SEO Friendly ब्लॉग कैसे लिखें | हिंदी में आर्टिकल कैसे लिखते है

ब्लॉग कैसे लिखें : क्या आप भी सिखना चाहते है की अच्छा आर्टिकल कैसे लिखते है तो दोस्तों कोई बात नहीं क्यूकी इस पोस्ट हम आपको आर्टिकल लिखने के लिए किन किन चीजों कों ध्यान में रखना जरुरी है, planning कैसे करे, blog के लिए keyword कैसे ढूंढे, images कहा से ले, seo कैसे करे, हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें इन सभी के बारे में हमने इस पोस्ट में बताया है.

तो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी HindiSahyog साईट पर जहा पर हम आपको blogging, पैसे कैसे कमाए और टेक्नोलॉजी सबंधित पोस्ट बनाते रहते है. इस पोस्ट में हम आपको hindi me blog kaise likhe डिटेल में बतायेगे. इसलिए इस पोस्ट कों आखिर तक पढ़े.

आर्टिकल कैसे लिखते है

दोस्तों वैसे तो आर्टिकल लिखना कोई मुशकिल काम नहीं है लेकिन आपको एक basic procedure पता होनी चाहिए उसी के बारे में हम निचे discuss करगे blog के लिए keyword कैसे ढूंढे, images कहा से ले, seo कैसे करे, हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें इन सभी के बारे में बतायेगे.

इसे पढ़े: ब्लॉग से कितने पैसे मिलते है

blog लिखने के लिए किन किन चीजों की जरुरत पड़ती है

  1. Topic selection
  2. Keyword Reaserach
  3. Compititor analysis
  4. Top Result Content Analysis
  5. Article Format

blog kaise likhe in hindi – ब्लॉग कैसे लिखें

तो चलिए दोस्तों सिखाते है एक अच्छा ब्लॉग कैसे लिखें. और आपको भी आर्टिकल लिखना सिखा देगे

इसे पढ़े: Content Writing कैसे करे? online Kaise Paise Kamaye 2021

Topic Selection

दोस्तों आपको जिस भी topic पर आर्टिकल लिखना है उसको आपको select करना होगा क्यूकी दोस्तों अगर आपका blog रेसिपी के रिलेटेड है और टेक रिलेटेड पोस्ट नहीं बना सकते है इसलिए आपको topic select करते समय इस चीज़ का दयां रखना जरुरी है. और हमेशा अपने blog के अनुसार हि topic select करे.

Keyword Reaserach

topic selection के बाद आता है keyword research. आपको आपके topic के अनुसार Low Compitition keyword find करना आना चाहिए. इसके लिए आप निचे दिए गए tools की हेल्प ले सकते है.

  • Google Keyword Planner
  • Ubersuggest ( 10 result per day free)
  • SEMresuh ( 10 result per day free)
  • Whatsmyserp Chorme extension

इसे पढ़े: Apni Website ko google me rank kaise kare

Compititor analysis

दोस्तों यह सबसे important चीज़ है आपको आपके compititor कों analysis करना आना चाहिए मतलब वह कैसे पोस्ट लिखता है, keyword placement कैसे करता है, किन topic पर पोस्ट बनता है, उसके साईट के कोनसे keyword rank है. पोस्ट फॉर्मेट कैसा रहता है.

इस सभी चीजों कों आपको analysis करना आना चाहिए. तभी आप आपके compititor कों पीछे छोड़ सकते हो, और आपकी पोस्ट रैंक करवा सकते हो.

Top Result Content Analysis

दोस्तों आप जिस भी topic के बारे में पोस्ट लिख रहे है उसके बारे research जरुर करे मतलब आप जिस भी topic के बारे लिख रहे है उस topic पर already किसीने आर्टिकल लिखा है या नहीं और लिखा है तो उसमे उस topic के बारे पूरी जानकारी दे दी है या नहीं.

और आप उस आर्टिकल में और कोंसी जानकरी add कर सकते हो. जिससे यूजर कों उनसे ज्यादा आपकी पोस्ट अच्छी लगे और आपकी साईट रैंक करे.

Article Format

दोस्तों blog likhate समय आर्टिकल का फॉर्मेट भी बोहत महत्त्व पूर्ण है क्यूकी आपका आर्टिकल एक seo friendly आर्टिकल होना जरुर है. इसलिए आपके आर्टिकल कों हमेशा अच्छा फॉर्मेट रखे.

मतलब आर्टिकल में Heading, Photos, final word,solution के बारे में अच्छा फॉर्मेट में लिखे जिसे यूजर कों blog पढने में आसानी हो.

Final Words

तो दोस्तों blog लिखते समय आपको in सभी चीजों का ध्यान रखना जरुरी है क्यूकी सभी चीज़े आपको blog लिखते समय आपको काम आने वाली है. जिससे आपको आर्टिकल लिखने में कोई परेशानी ना हो. और आप अच्छी तरह से आर्टिकल लिखे.

आर्टिकल लिखने से पहले आपको बोहत ध्यान रखना जरुरी है की आर्टिकल कों काही सभी copy-paste न करे अन्यथा आपका blog पर स्ट्राइक आ सकती है कॉपीराइट इमेजेज का भी इस्तेमाल न करे. अपने आर्टिकल की length हमेशा 600 words से ज्यादा रखे.

आर्टिकल लिखने के लिए free seo plugin का इस्तेमाल करे. आर्टिकल में हमेशा internal linking करे. दोस्तों अगर आपको यह ब्लॉग कैसे लिखें पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट करके जरुर बताना.

इस हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें जानकारी कों अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना. जिसमे हमको येसी और अच्छी पोस्ट बनाने की मोटिवेशन मिले.

Leave a Comment