TA और DA क्या होता है – TA & DA Full Form in Hindi

TA और DA क्या होता है – TA & DA Full Form in Hindi: अकसर हमे किसी भी फुल फॉर्म के बारे में मन में सवाल आते है. की इसका फुल फॉर्म क्या है. तो इसलिए आज हम इस पोस्ट में TA Full Form, DA Full Form के बारे में बताने वाले है. जिससे की आपको इन सभी के बारे में अच्छी जानकारी हो.

TA और DA क्या होता है

इस पोस्ट में हम आपको TA & DA Full Form in Hindi के साथ-साथ TA & DA के बारे में संपूर्ण जानकारी दे देंगे तो अगर आप भी उसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट के साथ बने रहे.

TA और DA क्या होता है – TA & DA Full Form in Hindi

तो आपका ज्यादा टाइम ना लेते हो देखते हैं कि, TA Aur Da Kya Hota Hai in Hindi

TA Kya Hota Hai – TA Full Form in Hindi & English

TA Full Form in EnglishTravelling Allowance
TA Full Form in Hindiयात्रा भत्ता

तो जैसे कि हमने देखा कि TA का फुल फॉर्म होता है ट्रैवलिंग एलाउंस और टीए हिंदी में यात्रा भत्ता कहते हैं.

बात करे TA क्या होता है तो आपको बता दो, अगर मान लीजिए कोई व्यक्ति किसी बड़े कंपनी में काम करता है और अगर उसे एक कंपनी के काम के कारण दूसरे जगह या फिर दूसरे देश में जाना है तो उसे यात्रा, होटल में रुकने के लिए भोजन और उस कार्य को पूर्ण करने के लिए जो पैसे लगते हैतो company इसके लिए उस company कर्मचारी कों यात्रा भत्ता देती है. क्यूकी वह company के कम के लिए जा रहा है. तो इसी को हम ट्रैवलिंग एलाउंस या यात्रा भत्ता कहते हैं जो कि कंपनी द्वारा कंपनी के कर्मचारी को दिया जाता है.

DA Kya Hota Hai – DA Full Form in Hindi & English

DA Full Form in EnglishDearness Allowance
DA Full Form in Hindiमहगाई भत्ता

डिए हम महागाई भत्ता भी कहते हैं. जैसे कि आपको पता होगा आए दिन महंगाई बढ़ जाती है इसीलिए जो सरकारी कर्मचारी होते हैं उनको सरकार द्वारा एक महागाई भत्ता दिया जाता है जो कि एक निश्चित राशि में दिया जाता है. महागाई भत्ता ज्यादातर पेंशन से मिलने वाले सरकारी कर्मचारी और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को दिया जाता है.

इसे जरुर पढ़े :

तो दोस्तों यहां पर हम हमारी इस TA और DA क्या होता है – TA & DA Full Form in Hindi जानकारी को समाप्त करते हैं उम्मीद है आप को यही इस दोनों फुल फॉर्म के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है. इसके साथ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना और अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी प्रश्न है तो हमें कमेंट में जरूर बताना.

Leave a Comment