दुनिया का सबसे जहरीला सांप कौन सा है

दुनिया का सबसे जहरीला सांप कौन सा है: क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे जहरीला सांप कौन सा है अगर नहीं तो दोस्तों इस पोस्ट को जरूर पढ़ना क्योंकि हम इस पोस्ट हम आपको दुनिया के 10 ऐसे सांप को बारे में बताने वाले हैं जिससे आपको जितना हो सके दूर रहना है. क्योंकि दोस्तों अगर आपको सांपो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप कभी भी किसी भी सांप को ना पकड़े और उससे दूर ही रहे. क्योंकि आए दिन दुनिया में सांपों से काटने से बोहत लोगो की मृत्यु होती है. दोस्तो आपके जानकारी ले एक बात देते है की दुनिया में 2500+ हजार से भी ज्यादा सांपों की प्रजाति पाई जाती है जिसमें सिर्फ और सिर्फ 500 सांप हि जहरीले लिए होते हैं.

दोस्तों बात करें भारत में पाए जाने वाले सांपो के बारे में तो दोस्तों भारत में 600 से भी ज्यादा अलग-अलग प्रजाति के सांप पाए जाते हैं लेकिन उस तो उनमे से महज सिर्फ 10 प्रजाति वाले सांप ही जहरिले होते हैं और बाकी सांप जहरीले नहीं होते. इसलिए दोस्तों अगर आपको कभी भी सांप काट ले तो आपको घबराना नहीं है. आपको सिर्फ नजदीकी हॉस्पिटल में जाना है.

दुनिया का सबसे जहरीला सांप कौन सा है

दोस्तों से तो दुनिया में बहुत सारे प्रकार के जहरीले सांप पाए जाते हैं जो कि अपने जेहरिले पण की वजह से जाने जाते हैं. दुनिया में वैसे तो जहरीले सांप बहुत जगह पर पाए जाते हैं जहरीले सांप दोस्तों आपको जमीन के साथ-साथ समंदर नहीं दे पाए जाएंगे. बात करें तूने के सबसे जहरीले सांप की तो saw-scaled viper (Echis carinatus) सांप इस सूची में सबसे ऊपर है. दुनिया में इस सांप के काटने से सबसे ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है अगर इस सांपने किसी को काट ले तो उसके जीवित रहने की आशा 10 प्रतिशत रहती है. यह सब ज्यादातर भीड़भाड़ वाले इलाकों में पाया जाता है.

इसको ज्यादातर इरान – इराक इन देशों में पाया जाता है लेकिन अभी यह भारत में भी पाए जाने लगे हैं, यह सांप महाराष्ट्र राज्य के साथ-साथ दक्षिण भारत में पाए जाते हैं. यह सांप ज्यादातर मैदानी इलाकों में पाए जाते हैं और यह रात के समय में ज्यादा सक्रिय होते हैं और ज्यादातर समय बारिश के मौसम में पाए जाते हैं.

बात करें इस सांप के बारे में तो इस सांप की लंबाई 55 सेंटीमीटर तक हो सकती है, यह सांप ज्यादा आक्रमक होते है.

दुनिया के 10 सबसे जहरीले सांप

दुनिया के 10 सबसे जहरीले सांप: तो अब जानते हैं दुनिया के सबसे जहरीले सांपों के बारे में जहां पर हम आपको जमीन के साथ-साथ समुंदर में रहने वाले तेरे लिए सांपो के बारे में भी बताएंगे.

दुनिया के 10 सबसे जहरीले सांप
  1. Saw-Scaled Viper – सॉ-स्केल्ड वाइपर
  2. Timber Rattlesnake – टिम्बर रैटलस्नेक
  3. Russell’s Viper – रसेल वाइपर
  4. Copperhead –
  5. Belcher’s Sea Snake – बेलचर का समुद्री सांप
  6. Common Death Adder – डेथ अडर
  7. Black Mamba – ब्लैक मम्बा
  8. Tiger Snake – टाइगर स्नेक
  9. Blue-Lipped Sea Krait – ब्लू-लिपिड सी क्रेट
  10. Taipan – ताइपन

तो दोस्तों यहां पर हम हमारी दुनिया का सबसे जहरीला सांप कौन सा है इस पोस्ट को समाप्त करते हैं आशा करते हैं आपको इस जानकारी को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि दुनिया में सबसे जहरीला सांप कौन सा है इसके साथ हमने इस पोस्ट में दुनिया के 10 सबसे जहरीले सांप के बारे में भी आपको बताया है. दोस्तों हमारी आपसे यही सलाह है कि अगर आपको सांपो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप सांपो से दूर ही रहे इससे आपको नुकसान हो सकता है. दोस्तों अगर आपको और भी किसी सांपो के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट में बता सकते हैं हम आपके लिए उन सांपो की जानकारी कों आपसे जरुर शेयर करेंगे.

इसे जरुर पढ़े :

Leave a Comment