थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखें | Thana Prabhari Ko Application in Hindi –
दोस्तों आज हम आपको Application For Thana Prabhari in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं. तो अगर आप इंटरनेट पर Police Ko Application kaise Likhe के बारे में जानकारी सर्च कर रहे थे. तो आपको नीचे दिए एप्लीकेशन के फॉर्मेट एक बार जरूर देखनी चाहिए.

कई बार हमें पुलिस को आवेदन पत्र लिखना पड़ता है अगर कोई भी विवाद हो तो आपको पुलिस स्टेशन में आवेदन पत्र दर्द जरूर करवाना चाहिए इसलिए हमने इस पेज में आपको थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है बारे में जानकारी दी है.
Table of Contents
थाना प्रभारी कौन होता है?
अगर आपको पुलिस स्टेशन के लिए एप्लीकेशन लिखना है तो आपको उस एप्लीकेशन को थाना प्रभारी को लिखना पड़ता है जो कि जिस पॉलिटिशन में आप एप्लीकेशन लिख रहे हो उस पुलिस स्टेशन का पुलिस इंचार्ज होता है.
इसलिए आपको थाना प्रभारी आवेदन पत्र लिखते समय यह बात ध्यान में रखनी चाहिए क्योंकि थाना प्रभारी के अंतर्गत ही थाना कार्य करता है और संबंधित गांव पर उसका ही नियंत्रण होता है.
थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखें | Thana Prabhari Ko Application in Hindi
अगर आपके साथ कोई विवाद हुआ है या फिर आपकी कोई चीज चोरी कर ली गई है तो आपको थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखना पड़ता है जिस भी वस्तु की चोरी हुई है उसके बारे में, अगर आपको किसी व्यक्ति पर शक है तो आप उसका नाम ले सकते हैं अन्यथा किसी अननोन व्यक्ति पर इस एप्लीकेशन लिख सकते हैं.
या अगर आपका किसी व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ है तो अब उसके खिलाफ थाना प्रभारी कों आपका एप्लीकेशन लिख सकते हैं. इसके बारे में हमने नीचे आपके साथ फॉर्मेट शेयर किए हैं.
जिससे कि आप के एप्लीकेशन पर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करें,
पुलिस को पत्र उदाहरण : 1
श्रीमान थानाध्यक्ष
मीरा रोड, पुलिस स्टेशन (यहाँ थाने का पता डाले)
विषय :- मोबाइल चोरी होने के सम्बन्ध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं . (यहाँ अपना नाम लिखे) में यही _ (पता लिखे) निवासी हूँ. कल बीते शाम को जब कॉलेज से घर वापस आ रहा था तब बस में किसी ने मेरे पॉकेट से मेरा मोबाइल चोरी किया. जब मैं घर पहुंचा तब मुझे एहसास हुआ कि मेरा मोबाइल चोरी हुआ है।
आपसे मेरा निवेदन है की इस मामले को संज्ञान में लेकर आगे कार्यवाही करे और मेरा मोबाइल जिस किसी ने भी चुराया है उसे पकड़कर सजा दे |
(धन्यवाद)
दिनांक ———– (मौजूदा दिन की तारीख डाले)
प्रार्थी
नाम ———–
पता ———–
मो० न०————-
हस्ताक्षर
पुलिस को पत्र उदाहरण : 2
श्रीमान थानाध्यक्ष
मीरा रोड, पुलिस स्टेशन (यहाँ थाने का पता डाले)
विषय :- पैसे वापस न करने के सम्बन्ध में।
महोदय,
मैं विनोद कुमार मुंबई का रहने वाला मैंने मेरे दोस्त संजय कुमार को पिछले महीने के 20 तारीख को ₹10,00,000 दिए थे| उसने मेरे यह पैसे 1 महीने में वापस लौट आने का वादा किया था|
लेकिन अभी 1 साल होने को है फिर भी उसने मेरे पैसे मुझे अभी तक लौट आए नहीं है और जब भी मैं उसे इसके बारे में बोलता हूं तो वह मुझे गाली दे रहा है |
इसलिए आपसे में अनुरोध करता हूं कि इस मामले को आप जल्द से जल्द देखें और उचित सुधारात्मक कार्रवाई करें. मुझे आपके सहयोग की आशा है.
(धन्यवाद)
दिनांक ———– (मौजूदा दिन की तारीख डाले)
प्रार्थी
नाम ———–
पता ———–
मो० न०————-
हस्ताक्षर
थाना प्रभारी को पत्र लिखने का महत्व
- इस आवेदन की मदद से आप आपकी बात को पुलिस तक पहुंचा सकते हैं.
- इसका उपयोग से आप आपकी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
- इससे आपकी आवाज पुलिस तक जल्दी पहुंच पाएगी.
नोट :- इस आर्टिकल में लिखे सभी पत्र सिर्फ एक उदाहरण के लिए होगा केवल इस आर्टिकल को देखकर पढ़कर आप जान सकते है की थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखें. इस एप्लीकेशन को पढ़कर आप आपके समस्या संबंधित आवेदन पत्र लिख सकते हैं|
इस आर्टिकल में हमने आपको के थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखें बारे में संपूर्ण जानकारी दी है उम्मीद है आपको ऊपर दे गए थाना में एप्लीकेशन कैसे किया जाए बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी.
यह पोस्ट आपको कैसे लगे हमें कमेंट में जरूर बताना और इस पोस्ट को आगे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.