2022 में Successful Blogger Kaise Bane ( 17 Pro Blogging Tips )

Successful Blogger Kaise Bane: क्या दोस्तों आप भी ब्लॉगर है और आप भी एक Successful Blogger बनना चाहते हो. दोस्तों इस पोस्ट में हमने 17 Blogging Tips बताइए है जिससे आपकों Blogging करते समय ध्यान में रखना जरूरी है.

अगर आपने ब्लॉगिंग शुरू की है या फिर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हो. तो दोस्तों आपको ऐसे Blogging Tips In Hindi मालूम होनी चाहिए जो आजकल हर कोई successful blogger use करता है.

बात करते Successful Blogger Kaise Bane? तो आपको बता दू आज के दिनों में Blogging शुरू करना आसान है लेकिन आज के दिनों में एक Successful Blogger बनाना बहुत ही मुश्किल है. क्योंकि दोस्तों ब्लॉगिंग के फील्ड में जो नए बंदे आते हैं उन्हें ज्यादा ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी नहीं होती इसलिए वह ब्लॉगिंग successful नहीं बनते. Blogging कोई एसी फील्ड नहीं जहा पर आप रातो रात पैसे कमाना शुरू करे इसके लिए आपको Blogging में आपको Hard Work, Dedication, smart work करना बहुत जरूरी है. इसके बिना आप कभी भी ब्लॉगिंग में Successful नही होगे.

तो चलिए जानते है Successful Blogger Kaise Bane…..

Successful Blogger Kaise Bane in Hindi

यहां पर हम कुछ ऐसे Blogging Tips In Hindi के बारे में जाने के इससे आपको Blogging करते समय ध्यान में रखना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप Successful Blogger नहीं बन सकते तो आइए जानते हैं कुछ Successful Blogger Kaise Bane और Blogging Tips In Hindi.

Blog के लिए सही Topic चुने

अगर आपको Successful Blogger बनना है तो आपको ब्लॉगिंग के लिए सही टॉपिक चुनना होगा, क्योंकि अगर आप आपके पसंदीदा टॉपिक के रिगार्डिंग आपका Blogging का टॉपिक नहीं होगा तो आप उस blog पर सही से काम नहीं कर पाओगे या फिर आपको उस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी तो आप आपके blog पर ज्यादा Content पब्लिक नहीं कर पाओगे इससे आपकी Demotivate हो जाओगी.

इसलिए आप जब भी blogging का टॉपिक चुने तब आपके इंटरेस्ट के अनुसार ही ब्लॉगिंग का topic चुने, जिससे आप उस topic पर ज्यादा काम कर पाओ और आपके पास उस topic के बारे में ज्यादा जानकारी हो.

इसे पढ़े : Free Blog Website Kaise Banaye in Hindi

Beginner हमेशा Micro Niche website बनाये

अगर आप लोगों कों पता नहीं है तो आपको बता दू की जब भी आप किसी वेबसाइट शुरू करने जा रहे हो तब तक हमेशा Micro Niche वेबसाइट ही बनाए क्योंकि दोस्तों आपको अगर पता नहीं तो आपको बता दूं कि Multi-Niche से जल्दी Micro Niche की वेबसाइट जल्दी रैंक होती है.

इसलिए हमेशा अपने blogging journey की शुरुवात हमेशा micro niche साइट्स से हि करे. जिससे आप Blogging field में जल्दी से जल्दी पैसे कमाना शुरू कर सको और आप एक successful blogger बन सको.

अगर आपको micro niche website क्या होती है मालूम नहीं है तो आप YouTube पर video देख सकते जो. वह आपको micro niche साईट के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी.

अच्छी Hosting में invest करे

दोस्तों अगर आपको blogging में सही में successful बनना है तो आपको एक अच्छी होस्टिंग में इन्वेस्ट करना बहुत ही जरूरी है. क्यूकी successful blogger banane के लिए आपकी hosting अच्छी होना बोहत जरुरी है. इसलिए किसी भी सस्ती hosting के चक्कर में न पड़े.

आजकल आपको बोहत सारी hosting मिलेगी जो आपके budget में भी होगी और आपकी वेबसाइट भी अच्छी तरह से work करेगी. hosting आपके बेहतर user experience के लिए बोहत जरुरी है. अगर आपको नहीं मालूम की best Hosting कोनसी है तो आप हमे कमेंट में पुछ सकते है हम आपको Top 5 best hosting के बारे में बता देगे.

Site पर अच्छा Theme use करे

दोस्तों जैसे ही successful blogger बनने के लिए की अच्छी होस्टिंग जरूरी है वैसे ही आपके साईट पर अच्छी theme होना भी बहुत जरूरी है. जिससे आपकी साईट professional दिखे, fast Load हो, Light weight हो.

आपको एसे बोहत सारी free theme मिलेगी जो free भी है और Lightweight भी, जिससे आपकी साईट जल्दी load होगी और आप भी जल्दी एक Successful Blogger बन सको.

Top 5 Free WordPress Theme

  1. GeneratePress
  2. Astra
  3. OceanWp
  4. ColorMag
  5. Hestia

अगर आप Blogger अपना blog बनाया है और आपको पता नहीं की कोनसा Template आपके वेबसाइट के लिए best है तो आप हमारी इस पोस्ट कों पढ़ सकते हो जहा पर हमने best blogger seo friendly templates के बारे में बताया है. यह सभी templates premium है लेकिन आप इसे free में डाउनलोड कर सकते हो.

इस पढ़े : Best 7 Responsive SEO friendly Blogger Template

पोस्ट बनाने से पहले Keyword Research करे

दोस्तों आजकल आपने सुना होगा हर कोई बड़ा blogger यही कहता है कि अगर आपको आपके blog पर traffic लाना है तो आपको पोस्ट बनाने से पहले कीवर्ड रिसर्च करना बहुत ही जरूरी है. जिससे आपको keyword के Traffic, Difficulty और Compitition के बारे मालूम हो.

अगर आपको keyword research करना नहीं आता तो आप free Keyword research tools का इस्तेमाल कर सकते हो. आप free keyword research tool का इस्तेमाल करके अच्छी keyword research कर सकते हो.

Free Keyword Research Tools:

  1. google keyword planner
  2. Google Trends
  3. Keyword Surfer – (Extension)
  4. Semrush – (10 result per day)
  5. The Hoth Keyword Research
  6. Keyword Everywhere

इसे पढ़े : Apni Website ko google me rank kaise kare

Long Tail Keyword कों target करे

दोस्तों blogging field में successful बनने का सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीका है हमेशा Long Tail Keyword कों target करो. क्योंकि Short Tail Keyword के मुकाबले Long Tail Keyword पर compititon बहुत ही कम होता है. ( Eg. Successful Blogger Kaise Bane)

तो अगर आप ब्लॉगिंग में नये है और आप भी Successful Blogger Kaise Bane चाहते हो तो आपको हमेशा Long Tail Keyword पर हि अपनी पोस्ट बनानी है. आप किसी भी बड़े blogger कों देखो वह हमेशा आपको Long Tail Keyword कों target करने के लिए कहेगे.

Create Quality Article

दोस्तों आपको बता दू content is king इसलिए दोस्तों आपको जब भी आप आपकी पोस्ट बनाएंगे तब हमेशा यूनिक आर्टिकल लिखें जिससे कि आपका कंटेंट सभी से यूनिक लगे क्योंकि दोस्तों गूगल हमेशा यूनिक कंटेंट को हि rank करवाता है.

गूगल आज के दिनों में स्मार्ट हो गया है. इसलिए अगर आप किसी का कंटेंट कॉपी करके आपके वेबसाइट पर डालते हो तो आपका blog/website कभी भी rank नहीं होगा. google copy content जल्दी पहचान लेता है. इसलिए दोस्तों आपको हमेशा unique and Quality content ही लिखना है.

Article की length हमेशा ज्यादा रखे

आर्टिकल लिखते समय बहुत सारे ब्लॉगर यही गलती करते हैं कि वह बहुत ही छोटा आर्टिकल लिखते हैं और हमेशा यही बात करते हैं कि हमारे वेबसाइट रैंक नहीं होती तो दोस्तों अगर आप भी इसी लोगों में से हैं तो आपको तू कि आपको हमेशा आपके आर्टिकल की Length जितनी ज्यादा रख सकते हो उतनी ज्यादा रखनी चाहिए.

क्योंकि दोस्तों गूगल आजभी ज्यादा जानकारी होने वाले पोस्ट कों रैंक करवाता है. google के मुताबिक अगर आपका blog नया है तो दोस्तों आपको हमेशा आपके पोस्ट की length 800-900 बिच में रखनी है अगर इससे ज्यादा है तो बोहत हि बढ़िया है. लेकिन minumun आपको 800 रखनी चाहिए. इससे google आपके पोस्ट कों जल्दी रैंक करवाता है.

इसे पढ़े : New Blog कों google में index कैसे करे(5 easy steps)

आर्टिकल में 1-3 Images का उपयोग करे

दोस्तों आर्टिकल के साथ-साथ आपके पोस्ट में Images का होना भी बहुत ही जरूरी है क्योंकि दोस्तों अगर आपको नहीं पता तो आपको बता दूं कि गूगल में आपके पोस्ट से जल्दी आपकी पोस्ट की इमेजेस रैंक होती हैं. इसलिए दोस्तों अगर आप पोस्ट में इमेजेस यूज़ करते हो.

तो आपकी इमेजेज google में रैंक होती है तो उस इमेजेस से आपके पोस्ट पर ट्रैफिक आता है जिससे आपके पोस्ट भी जल्दी रैंक होती है. इसलिए जब भी आप पोस्ट बनाये तो पोस्ट में हमेशा इमेजेज कों यूज़ करे.

Seo सीखे

SEO एक ऐसा फैक्टर है जो आपको blogging field में जल्दी से जल्दी successful बनने के लिए हेल्प करता है इसलिए दोस्तों अगर आप भी seo कैसे करते हैं जल्दी सीख जाते हैं तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा है. आपके पोस्ट का On Page Seo और Off Page Seo जितना अच्छा होगा आपकी पोस्ट उतनी हि जल्दी google में रैंक करेगे की इसलिए आपको seo के बारे में मालूम होना जरुरी है.

अगर आपको seo के बारे कुछ नहीं मालूम और आप seo के बारे में सिखना चाहते हो तो आप हमारी इस पोस्ट कों पढ़े सकते हो. यहा पर हमने seo के बारे में पूरी जानकारी दे रखी है.

इसे पढ़े : Seo kya Hota hai [Pro Tips] | Off-page और On-page Seo kya hai

पोस्ट में Keyword Placement अच्छी तरह करे

दोस्तों जितने आपके पोस्ट के लिए Seo करना जरूरी है उतने ही आपके पोस्ट में keyword placement जरुरी है. इसलिए आपको आपके focus keyword कों पोस्ट में अच्छी तरह से place बहुत ही जरूरी है.

Keyword Placement अच्छी तरह से करने से आपको पोस्ट की ranking increase होती है और google कों मालूम हो जाता है की यह पोस्ट किस keyword कों target करने के लिए बनाई गई है. तो Keyword Placement जानने के लिए आप इस पोस्ट कों जरुर पढ़े.

इसे पढ़े : Blog Post Me Keyword Placement Kaise Kare

Post की internal Linking अच्छी तरह करे

internal Linking एक एसी trick है जो आपको हमेशा आपके पोस्ट में करनी चाहिए क्यूकी google के नजरिये से internal Linking आपके blog में होना जरुरी है. internal Linking आपके दुसरे पोस्ट के ranking कों भी boost करती है. Internal Linking आपके seo के नजरिये से बोहत महत्वपूर्ण है.

मान लीजिये अगर आपकी कोई पोस्ट (eg. Successful Blogger Kaise Bane) रैंक हो गई है और उस पोस्ट पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप उस ट्रैफिक कों आप internal Linking की मदत से आपके दुसरे पोस्ट पर भेज सकते हो जिससे आपकी वह पोस्ट भी रैंक हो जाये.

Post के लिए Quality Backlinks बनाये

Backlinks की मदद से आप आपके किसी भी पोस्ट को गूगल में जल्दी रैंक करवा सकते. आजकल backlinks की मदत बोहत सारे लोग अपने नई पोस्ट कों जल्दी रैंक करवाते है.

Backlinks से आपके साईट Authority बढती है और आपकी साईट पर google का trust बढता है जिससे गूगल आपके साईट कों जल्दी रैंक करवाता है. अगर आपको आपके साईट कों या पोस्ट कों जल्दी रैंक करवाना है तो आपको Quality Article के साथ साथ Quality Backlinks बनवाना भी बोहत जरुरी है.

Site पर post publish करते रहिये

दोस्तों आपको आपके साइट पर हमेशा पोस्ट डालते रहना चाहिए क्योंकि कही ऐसा नहीं हो कि आपने इस महीने एक पोस्ट डाली है फिर अगले ही महीने पोस्ट डाल रहे हैं तो ऐसा नहीं होना चाहिए आपको आपके साइड पर रेगुलर पोस्ट डालते रहना चाहिए इससे आप गूगल को एक notification है कि इस साइट पर daily content पोस्ट होता है इससे google आपके साइड कों rank करवाता है.

इसे जरुर पढ़े : 17 Advanced SEO Tips For Beginner in Hindi

Post कों हमेशा Google Webmastar me Index करे

Post कों Social Media पर share करे

इसी के साथ आपको आपके new post को सोशल मीडिया पर भी शेयर करना है इससे आपके पोस्ट पर जल्दी ट्रैफिक आना शुरू होता है जिससे आपके पोस्ट की ranking बढ़ती है और आपके पोस्ट google में जल्दी रैंक होती है.

Comments का reply दे

आपको हमेशा आपके साईट पर आए हुए कमेंट का रिप्लाई देना है इससे आपके blog की engagement बढ़ जाती है इससे आपके blog पर यूजर का trust बनता है और इससे गूगल में आपके साइड की DA/PA increase होने में मदद होती है.

Final Words

तो यहां पर हम हमारी इस Successful Blogger Kaise Bane पोस्ट को समाप्त करते है. आशा करते आपको Successful Blogger Kaise Bane Blogging Tips in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई हो. यहां पर हमने Successful Blogger Kaise Bane उन सभी टिप्स के बारे में आपको बताया है जिससे आप successful ब्लॉगर बन सकते हैं.

अगर आपको ऊपर भी गए जानकारी संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के पूछ सकते हैं हम आपको जरूर रिप्लाई देंगे.

Now Its Your Turn…

2 thoughts on “2022 में Successful Blogger Kaise Bane ( 17 Pro Blogging Tips )”

  1. आपने जो जानकारी दी है वो मेरे लिए और मेरी तरह जो new blogger है,बहुत ही उपयोगी है।

    Reply

Leave a Comment