं कि उनकी तबीयत कुछ दिनों से खराब थी इसलिए वह डॉक्टर से कांटेक्ट में भी थे लेकिन आज सुबह उनको हार्ट अटैक आया
बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह सेल्फ मेड एक्टर थे उन्होंने अपने जीवन में बहुत ही कठिनाइयों का सामना किया और आज वह इस मुकाम तक पहुंचे थे लेकिन भगवान के मन में कुछ अलग ही था इसलिए उनकी 40 साल की उम्र में ही निधन हो गया.
FAQs –
- सिद्धार्थ शुक्ला की पत्नी कौन है ? – Siddharth Shukla Wife
Ans : शादी नहीं हुई.
- सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रेंड कौन है ? – Siddharth Shukla Girlfriend Name
Ans : शहनाज गिल
- सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र कितनी है ? – Siddharth Shukla Age
Ans : 40 वर्ष
- सिद्धार्थ शुक्ला कौन है ? – Siddharth Shukla Kaun Hai
Ans : भारतीय टेलीविज़न एवं बॉलीवुड के एक्टर, अभिनेता रह चुके हैं और वह एक मॉडल भी है
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare