Event Blogging क्या होती है? event blogging Kaise Kare? Event Blogging Se paise Kaise Kamaye 2023

Event Blogging क्या होती है? event blogging Kaise Kare? Event Blogging Se paise Kaise Kamaye 2023

Event Blogging क्या होती है: दोस्तों अगर आपको भी event blogging kya hoti hai और event blogging se paise kaise kamaye जाते है. तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की event blogging करके कैसे पैसे कमा सकते हैं. इस पोस्ट को पूरा पढ़ें हमने क्योंकि हमने event blogging के बारे में डिटेल में बताया है.

दोस्तों भारत में बहुत सारे त्यौहार होते हैं. इसलिए आप event blogging करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ event blogging क्या है और उससे पैसे कैसे कमाते हैं. पता होना बहुत जरूरी है दोस्तों आप event blogging करके अच्छे पैसे कमा सकते हो. इस पोस्ट में हमने आपको पूरी डिटेल में बताया है. इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानिये Event Blogging क्या होती है.

Event Blogging क्या होती है

Event blogging का मतलब है दोस्तों जिसे भारत में बहुत सारे त्यौहार आते हैं. वैसे ही दोस्तो बहुत सारे लोग त्यौहार दौरान बहुत सारे लोग त्योहारों के बारे में सर्च करते हैं, या फिर के त्योहार इमेजेस, festival quotes और त्योहारों के बारे में जानना चाहते हैं. कि कैसे Festival की भारत में शुरुआत हुई. किसने शुरुआत की इसके बारे में लोग सर्च करते हैं. तो दोस्तों event blogging होते हैं.

ऐसे ही त्योहारों के बारे में अपने ब्लॉग पर लिखते हैं. दोस्तों इस में Success के Chances ज्यादा होते हैं क्योंकि कम दिनों में बहुत सारे लोग एक ही त्योहार के बारे में गूगल पर सर्च करती है. लेकिन दोस्तों ज्यादातर ब्लॉग में पूरी जानकारी नहीं होती. इसलिए लोग ज्यादा ब्लॉग पढ़ते है. इसलिए दोस्तों इसमें Success के Chances ज्यादा है.

Event blogging Kaise Kare

दोस्तों आप Event blogging ब्लॉगर पर या फिर वर्डप्रेस पर भी कर सकते हो. Event blogging शुरू करने के लिए आपको पहले. सबसे पहले आपको एक डोमेन Purchase करना होगा. आपको अच्छे Keywords पता करने होगे. इसके लिए आप कीवर्ड रिसर्च टूल की मदत ले सकते हैं. और दोस्तों आपको इवेंट के बारे में मालूम होना चाहिए.

या फिर आने वाली फेस्टिवल्स के बारे में पता करना होगा. जैसे की कृष्ण जन्माष्टमी, होली त्यौहार, दीपावली के बारे में, हैप्पी न्यू ईयर, दशहरा के बारे में आपको डिटेल में रिसर्च करनी होगी, और कीवर्ड्स निकालने पड़ेंगे. दोस्तों Event blogging जल्दी सक्सेस मिलने के चांस ज्यादा है क्योंकि लोक upcoming festival के बारे में जानना पसंद करते हैं और उसके बारे में पोस्ट पढ़ना पसंद करते हैं.

क्योंकि जो आपने भी कभी ना कभी किसी फेस्टिवल के बारे में एक सुंदर सी qoutes या फिर उस फेस्टिवल के बारे में व्हाट्सएप स्टेटस डाला होगा. तो आपको पता ही होगा कि लोग किसी भी फेस्टिवल पर उसके बारे में quotes, videos, post, Suvichar कितनी शेर करते हैं. इसलिए दोस्तों event blogging आसान है. और जल्दी सक्सेस मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं

Keyword Research कहा से करे

दोस्तों सबसे बड़ा प्रश्न आता है Keyword Research कहा से करे इसलिए दोस्तों आप 241 बहुत सारी फ्री कीवर्ड रिसर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास पैसे है तो आप Paid Tool का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल के बारे में बताऊंगा जिससे आप keywords रिसर्च कर सकते हैं.

  • Google Keyword Planner
  • Google trend
  • Ubbersuggest

दोस्तों आप फ्री वाले Keyword Extesnion की मदद से भी कीवर्ड रिसर्च कर सकते हो. WMS everywhere एक फ्री कीवर्ड google extenions है जिसकी मदद से. आप कीवर्ड Volume और Compitition के बारे में पता कर सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ new tab open करके WMS everywhere google extenions टाइप करना होगा.

Write Quality Post for your Event Blogging Site

दोस्तों Event blogging एक Micro niche blog topic उसमें अगर आप अच्छे से कीवर्ड सर्च करके और अच्छे-अच्छे 20-25 पोस्ट लिखते हो तो(हर पोस्ट की word Count 600 + रखना ) तो दोस्तों आपका blog रैंक मे होगा. दोस्तों आपको ब्लॉग शुरू करते समय देखी टॉपिक पर पोस्ट बनानी होगी. क्योंकि दोस्तों आपकी ब्लॉग को आप जितना Micro Niche रखोगे उतनी ही आपके ब्लॉग की रैंक होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए तो आपको शुरू में एक ही टॉपिक पर पोस्ट बनानी है. (eg. History of festival और यह त्योहार कैसे और कब शुरू हुआ था इस टॉपिक पर हि आपको ज्यादा से ज्यादा पोस्ट बनानी होगी)

Event Blogging Se paise Kaise Kamaye

Event Blogging से पैसे कमाने के लिए आप Google Adsense या फिर Amazon associates की मदत से आप आपके Event Blogging Site कों monetize कर सकते हो.

Final Word

दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग से जल्दी पैसे कमाना चाहते होतो दोस्तों आपको Event Blogging एक बार try जरुर करना क्यूकी दोस्तों event blogging आपको जल्दी result देना शुरू करती है और आपकी कम समय में हि अच्छी income generate होती है. लेकिन दोस्तों आपको मेहनत तो अच्छी लगन से करनी होगी तभी आपका blog रैंक होगा.

तो दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी Event Blogging क्या होती है यह पोस्ट अच्छी लगी और आप event blogging Kaise Kare और इस Event Blogging Se paise Kaise Kamaye की सरल हिंदी भाषा में पूरी जानकारी पता चल गई हो.

Leave a Comment