शिक्षा का अर्थ महत्व व परिभाषा, What Is The Meaning Of Education In Hindi: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ग्रुप पर आज हम आपको शिक्षा संबंधित जानकारी देने वाले हैं और शिक्षा का महत्व और उसकी परिभाषा क्या है के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले. तो अगर आप इसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.
शिक्षा सभी के जीवन में एक नया उजाला लाती है. इसलिए हम सभी को शिक्षा की बहुत जरूरत है. क्योंकि जो भी शिक्षा नहीं लेता उसको आज के दिनों में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि आज के दिन में जो भी शिक्षा का महत्व जानता है वही आगे बढ़ सकता है.

शिक्षा का अर्थ महत्व व परिभाषा | What Is The Meaning Of Education In Hindi
डॉ राधाकृष्णन जिनके जन्मदिन पर हम शिक्षक दिन मनाते हैं उन्होंने कहा था कि “शिक्षा व्यक्ति को और सामाजिक के सर्वतोन्मुखी विकास की सशक्त प्रक्रिया है।”
यानी कि अगर किसी भी व्यक्ति को सामाजिक सर्वोपरि विकास करना है और सर्वोच्च अक्षर बनना है तो आपको शिक्षा लेनी बहुत ही जरूरी है.
डाॅ. भीवराव अम्बेडकर के अनुसार, ” शिक्षा से मेरा तात्पर्य बालक और मनुष्य के शरीर, मन तथा आत्मा के सर्वांगीण एवं सर्वोत्कृष्ट विकास से है।”
शिक्षा का अर्थ | Meaning Of Education
शिक्षा जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण है शिक्षा शब्द हमारे संस्कृत भाषा से लिया गया है मतलब जिसकी उत्पत्ति शिक्षा धातु के साथ हुआ और जिसका अश्विन यानी या विद्या ग्रहण करने पर है.
इसे जरुर पढ़े –
- Primary Occupation meaning in hindi
- निब्बा-निब्बी का अर्थ, Nibba Nibbi Meaning in Hindi
- What is This Meaning in Hindi – व्हाट इज़ दिस मीनिंग इन हिन्दी