251+ बेस्ट अनमोल वचन | Anmol Vachan in Hindi, Satya Vachan

बेस्ट अनमोल वचन | Anmol Vachan Quote, Images in Hindi: आज के जीवन में हर कोई किसी ना किसी वचन में बधा है. जीवन में वचनों का बोहत हि महत्त्व है. आज के जीवन में हर कोई खुद को बेहतरीन बनाने की कोशिश करता है. लेकिन दोस्तों अगर आपको अच्छा इंसान बेहतरीन बनना है तो आपके विचार भी बेहतरीन होने चाहिए क्योंकि बेहतरीन इंसान बनने से पहले आपके विचार बेहतरीन होने जरुरी हैं. तो इसी विचार को ध्यान में रखते हुए हमने यह satya vachan की पोस्ट बनाई है जहां पर हमने अच्छे अच्छे अनमोल वचन आपके साथ शेयर किए जिससे आपके विचार सुधारने में सहायता हो. इस पोस्ट में हमने आपके साथ Anmol Vachan in Hindi, Anmol Vachan Image, www Anmol Vachan com, Anmol Vachan Download, satya vachan शेयर किए हैं

अगर आप भी इंटरनेट पर अनमोल वचन के बारे में सर्च कर रहे हो और आपको भी satya vachan, अनमोल वचन पढ़ना अच्छा लगता है तो आप सही जगह पर आए हो क्योंकि इस पोस्ट में हमने बहुत ही बढ़िया बढ़िया सत्य वचन, अनमोल वचन इन हिंदी के बारे में आपके साथ शेयर किया है. अगर आप यह सत्य वचन हर रोज पढ़ते हो तो आपको एक अच्छा इंसान बनने के लिए कोई भी रोक नहीं सकता.

Anmol Vachan in Hindi
satya vachan

बेस्ट अनमोल वचन

  • ज्ञान किसी भी दौलत या समृद्धि को बढ़ा सकता है।
  • कृतज्ञता से बड़ा कोई कर्तव्य नहीं है
  • यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है।
  • सामने वाला गुस्से में है तो आप चुप रहिए ! वह थोड़ी देर बाद खुद चुप हो जाएगा !!
  • अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।
  • लोगों के साथ सलूक करते वक्त याद रखिये कि आप तर्कशील प्राणियों के साथ नहीं, बल्कि भावनात्मक प्राणियों के साथ काम कर रहे हैं ।
  • एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो, बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो ।
  • उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है।
  • अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको, अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
  • मेरे लिए आस्था का मतलब है – चिंता न करना।
  • अधिक सीधा-साधा होना भी अच्छा नहीं होता है, सीधे वृक्ष सबसे पहले काट लिये जाते हैं।
  • यकीन और उम्मीद चीज़ों को आसान नहीं बल्कि संभव बनाते हैं।
  • मूर्खों से तारीफ़ सुनने से बुद्धिमान की डांट सुनना ज्यादा बेहतर है।
  • अपने प्रति सच्चे रहो और फिर दुनिया में किसी चीज की परवाह न करो।

Anmol Vachan Quote

  • इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे ।
  • ना तो इतने कड़वे बनो की कोई थूक दे, और ना ही इतने मीठे बनो की कोई निगल जाये।
  • ना तो इतने कड़वे बनो की कोई थूक दे, और ना ही इतने मीठे बनो की कोई निगल जाये।
  • ये राहें ले ही जायेंगी मंजिल तक हौसला रख । कभी सुना है कि अँधेरे ने सवेरा होने न दिया !!
  • मौन एक साधना है, और सोच समझ कर बोलना एक कला है …
  • विश्वास और कुछ नहीं बल्कि आपके अंदर का ज्ञान है !
  • आपके भीतर के साहसिक कारण “जिन्हे दूसरे लोग नहीं देख पाते” ही आपको विश्वास देते हैं
  • अक्ल के पास अंतहीन रास्ते होते हैं। बस अक्ल लड़ाइये 🙂
  • माँ, भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं, पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता है।
  • बुराइयाँ जीवन में आयें उससे पहले उन्हें मिट्टी में मिला दो। अन्यथा वे तुम्हें मिट्टी में मिला देंगी।
  • मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान ! तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया !
  • अपना विश्वास और उम्मीद जिन्दा रखिये, और आपके डर लुप्त हो जायेंगे।
  • अपने को परिस्थितियों का ग़ुलाम कभी न समझो । तुम स्वयं अपने भाग्य के विधाता हो ।
  • आज का काम कल पर मत टालिए, वरना पछतायेंगे।
  • निराश हुए बिना पराजय को सह लेना पृथ्वी पर साहस की सबसे बड़ी मिसाल है।

Also Read : 100+ Best Happy Holi Wishes

Anmol Vachan in Hindi
anmol vachan in hindi status

Sundar Suvichar – सुंदर सुविचार

  • सफलता के लिए संघर्ष जरूरी है।
  • मिलकर रहें, बाँट कर खाएं।
  • मुसीबत में भागो मत , सामना करो।
  • आलस्य को छोडो, किस्मत को मोड़ो।
  • हार मत मानो, निरंतर प्रयास करते रहो।
  • रस्ता देख कर चल वरना, ये दिन ऐसे है कि गूँगे पत्थर भी, सवालात करेंगे तुझसे।
  • उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है, इसका सीधा अर्थ है कि आप उनसे दो कदम आगे है।
  • अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो, इरादे नही।
  • जीवन में छोटे, बड़े सब को महत्त्व दो क्योंकि …. जहाँ सुई का काम है, वहाँ तलवार काम नहीं करती ।
  • अच्छे काम में मुहूर्त मत देखो, जिस दिन इच्छा शक्ति जाग जाये, वही सबसे बड़ा मुहूर्त है।
  • ये राहें ले ही जायेंगी मंजिल तक हौसला तो रख ! कभी सुना है कि अँधेरे ने सवेरा ना होने दिया ?
  • जहाँ हिम्मत ख़त्म होती है, वहीं हार की शुरुआत होती है।
  • अपने लक्ष्य को इतना महान बना दो कि व्यर्थ के लिए समय ही न बचे।
  • अपनी ग़लतियों को स्वीकार करने का साहस कुछ ही लोगों में होता है।
  • जो सपने देखते है और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं, वो वही लोग है जो सफल होते हैं।
Anmol Vachan Image
Anmol Vachan Image

Satya Vachan – सत्य वचन

  • कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नही, और हारा वही जो लड़ा नहीं .
  • एक शक्तिशाली सोच और आत्मा केन्द्रित होकर आप वो सभी पा सकते हैं जो आप पाना चाहते हैं !
  • आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वही काम करो, जिससे तुम्हे सबसे ज्यादा डर लगता है।
  • शिखर को लक्ष्य बनाइये क्यूंकि.. आप भी उसके उतने ही काबिल हैं, जितना की कोई और !
  • खुद पर विश्वास करें ! आप कर सकते हैं !
  • जियें इस तरह जैसे आप कल ही मरने वालें हों ।
  • अपनी गलतियों से मिले अनुभव को याद रखो।
  • अपने सपनों को कभी मत भूलो, और उन्हें पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहो।
  • बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था। आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।
  • ज्ञान जहाँ से मिले वहाँ से ग्रहण करो।
  • खुद को खराब कहने की ताकत नहीं है, इसलिए वो कहते हैं कि ज़माना खराब है !
  • खाली जेब, भूखा पेट और झूठा प्रेम, इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।
  • सच्चाई के रास्ते पर चलने का एक फायदा ये भी है की इस रस्ते पर भीड़ भी कम होती है।

Also Read: 91+ जिंदगी शायरी | Life Quotes | Zindagi status in Hindi with images

Anmol Vachan in Hindi

  • वक्त का पता ही नहीं चलता अपनों के साथ ! मगर, अपनों का पता चल जाता है वक्त के साथ !
  • इज़्ज़त हमेशा इज़्ज़दार लोग ही करते हैं जिनके पास खुद इज़्ज़त नही, वो किसी दूसरे को क्या इज़्ज़त देंगे।
  • आप सच की राह पर चल रहे हैं, तो याद रखिये की ईश्वर सदा आपके साथ है।
  • संभव असंभव क्या है ? यह तो सब आडम्बर है, असली शक्ति वो है, जो तुम्हारे अंदर है
  • जो व्यक्ति आपके उत्साह को कम करना चाहते हैं, उनसे बचिए, ऐसे लोग ना तो जीवन में खुद कुछ बन पाते हैं और ना ही किसी दूसरे को कुछ बनते देख खुश होते हैं ।
  • हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे, हम परों से नहीं होसलों से उड़ा करते हैं !
  • इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे
  • कोई इतना अमीर नही, की अपना पुराना वक्त खरीद सके । …कोई इतना गरीब नही, की अपना आने वाला वक्त न बदल सके ।
  • दिल से ज्यादा उपजाऊ जगह और कोई नहीं हो सकती ! आप पर निर्भर करता है आप प्यार बोते हैं या नफरत !
  • दुनिया तुम्हे उस वक़्त तक नहीं हरा सकती जब तक तुम खुद से ना हार जाओ !
  • हर रात के बाद सवेरा आता है ! खुशियाँ जरुर आएँगी ! धैर्य रखिये 🙂
  • यदि कोई आप पर व्यंग्य करे तो बुरा मत मानिए, क्यूंकि व्यंग्य शक्तिशाली लोगों के खिलाफ कमजोर लोगों का हथियार होता है !
Anmol Vachan Image
Anmol Vachan Image

Anmol vachan in hindi status

  • अगर हम शुरुआत नहीं कर सकते तो हम कभी पूरा भी नहीं कर सकते !
  • अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश के साथ साथ, जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से खुश रहना सीखें !
  • कमजोर केवल इच्छा करते हैं !…जबकि महान लोगों में इच्छा शक्ति होती है…
  • यदि आप सच की राह पर चल रहे हैं, तो याद रखिये की ईश्वर सदा आपके साथ है।
  • बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता !
  • “हमेशा याद रखो जो होता है अच्छे के लिए होता है।”
  • “डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।”
  • “किस्मत तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।”
  • “भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है, और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।”
  • “क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है ?”
  • “ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।”
  • “महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।”

Also Read: 100 Motivational Quotes In Hindi

Anmol Vachan Shayari

  • “यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।”
  • “आकाश की तरफ देखिये. हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।”
  • “अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।”
  • “इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।”
  • “जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।”
  • “जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है, उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता।”
  • “इश्वर के सामने हम सभी एक बराबर ही बुद्धिमान हैं-और एक बराबर ही मूर्ख भी।”
  • “यदि आप अच्छा बना नहीं सकते तो कम से कम ऐसा करिए कि वो अच्छा दिखे।”
  • “किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे।”
  • “ज़िन्दगी में कभी भी कुछ करना है तो सच बोल दो, घुमा-फिरा के बात मत करो।”
  • “जब हम बोलते हैं आसान है और जवाब मांगते हैं तो जवाब मिल जाता है।”
  • “Success एक्सपीरियंस से आती है और एक्सपीरियंस बैड एक्सपीरियंस से।”
  • “ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।”
  • “जो मन करे करो खुल के करो क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।”
dainik suvichar in hindi
satya vachan

Anmol vachan Hindi Mein

  • “इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं, आप क्या बोलते हैं, आप क्या सुनते हैं, फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या मानते हैं क्योंकि जो आप मानते हैं आज नहीं तो कल आप वो बन जाते हैं।”
  • “जितने भी #Believes जो झूठ पर based हैं उनको बनने में सदियाँ लगती हैं, पर टूटने में एक सेकेण्ड लगता है।”
  • “आज मैं जो कुछ हूँ अपने failures की वजह से हूँ।”
  • “मैं इस वजह से #Successful नहीं हूँ कि कुछ लोगों को लगता है, कि मैं #Successful हूँ मैं इस वजह से सक्सेसफुल हूँ क्योंकि मुझे लगता है, कि मैं #Successful हूँ।”
  • “देख कर सबको खुद को बदलो ये सब तुम्हारी प्रगति के चिन्ह हैं।”
  • “ये सोच कर निकल आगे बढ़ गिर के संभल ।”
  • “सफलता तेरे कदम चूमेगी स्रष्टी भी संग तेरे झूमेगी।”
  • “दूसरों को उलटा देखना बंद करो, पहले खुद की गलतियां दफन करो।”
  • “ये जो सब तुम्हें उलटे लगते हैं, असल में ये सब तुम्हारे प्रतिबिंब हैं।”
  • “हरेक व्यक्ति को दूसरा यहाँ उलटा लगता है, मुझे बताओ कौन है यहाँ जो सीधा चलता है।”
  • “एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।”
  • “हम कड़वी गोली को जल्दी से गटक जाते हैं, परंतु मीठी चॉकलेट को खूब चबा कर खाते हैं, इसी तरह जीवन में बुरे समय को जल्दी भूलें और अच्छे समय का खूब आनंद उठायें।”
  • “तीन लफ़्ज़ की हिफाजत नहीं कर सके। उसके हाथो जिंदगी की पूरी किताब क्या देते।”
  • “उदास होने के लिए उम्र पड़ी है, नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है, अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना! क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है।”

Also Read : 100+ Great Thoughts Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी

Anmol Vachan Suvichar

  • “चंदन से वंदन ज्यादा शीतल होता हैे, योगी होने के बजाय उपयोगी होना ज्यादा अच्छा हैे, प्रभाव अच्छा होने के बजाय स्वभाव अच्छा होना ज्यादा जरूरी है, हँसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है मगर हँसकर किया हुआ कार्य आपकी पहचान बढ़ाता है।”
  • “भरोसा बहुत बङी पूँजी है यूँ ही नहीं बाँटी जाती यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बन जाता हे।”
  • “मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है, गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे।”
  • “जिंदगी में कुछ फैसले हम खुद लेते हैं, और कुछ हमारी तकदीर! बस अंतर तो सिर्फ इतना है कि, तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते और हमारे फैसले तकदीर पसंद नहीं करती!”
  • “चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहीर हो जाऊँगा, या तो मंज़िल मिल जायेगी,या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा ।
  • “मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है, जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है, मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।”
  • “जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते उनके हीं सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।”
  • “आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।”
  • “सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ, अपनी तमन्नाओं के पर फैलाओ चाहे लाख मुसीबतें रास्ता रोके तुम्हारा, उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ।”
  • “मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।”
Anmol Vachan Image
dainik suvichar in hindi

Anmol Vachan in Hindi Status

  • “स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो जो बादशाह के महल में भी उतनी रौशनी देता है जितनी किसी गरीब की झोंपड़ी में।”
  • “जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद करलो।”
  • “बार–बार टूटने के बाद, अब भी मुझमें है हिम्मत संभलने की यकीं है मुझे पा लूँगा अपनी मंजिल, पार करके हर मुसीबत गर साथ है मेरे, मेरे खुदा की नेमत।”
  • “एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में उन सपनों को सच कर दिखाएँ।”
  • “जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है, जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है।”
  • “जब मैं और तुम मिलें, तो किसी और की बात क्यों करें #Success ।”
  • “नेकियाँ करके डाल देना दरिया में वरना नेकियों के बोझ से तूफान में फंस जाओगे क्योंकि नाव वही तेज चलती है, जिसमें बोझ कम हो।”
  • “कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ खुद को इस दुनिया में आजमाओ दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ।”
  • “खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का जब हर ओर छा जाता है अँधेरा, तो वक्त आता है दिया जलाने का।”
  • “लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं, जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं।”
  • “जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ तो न हार हौसला इन मुश्किलों के आगे खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर।”
  • “क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा।”
  • “जीवन में अनुभवों से सीखकर खुद को बदलने की जरूरत होती है। अगर हम बदलना बंद कर देते हैं तो एक ही जगह रुक जाते हैं। जो बदलता है वही आगे बढ़ता है।”
  • “आत्मविश्वास के साथ आप गगन चूम सकते हैं, और आत्मविश्वास के बिना मामूली सी उपलब्धियां भी आपकी पकड़ से परे हैं।”

Read Also: Best Good Morning Shayari in Hindi | सुप्रभात शायरी

Beautiful Anmol Vachan

  • “चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले।”
  • “एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो।”
  • “जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं, वो खुश रहते हैं।”
  • “पहले खुद से कहो कि तुम क्या बनोगे, और फिर वो करो जो तुम्हे करना है।”
  • “कल्पना की शक्ति हमें अनंत बनाती है।”
  • “कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता।”
  • “कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता।”
  • “अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।”
  • “कोई पहाड़ चढ़ना मुश्किल नहीं है, शिखर पर मिलते हैं।”
  • “अगर आपके पास ज़रुरत से ज्यादा है तो उसे उनसे शेयर करिये जिन्हे इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है।”
  • “अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं तो इजाज़त लेना बदं करिये।”
  • “जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते।”
  • “गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं।”
  • “एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है।”

Anmol Vachan in Hindi

  • “सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है! लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है! यही जीवन है।”
  • “जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।”
  • “चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल . बस काम करिये , कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।”
  • “जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं वो कल बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है।”
  • “अच्छा बोलो, अच्छा सनुो, अच्छा देखो।”
  • “न मैदान छोडो, न इंतज़ार करो बस चलते रहो।”
  • “पैसा उतना ही ज़रूरी है जितना कार में पेट्रोल न कम न ज्यादा।”
  • “सफल इंसान वो होता हे जो हस्ते हस्ते मर सके।”
  • “सफलता सबसे अच्छा और छोटा रास्ता ये है की जो भी करना है अपने दिल से करना है।”
  • “ज़िन्दगी में आप जो कर रहे है, वो काम जिसमे आप को पता है के ये काम आप क्यों कर रहे है ये अगर आपके पास हे तो आप सफल है।”
  • “मौत तो नाम से ही बदनाम है, वरना तकलीफ तो जिन्दगी ही देती है।”

बेस्ट अनमोल वचन

  • “किसी और की नीव पर बना मकान जाने कब गिर जाये, उसकी मजबूती का भरोसा तो तब होता है जब बुनियाद में हर ईंट अपने हाथों से रखी हो!”
  • जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त, मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे.
  • सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है, और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.
  • वजह से तो डूबता हे हर कोई, बेवजह डूबो तो कुछ बात बने.
  • जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं, पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं.
  • मुहब्बत तो भगवान कृष्णा की भी अधूरी ही थी, खैर हम तो फिर भी मामूली से इंसान हैं.
  • अपनी कीमत उतनी रखिए….. जो अदा हो सके, अगर “अनमोल” हो गए तो तन्हा हो जाओगे
  • जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते. वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है.
  • दुनिया आपके “उदाहरण” से बदलेगी, आपकी “राय” से नहीं !
  • अगर नियत अच्छी हो तो, नसीब कभी बुरा नहीं होता !!
  • हाथ में टच फ़ोन, बस स्टेटस के लिये अच्छा है, सबके टच में रहो, जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है.
  • पागलो के झुंड में समजदारी दिखाना भी पागलपन है !

Dainik Suvichar in Hindi

  • जीवन में कभी किसी को कसूरवार न बनायें, अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं! बुरे लोग तजुर्बा.
  • हिम्मत बताई नहि, दिखाई जाती है.
  • अपनी कामयाबी को इतना छोटा ना समजो, सिर्फ नसीब वालो को नसीब होती है यह.
  • रास्ते बदलो मत, रास्ते बनाओ.
  • अपने सपनों को जिन्दा रखिए! अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है, तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है!
  • अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो इरादे नहीं…!!
  • ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं, जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं.
  • संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
  • “अगर हारने से डर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना !!
  • काम ऐसा करो की नाम हो जाये या फिर…. नाम ऐसा करो की सुनते ही काम हो जाये.
  • वक़्त कम है जितना दम है लगा दो, कुछ लोगो को मैं जगाता हूँ, कुछ लोगो को तुम जगा दो.
  • जब कुछ Second की मुस्कराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है, तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से ज़िन्दगी अच्छी क्यु नहीं हो सकती..!!
  • अगर आप एक Pencil बन कर किसी की खुशिया नहीं लिख सकते, तो ..कोशिश करो की अच्छा Rubber बन के किसी के गम मिटा दो..!!
  • अमीर इतने बनो की आप कितनी भी कीमती चीज़ को चाहो तब खरीद सको.. कीमती इतने बनो की इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके.!!
  • दोस्त और दुश्मन को कभी विश्वास दिलाने की ज़रूरत नहीं होती.. क्योंकि.. दुश्मन कभी यकीन नहीं करेगा, और दोस्त कभी शक नहीं करेगा..!!

Anmol Vachan in Hindi Good Morning

  • ज़िन्दगी के लिए कभी भी ख़राब विचार आये, तो एक बात हमेशा याद रखना, तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो, वो भी किसी के लिए सपने जैसी होगी..!!
  • समजे बिना किसीको पसंद मत करो, और समजे बिना किसीको खो भी मत देना, क्योंकि फ़िक्र दिल में होती है शब्दो में नहीं, और गुस्सा शब्दो में होता है दिल में नहीं..
  • हर 1 रिश्ता 1 ‘मधपुड़े’ की तरह होता है, मीठा, मधुर… पर छेड़ो नहीं तब तक..!!
  • तुम कितने भी अच्छे काम करो, कितने भी अच्छे बनो, ईमानदार बनो, पर दुनिया तो सिर्फ तुम्हारी एक गलती की ही राह में रहती है, So, Live with your way..!
  • ज़िन्दगी में हमेशा सबकी जरुरत रखो, पर कभी किसी की कमी नहीं, क्योंकि, जरुरत और भी कोई पूरी कर सकता है, पर “किसी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता”
  • “ज़िन्दगी में धोके बड़ी आसानी से मिल जाते है… पर मौके नहीं….”
  • ‘मुस्कुरा कर जो देखो तो सारा जहाँ हसीं दिख जाता है..’ वरना.. ‘भीगी आँखों से तो आईने में अपना चेहरा भी धुंधला नज़र आता है..’
  • आसानी से कुछ ना मिले तो उदास मत होना, मिल जायेगा सब तो फिर कोशिश क्या करोगे..? सपने सब हक़ीक़त नहीं होते, अगर होंगे सब हक़ीक़त तो फिर सपने क्या देखोगे..??
  • खुशिया मिलती नहीं मांगने से, मंज़िल मिलती नहीं राह पर रुक जाने से, भरोसा रखना खुद पर और भगवन पर, सब कुछ देता है वो सही वक़्त आने पर..
  • कोई तेरे साथ नहीं तो भी गम ना कर, दुनिया में खुद से बढ़कर कोई हमसफ़र नहीं होता..
  • किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तों ! ये मुझे जीतने नहीं दे रही, और हार मैं मान नहीं रहा !

तो दोस्तों यहा पर हम हमारे बेस्ट अनमोल वचन | Anmol Vachan in Hindi, Satya Vachan कों समाप्त करते है आशा करते है की यह सभी Anmol Vachan in Hindi, Anmol Vachan Image, satya vachan, anmol vachan in hindi status, anmol vachan shayari, anmol vachan suvichar, anmol vachan in hindi status, beautiful anmol vachan, dainik suvichar in hindi पसंत आये हो. यहां पर हमने सभी प्रकार के बेहतरीन ब्यूटी कोट्स आपके साथ शेयर किए हैं जो की फेमस व्यक्तियों ने कहे गए हैं.

Leave a Comment