Username Kya Hota Hai Hindi? – Username किसे कहते है

Username Kya Hota Hai Hindi: दोस्तों आज हम जानेगे जिसके बारे में आजकल हर कोई internet पर सर्च कर रहा है. तो अगर आप भी Username Kise Kahate Hain के बारे जानना चाहते है तो इस पोस्ट कों अंत तक जरुर पढ़े.

इस पोस्ट में हम जानेगे:

  • Username Kya Hota Hai Hindi
  • Username Kise Kahate Hain
  • User Id Kya Hota Hai

दोस्तों आपने बहुत बार देखा होगा जब आप किसी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने को जाते हो तब आपको एक यूजर नेम generate करने को कहा जाता है. लेकिन आपने कभी सोचा है कि यह यूजरनाम किस लिए यूज़ किया जाता है और यूजरनेम किसे कहते हैं. क्योंकि User id, Username आपको किसी भी   ऐप वेबसाइट मे अकाउंट  बनाने के लिए लगता है. तो आज हम किसी के बारे में इस पोस्ट में पूरी तरह से जानेंगे.

Username Kya Hota Hai Hindi | Username किसे कहते है

तो चलिए जानते है Username Kise Kahate Hain.

आसान भाषा में कहे तो यूजरनाम आपकी एक अलग पहचान (unique Identity) जिसकी मदत से आपको पहचान या आपके account की पहचान होती है. मतलब अगर आप किसी भी वेबसाइट पर या अप्प में रजिस्ट्रेशन के टाइम पर जब आप आपका account बनाते हो तो आपसे यूजरनाम पुह्चा जाता है जिससे आपकी अलग पहचान या आपका account उस अप्प में ढूंढने में आसानी हो.

यूजरनाम आपको एक अलग पहचान देता है. जिससे आप आपके account कों secure और पहचान सकते हो. क्यूकी सभी का यूजरनाम अलग होता है. एक हि यूजरनाम के 2 account बनाये नहीं जा सकते है.

इसलिए आपको किसी भी अप्प, वेबसाइट में account बनाते समय यूजरनाम के बारे में पूछा जाता है. जिसे आपको choose करना होता है.

Username में आप आपके name, birth date का इस्तेमाल करके बना सकते है.

तो दोस्तों यहाँ पर हमने जाना की Username Kya Hota Hai Hindi, Username Kise Kahate Hain, User Id Kya Hota Hai तो अब जानते है की Username Kaise Banate Hai या फिर username kaise banaye.

Username Kaise Banaye – यूजरनाम कैसे बनाते है

तो अब हम जानते है Username Kaise Banate Hai इसके लिए हम आपको यूजरनाम बनाना सिखायेगे. हम आज आपको Instagram ka Username Kaise Banaye बनाते वाले है.

तो चलिए इसके लिए हम Instragram के साईट पर जायेगे और आपको Username Ke Bare Me बतायेगे.

Username Kya Hota Hai Hindi
Username Kaise Banaye – यूजरनाम कैसे बनाते है

तो आप अगर ऊपर इमेज में देखते हो तो आपने देखा होगा कि अब आप instagram पर account बनाने के लिए जब जाते हो तो आपको आपके मोबाइल नंबर, यूजरनेम, आपका नाम और पासवर्ड के लिए पूछा जाता है. इसमें यूजर नेम और पासवर्ड आपको आपके अकाउंट को पहचानने के लिए पूछा जाता है.

जिससे कि आपके अकाउंट की पहचान हो सके. मतलब अगर अगली बार आपका यूजर नेम और पासवर्ड डालते हो तो आपके अकाउंट में लॉगिन हो सकते हो.

यूजरनेम से आपके अकाउंट की पहचान होने में मदद होती है इसलिए यूजरनेम का उपयोग किया जाता है.

Example:

अगर आपको यूजरनेम बनाना नहीं आता तो यूजरनेम बनाने का सबसे आसान तरीका है. आपको सिर्फ आपका नाम और उसके आगे आपकी जन्म का साल डालना है जिसको आप याद भी रख सकते हैं.

अगर आपका नाम Sachin है और आपका Birth Year 1997 है तो आप आपका यूजरनाम

  • Sachin1997

बना सकते हो.

समाप्त

तो दोस्तों यहां पर हमारी इस Username Kya Hota Hai Hindi पोस्ट को समाप्त करते हैं.  उम्मीद है आपको Username Kise Kahate Hain, User id Kya Hota Hai के बारे में संपूर्ण जानकारी बता पाए हो. जिससे कि आपको किसी भी ऐप में यूजरनेम बनाने में आसानी हो. ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए.  क्योंकि हम ऐसे ही अच्छे से अच्छे पोस्ट आपके लिए बनाते रहते हैं.

अगर आपको किसी टॉपिक संबंधित जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके लिए जरूर पोस्ट बनाएंगे.

Leave a Comment