आसियान की स्थापना कब हुई? Aasiyan ki sthapna kab hui
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट में इस पोस्ट में हम आपको जनरल नॉलेज संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर देंगे. क्योंकि अक्सर सरकारी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए आपको इसके बारे में मालूम होना जरूरी है.
Q. आसियान की स्थापना कब हुई? Aasiyan ki sthapna kab hui
आसियान की स्थापना 8 अगस्त 1967 में 5 देशों द्वारा की गई थी. लेकिन वर्तमान में इस संगठन में 13 देश शामिल हो चुके हैं.
आसियान की स्थापना 8 अगस्त 1967 में इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया, थाईलैंड सिंगापुर इनके द्वारा की गई थी. लेकिन आज वर्तमान तक इस संगठन में कुल 13 सदस्य हो चुके हैं. इस संगठन का प्रमुख उद्देश्य एशिया खंड में रहने वाले सभी देशों के मध्य आर्थिक विकास और समाज प्रगति को बढ़ावा देना है.
इसी तरह और भी जनरल नॉलेज संबंधित प्रश्न उत्तरों के लिए हमारे वेबसाइट को Visit करे.
आपका सवाल कमेंट में पूछे
- [जाने ] एक सेब खाने पर कितनी कैलोरी मिलती हैं? Ek seb khane par kitni calories milti hai
- [जाने ] टमाटर में कौन सा अम्ल पाया जाता है? – Tamatar mein kaun sa amal paya jata hai
- [जाने ] हकीकत में किस्मत किसे कहते है? Hakikat mein kismat kise kahate hain