क्रिकेट पिच की लंबाई कितनी होती है – Cricket Pitch ki Lambai Kitni Hoti Hai

क्रिकेट पिच की लंबाई कितनी होती है – Cricket Pitch ki Lambai Kitni Hoti Hai: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका जनरल नॉलेज के एक और पोस्ट में इस पोस्ट में हम आपके साथ क्रिकेट संबंधित जानकारी देंगे कि क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं और क्रिकेट पिच की लंबाई कितनी होती है उसके बारे में हमें इस पोस्ट में जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे.

आजकल हर किसी को क्रिकेट खेलना पसंद है भारत में तो क्रिकेट के बहुत सारे दीवाने हैं. भारत में है क्या पूरे विश्व में क्रिकेट के दीवाने हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेल कोई खेला जाता है तो चले आज जानते ही क्रिकेट के बारे में. क्रिकेट के मुख्यतः तीन प्रकार होते हैं टेस्ट, वनडे और टी20 इन तीन प्रकार में क्रिकेट का मैच का आयोजन किया जाता है. और आजकल बहुत सारे देशों में क्रिकेट की प्रतियोगिता की जाती है जिसमें 2 देशों के बीच क्रिकेट मैच किया जाता है.

क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं

अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं तो हमें कमेंट में यस करके जरूर बताना तो चलिए जानते हैं क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं तो दोस्तों आपको बता दो एक क्रिकेट मैच में एक टीम में 11 खिलाड़ी खेल सकते हैं उससे ज्यादा नहीं खेल सकते. और एक अंपायर रहता है. क्रिकेट मैच से पहले दोनों टीमों के बीच में टॉस किया जाता है जो टीम जीती है उसको दो ऑप्शन रहते हैं या तो वह बैटिंग करेगी या तो बॉलिंग तो अगर टॉस जीतने वाली टीम ने बैटिंग करते हैं और उन्होंने अच्छा स्कोर बनाया तो अगर सामने वाली टीम ने उसको को चेस किया तो सामने वाली टीम जीतेगी लेकिन अगर सामने वाली टीम उतना स्कोर बनाने के लिए सक्षम नहीं रहे तो जो टीम पहले बैटिंग की थी वह जीतेगी

क्रिकेट मैच के 3 मुख्य प्रकार होते हैं:

टेस्ट : इस क्रिकेट के प्रकार में एक मैच 5 दिनों का होता है जिसमें दोनों टीमों को दो-दो बार बैटिंग करने का मौका मिलता है.

वनडे : इसे हम एकदिवसीय मैच भी कहते हैं जिसमें दोनों टीमों को 50-50 overs खेलने का मौका मिलता है. यह मुकाबला 1 दिन में खत्म होता है.

T20 – T20 क्रिकेट का शॉर्ट फॉर्म में भी कहा जाता है वर्तमान में इस फॉर्मेट के बहुत सारे दीवाने हैं क्योंकि यह मैच कुछ घंटों में ही खत्म होता है और इसको देखने का बहुत ही मजा आता है.

आज के दिनों में विश्वा में बहुत सारे ऐसे T20 League होती है इसमें बहुत सारे खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं.

क्रिकेट पिच की लंबाई कितनी होती है – Cricket Pitch ki Lambai Kitni Hoti Hai

तो दोस्तों आपको बता दू एक क्रिकेट मैच की पिच की लंबाई (Cricket Pitch ki Lambai Kitni Hoti Hai) 22 गज होती है. वैसे तो क्रिकेट खेलने के लिए बहुत सारे नियमों का पालन करना पड़ता है उनमें से यह यह एक नियम है जिसमें एक क्रिकेट की पिच की लंबाई 22 गज रखना जरूरी होता है.

क्रिकेट मैच खेलने के लिए बहुत सारे गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है और गेंदों में भी बहुत सारे प्रकार है. आजकल बहुत सारी टीमें पिंक गेंदोंसे भी खेलने लगी है. उसी के साथ क्रिकेट खेलने के लिए आपको बैट, एक बॉल, स्टंप की जरूरत पड़ती है जिससे कि आप क्रिकेट खेल सकते हैं.

इसीलिए क्रिकेट को पूरे विश्व में बहुत सारा प्यार मिलता है और क्रिकेट की एक अंतरराष्ट्रीय बोर्ड भी है जो कि हर 5 साल बाद क्रिकेट का वर्ल्ड कप करवाता है जिसमें जो टीम अंतिम मैच जीती है उसे क्रिकेट का वर्ल्ड कप दिया जाता है इसे के साथ बहुत सारे टूर्नामेंट और प्रतियोगिताएं क्रिकेट बोर्ड के द्वारा की जाती है.

इसे जरुर पढ़े :

समाप्त

उम्मीद है आपको हम क्रिकेट पिच की लंबाई कितनी होती है – Cricket Pitch ki Lambai Kitni Hoti Hai, क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं के बारे में जानकारी दे पाए आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताना.

Leave a Comment