Ekadashi 2023 List in Hindi | इस महीने एकादशी कब है

इस महीने एकादशी कब है : Ekadashi Kab Hai May Mein 2023, Ekadashi 2023 List in Hindi तो अब जानते है की इस महीने में एकादशी कब है. तो अगर आप भी is mahine ki ekadashi kab hai के बारे में जानकारी जानना चाहत है तो इस पोस्ट कों जरुर पढ़े. क्यूकी इस पोस्ट में हमने एकदशी के बारे में सभी जानकारी देदी है.

भारत में देव देवताओ कों बोहत पूजा जाता है और उसकी के कारण भारत में एकादश, व्रत किये है जाते है. भारत इन एकादशी का बोहत महत्त्व है. और हर महीने कोई न कोई एकादश जरुर होती है. इसलिए आपको सभी एकादशी के बारे में जानकारी देने के लिए हमने यह इस महीने एकादशी कब है, Ekadashi Kab Hai May Mein पोस्ट बनाई है.

तो चलिए जानते है फिर, इस महीने में एकादशी कब है

एकादशी का महत्त्व – Ekadashi Ka Mahatva

हमारे प्राचीन पुरानो में एकादशी के बोहत सारे महत्त्व बताये गए. येसा कहता जाता है की एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु की कृपा होती है. इसलिए अगर आप भगवान विष्णु के परम भक्त है तो आपको एकादशी जरुर रखनी चाहिए.

अगर आप एकादशी व्रत रखते हो तो इस व्रत के रखने से सभी तीर्थो के दर्शन के बराबर कहा जाता है. अगर आपको दान करना अच्छा लगता है तो इस व्रत पर किये गए दान का फल आपको कई जन्मो जन्मो तक मिलता है. इस व्रत कों के बोहत बड़े बड़े महत्व पुरानो में है.

इस महीने एकादशी कब है | Ekadashi Kab Hai Feb Mein 2023

तो चलिए जानते है फिर इस महीने एकादशी कब है (Ekadashi Kab Hai) जिसके लिए आप इस पोस्ट कों पढ़ रहे है.

एकादशी कों बोहत सारे महत्त्व है. एकादश व्रत रखना अच्छा कहा जाता है. खासकर महिलाये यह व्रत ज्यादा रखती है.

Ekadashi 2023 List in Hindi | Ekadashi Vrat 2023 Dates List In Hindi

इस साल कुल 25 एकादशी व्रत है. इसलिए आपको सभी एकदशी के बारे में मालूम होना चाहिए इसलिए हम आपको सभी एकादशी के बारे में बताने वाले है. जिसे आपको इस साल के सभी एकादशी व्रत के बारे में जानकारी हो. तो निचे दिए गए पोस्ट कों पढ़े.

2023 एकादशी की संपूर्ण सूची-ekadashi list 2023

  • 2 जनवरी 2023, सोमवार : पौष पुत्रदा एकादशी/वैकुंठ एकादशी
  • 18 जनवरी 2023, बुधवार : षटतिला एकादशी
  • 1 फरवरी 2023, बुधवार : जया एकादशी
  • 16 फरवरी 2023, गुरुवार : विजया एकादशी
  • 3 मार्च 2023, शुक्रवार : आमलकी एकादशी
  • 18 मार्च 2023, शनिवार : पापमोचिनी एकादशी
  • 1 अप्रैल 2023, शनिवार : कामदा एकादशी
  • 16 अप्रैल 2023, रविवार : वरूथिनी एकादशी
  • 1 मई 2023, सोमवार : मोहिनी एकादशी
  • 15 मई 2023, सोमवार : अपरा एकादशी
  • 31 मई 2023, बुधवार : निर्जला एकादशी
  • 14 जून 2023, बुधवार : योगिनी एकादशी
  • 29 जून 2023, गुरुवार : देवशयनी एकादशी
  • 13 जुलाई 2023, गुरुवार : कामिका एकादशी
  • 29 जुलाई 2023, शनिवार : पद्मिनी एकादशी
  • 12 अगस्त 2023, शनिवार : परम एकादशी
  • 27 अगस्त 2023, रविवार : श्रावण पुत्रदा एकादशी
  • 10 सितंबर 2023, रविवार : अजा एकादशी
  • 25 सितंबर 2023, सोमवार : परिवर्तिनी एकादशी
  • 10 अक्टूबर 2023, मंगलवार : इंदिरा एकादशी
  • 25 अक्टूबर 2023, बुधवार : पापांकुशा एकादशी
  • 9 नवंबर 2023, गुरुवार : रमा एकादशी
  • 23 नवंबर 2023, गुरुवार : देवउठनी, देवप्रबोधिनी, देवोत्थान एकादशी
  • 8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी
  • 22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी
Ekadashi Kab Hai
Ekadashi Kab Hai

तो उम्मीद है आपको इस टेबल कों पढ़कर इस साल के सभी एकादशी व्रत के बारे में जानकरी मिल गई हो.

समाप्त

तो दोस्तों पर हम इस पोस्ट कों समाप्त करते है. उम्मीद है आपको Ekadashi Kab Hai May Mein 2022 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई हो. इसिये साथ हमने आपके साथ इस साल के सभी Ekadashi Vrat 2022 Dates List In Hindi के बारे में जानकारी देदी है. इस पोस्ट कों अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना.

Tags – dev uthani ekadashi vrat kab hai, nirjala ekadashi vrat kab hain, Mohini Ekadashi vrat Kab Hai, Kartik Ekadashi Kab Hai, Yogini Ekadashi Kab Hai, Putrada Ekadashi vrat Kab Hai, Amla Ekadashi vrat Kab Hai, Varuthini Ekadashi Kab Hai

Leave a Comment