Notepad की सविस्तार जानकारी | Notepad Kya Hai | Notepad in Hindi चलिए जानते notepad के बारे जिसे आप Text Editor के नाम से भी जानते होंगे। अगर नहीं तो आपको बतादू की नोटपैड को text editor कहते है.
दोस्तों आपके कंप्यूटर में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर होते हैं जिन्हें आप यूज़ नहीं करते लेकिन आप को उनके बारे में पता होना चाहिए नोटपैड एक एप्लीकेशन है जो हर कोई यूज़ करता है. Notepad का इस्तेमाल आप बहुत चीजों के लिए कर सकते हैं. Notepad का इस्तेमाल बहुत से लोग अपनी किसी फाइल को या किसी टेक्स्ट या फिर किसी इंपॉर्टेंट मैसेज को सेव करने के लिए करते हैं.
Notepad सॉफ्टवेयर को यूज करने के लिए आपको किसी भी तरह की Extra Knowledge की जरूरत नहीं पड़ती आपको सिर्फ Notepad के बारे में थोड़ी जानकारी होना जरूरी है,
जैसे कि,
- Notepad Kya Hai
- Notepad in Hindi
- Notepad file Kaise save Kare
- Notepad open Kaise Kare
बस इस Basic जानकारी से आप नोटपैड को यूज करना सीख सकते हैं.
Table of Contents
History of Notepad in Hindi
दोस्तों बात करी नोटपैड को बनाने वाले के बारे में तो नोटपैड को बनाया है Richard Brodie ने जिन्होंने 1983 में इसको बनाया था और इस काम में मुख्य उद्देश्य जानकारी को टैक्स फॉर्मेट में सेव करना था. उसके बाद आजकल हर कोई इस नोटपैड को अपने काम के अनुसार यूज करता है.
तब के जमाने में कंप्यूटर में किसी भी डिपार्टमेंट को सेव करने के लिए कोई भी एप्लीकेशन है शॉप पर उपलब्ध नहीं था इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नोटपैड का अविष्कार किया.
Notepad Kya Hai | Notepad in Hindi
नोटपैड कंप्यूटर का ऐसा सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन है जहां पर आप किसी भी फाइल को Text Format में सेव कर सकते हैं. जिसे आप बाद में भी ओपन करके यूज कर सकते हैं. इस नोटपैड में आप किसी भी टेक्स्ट को सेव कर सकते हैं या फिर कितनी ही बड़ी text फाइल को सेव कर सकते हैं.
इस सॉफ्टवेयर को यूज करने के लिए आपको किसी भी तरह की Purchase की जरूरत नहीं पड़ती आपको यह नोटपैड आपके पीसी में फ्री में मिल जाता है. आप इस एप्लीकेशन को फ्री में यूज कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन सभी प्रकार के Operating System को सपोर्ट करता है जिसके windows, Ubuntu, Mac के.
Notepad की सविस्तार जानकारी
नोटपैड को तीन हिस्सों में बांटा गया है
जिसमें पहले मैं आपको मीनू दिखेगा जहां पर आप आपके फाइल की सेटिंग कर सकते हैं, यह पर आपको File, Format, Edit, View, Help ऐसे ऑप्शन देखेंगे. जिसे आप आपके जरूरत के अनुसार सेट कर सकते हैं.
दूसरे भाग Text Area है जहां पर आपको जिस Text ko सेव करना है और टैक्स आपको वहां पर टाइप करना है या फिर पेस्ट करना है. eg. msg, file, table, paragraph
तीसरा है आपका नोटपैड फाइल का नेम मतलब आपको किस नेम से नोटपैड फाइल को सेव करना है वह आपको दिखाई देगा. नोटपैड फाइल .txt extension से save होती है.
नोटपैड को ओपन करने के लिए आपको सिर्फ आपके लेफ्ट विंडोज़ में क्लिक करना है और आपके सामने नोटपैड का एक ऑप्शन ओपन हो जाएगा सिर्फ आपको उस पर क्लिक करना है और आपका नोटपैड ओपन हो जाएगा.
Notepad Ka Upyog in Hindi
Notepad Ka Upyog in Hindi,
- नोटपैड ka upyog aap वेब पेज क्रिएट करने के लिए कर सकते हैं
- नोटपैड का उपयोग आप आपके किसी भी महत्वपूर्ण मैसेज को सेव करने के लिए कर सकते हैं
- Notepad में आपको सभी प्रकार के फोंट साइज सभी प्रकार के टेक्स्ट एडिटर वाले जो भी फंक्शन है मिलेंगे
- नोटपैड का उपयोग आप आपके पर्सनल नोट्स बनाने के लिए भी कर सकते हैं
इसे जरूर पढ़ें:
- Computer/laptop me whatsapp kaise chalaye
- Computer Me file Kaise Banaye Hain
- Coding क्या है? Free में Online Coding कैसे सीखे
तो दोस्तों यहां पर हम हमारी Notepad की सविस्तार जानकारी | Notepad Kya Hai | Notepad in Hindi के बारे में जानकारी को समाप्त करते हैं आशा करते हैं कि आपको Notepad Kya Hai के बारे में सभी प्रकार की जानकारी मिली हो अगर आपको और भी किसी प्रकार की संबंधित जानकारी के बारे में जानना है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare