WhatsApp किस देश का है – Whatsapp Kis Desh Ka Hai

WhatsApp किस देश का है – Whatsapp Kis Desh Ka Hai: दोस्तों आप व्हाट्सएप जरूर यूज़ करते हुए लेकिन क्या आपको पता है आप जिस व्हाट्सएप को यूज करके आखिर वह किस देश का है यह नहीं जानते तो कोई बात नहीं दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके साथ पोस्ट WhatsApp किस देश का है के बारे में जानकारी देंगे इसके WhatsApp का मालिक कौन है के बारे में बताइए.

WhatsApp Kya Hai

दोस्तों WhatsAppकिस देश का है जाने से पहले जानते हैं कि WhatsApp Kya Hai – WhatsApp एक ऐप एप्लीकेशन है जहां पर आप आपके दोस्तों के साथ बात कर सकते हैं चैट कर सकते हैं वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं और इसी के साथ-साथ वॉइस टैक्स भी भेज सकते हैं. व्हाट्सएप फ्री एप्लीकेशन है जिस पर आपको किसी भी प्रकार की पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती.

आपको सिर्फ इस ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना है और आपके नंबर से इस ऐप में रजिस्टर करना है और उसके बाद तुरंत ही आप अपने दोस्तों के साथ बात कर सकते हैं या फिर video call कर सकते हैं. व्हाट्सएप ऐप को बनाने का उद्देश्य सिर्फ एक दूसरे के साथ बात करने का है आपका दोस्त कहीं पर भी कहां पर भी हो आप उसके साथ व्हाट्सएप के थ्रू बात कर सकते हैं.

WhatsApp किस देश का है – Whatsapp Kis Desh Ka Hai

तो दोस्तों अब जानते हैं Whatsapp Kis Desh Ka Hai तो आपको पता ही होगा कि दोस्तों व्हाट्सएप एक अमेरिकन कंपनी है इस कंपनी का ऑफिस मेनलो पार्क, केलिफोर्निया में स्थित है. हां दोस्तों व्हाट्सएप एक अमेरिकन कंपनी है. इस कंपनी के आज के मालिक मार्क जुकरबर्ग है.

WhatsApp किसने बनाया

हालांकि व्हाट्सएप के मालिक मार्क जुकरबर्ग है लेकिन उन्होंने व्हाट्सएप को नहीं बनाए हैं व्हाट्सएप के फाउंडर Brian Acton और Jan Koum है इन्होंने व्हाट्सएप को बनाया था लेकिन फेसबुक ने व्हाट्सएप को 2014 में 14 खरब रुपए में खरीद लिया जिसकी वजह से आज व्हाट्सएप एक फेसबुक का ही हिस्सा है. व्हाट्सएप कों याहू के दो कर्मचारियों ने बनाया था.

आज के दिन में व्हाट्सएप दुनिया का बहुत ही पॉपुलर और यूज़ किया जाने वाला. मैसेजिंग एप है इस ऐप के प्ले स्टोर में सबसे ज्यादा डाउनलोड से. और भारत में भी इसके सबसे ज्यादा डाउनलोड करें और भारत में सबसे ज्यादा व्हाट्सएप यूज किया जाता है.

Whatsapp के Uses

दोस्त व्हाट्सएप किस देश का है यह तो अपनी जान लिया लेकिन अब हम जाते हैं कि व्हाट्सएप के फायदे क्या क्या है और व्हाट्सएप को आप किस प्रकार यूज़ कर सकते हैं.

  • व्हाट्सएप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसकी मदद से किसी को भी कहीं से भी बात कर सकते हैं वीडियो कॉल कर सकते हैं या फिर Voice Text देख सकते हैं
  • व्हाट्सएप से वीडियो कॉलिंग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती आपको उससे आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
  • व्हाट्सएप आपके प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए आपके प्रोफाइल को प्राइवेट रखने की अनुमति देता है
  • व्हाट्सएप की मदद से आप आपके दोस्तों के साथ ग्रुप बना सकते हैं और एक दूसरे के साथ एक साथ बात कर सकते हैं.
  • व्हाट्सएप में आप अपने दोस्तों के साथ फोटोस, वीडियो और शेयर कर सकते हैं. वह भी डिफरेंट फॉर्मेट में.
  • व्हाट्सएप में आप 30 सेकंड का वीडियो भी आपके स्टेटस पर रख सकते हैं.

इसे जरुर पढ़े:

तू तो उम्मीद है आपको WhatsApp किस देश का है – Whatsapp Kis Desh Ka Hai यह जानकारी अच्छी लगी है और यह जानकारी आपको पता चल गया होगा की WhatsApp किसने बनाया है अगर आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताना. ऐसे ही और जानकारी पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग कों विजिट करते रहना.

Leave a Comment