यौगिक किसे कहते हैं – Yogik Kise Kahate Hai: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और जनरल नॉलेज की पोस्ट में इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले की Yogic Kise Kahate Hain तो अगर आप इसके बारे में जानकारी जानना चाहते है तो इस पोस्ट अंत तक पढ़े.

अगर हम आसान भाषा में समजे की यौगिक पदार्थ किसे कहते हैं तो आपको बता दू की किसी भी दो और दो से अधिक अधिक तत्वों से बने पदार्थ कों यौगिक पदार्थ कहते है.
तो फिर चलिए विस्तार से यौगिक के बारे में,
यौगिक किसे कहते हैं? – YogiK Kise Kahate Hain Udaharan Sahit
जैसे की यौगिक पदार्थ हम उस पदार्थ कों कह सकते है जो पदार्थ दो या दो से अधिक रासायनिक तत्वों के एक निश्चित अनुरूप में एक साथ बनकर एक नया तत्व बनता है. उसे हम यौगिक कहते हैं.
आसान भाषा में समझे तो दोस्तों किसी भी दो रासायनिक तत्वों से मिलकर बने हुए उत्पन्न हुए नए तत्व को यौगिक कहते हैं.
जैसे –
Nacl (नमक) – sodium chloride
नमक यह तत्व sodium + chloride कों मिलकर बनता है. जिसे हम यौगिक कहते है.
जैसे –
H2O (Water) –
Hydrogen + Oxygen इन दो तत्वों से मिलकर हि H2O की उत्पत्ति होती है.
तो दोस्तों यहां पर हमारी इस जानकारी को समाप्त होते हैं उम्मीद है आपको के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी इसी तरह नॉलेज संबंधित जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट कों visit करें. इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना.
अगर आपको किसी टॉपिक संबंधित जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं
इसे जरुर पढ़े –
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare