Free Blog Website Kaise Banaye in Hindi 2022 | पैसे कमाने वाली

free blog website kaise banaye in hindi 2021: दोस्तों अगर आप भी फ्री में ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए चाहते हैं. तो इस पोस्ट में हमने आपकों किस तरह अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हो और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो. बारे में डिटेल में बताया है. इसलिए इस पोस्ट को पूरी पढ़े ताकि आप समझ पाए की free blog website kaise banaye in hindi.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी साइट पर जहां पर हम आपको ब्लॉगिंग, पैसे कैसे कमाए और नई टेक्नोलॉजी के बारे में पोस्ट बनाते रहते हैं. इस पोस्ट में हमने आपको free blog website kaise banaye in hindi के बारे में पूरी विस्तार से बताया है.

Free Blog Website Kaise Banaye in Hindi

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको जो तरीका बताऊंगा उसमें आपको अपना ब्लॉग बनाने के लिए एक रुपए की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ आपको दिन में 3 – 4 घंटे अपने ब्लॉग पर मेहनत करनी होगी अच्छी-अच्छी पोस्ट लिखनी होगी. अगर आप तैयार हैं तो आप इस पोस्ट को पूरी पड़े क्योंकि इस पोस्ट में हमने सिर्फ फ्री तरीकों का ही बताया है. हां दोस्तों आज के दिनों में भी आप फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हो. आपको कहीं से भी आपको Domain लेने की कोई जरूरत नहीं है. आज के दिनों में फ्री ब्लॉग से भी बहुत सारे लोग पैसे कमाते हैं और उनके ब्लॉग पर अच्छा खासा Monthly Traffic आता है. आपको सिर्फ अच्छी लगन और कड़ी मेहनत करनी होगी तभी आपका यह ब्लॉग आपको पैसे कमा कर देगा. तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं आज का हमारा टॉपिक free blog website kaise banaye in hindi 2021.

Free Blog शुरू करने के लिए क्या करना होगा

Free Blog शुरू करने के लिए आपको सिर्फ एक लैपटॉप की जरूरत है. ( दोस्तों अगर आप जाना चाहते कि मोबाइल से भी ब्लॉग कैसे शुरू अरे मुझे कमेंट करके बताना मैं आपको सिखा दूंगा).

अब हम ऐसे ही मान के चलते आपके पास लैपटॉप है. दोस्तों आपको सिर्फ गूगल के फ्री प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके ब्लॉग बनाना होगा जिसका नाम है Blogger.com आप सिर्फ मैं स्टेप्स को फॉलो करें.

Steps 1. गूगल में आकर आपको Blogger.com (इस लिंक पर क्लिक करे)सर्च करना है सर्च करने के बाद पहला रिजल्ट आएगा उस पर आपको क्लिक करना है. अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपकों जिस भी ईमेल से आपको अकाउंट बनाना है उस से साइन अप करें.

step 2. ब्लॉगिंग में सबसे main है blog topic हा दोस्तों अगर जो topic choose करोगे उसमे आप का इंटरेस्ट होना जरुरी है. इसलिए blog topic चुनते समय अपने इंटरेस्ट के अनुसार हि blog topic चुने. blog topic चुनने के बाद.

अब आपको New Blog के बटन पर क्लिक करना है. बटन पर क्लिक करते हि अब आपको सामने एक window ओपन होगी. जहा पर आपके आपके blog का title लिखना है.

blog kaise banaye

वहां पर आपको आपको जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग बनाना है. उस टॉपिक के अनुसार एक blogspot.com डोमिन चूस करना होगा. उसके बाद आपको Create a New Blog पर की करना होगा.

free blog website kaise banaye in hindi 2021

step 3. अब आपको सिर्फ गूगल से एक Template Download करना होगा. उस Template को अपने ब्लॉक में करना होगा ताकि आपके ब्लॉग को एक प्रोफेशनल लुक मिले. दोस्तों best template बार हमने एक पोस्ट बनाई है जहा पर हमने best 5 template के बारे में बताया है. और यह सभी template adsense friendly है. आपको इस template से google adsense approval में कोई दिक्कत नहीं आयेगी.

step 4. उसके बाद सबसे main कम है दोस्तों अपने blog के लिए Privacy Policy, Contact Us, about Us Pages बनाना क्यूकी अगर आपको google से adsense approval चाहिए है तो आपके blog में यह 3 pages होना जरुरी है. इसके बिना आपको google adsense approval नहीं मिलेगा. दोस्तों अगर आपको adsense approval के Privacy Policy, Contact Us, about Us Pages बनाना नहीं आता तो कोई बात नहीं दोस्तों हमने इस पर भी एक पोस्ट बनाई है जिससे आप आसानी से अपने blog के लिए pages बना सकोगे बस आप उस पोस्ट कों जरुर visit करे.

step 5. अब अपने आपके blog की कुछ seo setting करती है आप youtube पर video देख सकते है. अगर आपको Blogger advance Seo setting के बारे में जानना है तो हमे कमेंट में बताना हम आपके लिए पोस्ट जरुर बनायेगे.

दोस्तों अब आपकी सभी तरह की setting complete हो गई है बस आपको सिर्फ blog लिखना start करना है.

Tips: दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग करने के लिए passionate है तो खुदका एक custom Domain buy करे क्यूकी free domain से जल्दी custom domain जल्दी रैंक होता है. और custom domain की इतनी price भी नहीं होती. Rs 199/- में .in का domain मिल जाता है. आपके लिए 200 कोई बड़ी बात नहीं होगी. आप Godaddy, Namecheap, Hostgator से domain ले सकते हो. और अपनी ब्लॉगिंग journey कों स्टार्ट कर सकते हो.

Blog Topic कैसे चुने?

दोस्तों आजकल नए ब्लॉगर सबसे बड़ी गलती यह कहते हैं कि वह स्टार्टिंग में ही एसी ब्लॉक टॉपिक चुनते हैं जिनमें सबसे ज्यादा Compitition ( eg. mobile review, news, lyrics) रहता है. अगर आप ब्लॉगिंग के फील्ड में नए हो और आपको ब्लॉगिंग के बारे कुछ नहीं मालूम तो आपको हमेशा Micro Niche Site पर हि अपना blog शुरू करे और प्रॉपर रिसर्च करे. blog topic येसा चुने जिसमे आप कमसे कम 50-60 लिख सके. दोस्तों कभी भी Lyrics, Movie Download, Apk Download साइट्स न बनाये.

Note: जब भी आप नया ब्लॉग शुरू करें स्टार्टिंग में आप Micro Niche टॉपिक पर ही अपना ब्लॉग शुरू करें. क्योंकि Micro Niche Site जल्दी रैंक होती है और इससे आपको income भी जल्दी generate होगी.

Micro Niche टॉपिक ढूंढने के लिए आप थोड़ी रिसर्च कर सकते हैं. आपको ढेर सारी Micro Niche टॉपिक्स मिल जाएंगे. आप यूट्यूब पर भी वीडियो देख सकते हैं. आजकल बोहत सारे youtuber Micro Niche Keyword idea पर video बनाते है आप उन videos कों देख सकते हो.

Blog कों google में index जरुर करे

दोस्तों जैसे आपको ब्लॉग बनाना जरूरी है. वैसे ही आपको अपनी ब्लॉग को गूगल में Index करना भी जरूरी है. क्योंकि दोस्तों जब तक आप अपनी पोस्ट किया अपने ब्लॉग को Google Webmaster Tool नहीं कहते. गूगल को कैसे पता चलेगा कि अपने ब्लॉग बनाया है और आपका ब्लॉग इस टॉपिक पर है. इसलिए दोस्तों हमेशा अपनी पोस्ट को बनाने के बाद Manually गूगल में index करना जरूरी है. दोस्तों अगर पता नहीं आपको Google Webmaster Tool क्या है और अपने पोस्ट को गूगल में Index कैसे करते हैं. इसलिए हमने एक डिटेल में पोस्ट बनाई है आप उसे जरूर पढ़ सकते हो.

Blog का Seo जरुर करे और seo kya hai?

दोस्तों जिस तरह आप ब्लॉग बनाते हैं उसी तरह उस ब्लॉग का Seo करना जरूरी है. क्योंकि दोस्तों Seo आपकी ब्लॉग को गूगल में जल्दी से रैंक करने में मदद करता है. अगर आपने ब्लॉक बनाया है तो आपको Seo क्या है और Seo क्या होता है जाना जरूरी है. अगर आपने आपके ब्लॉग का Seo अच्छी तरह से किया तो आपकी पोस्ट गूगल सर्च में जल्द से जल्द रैंक करेगी. दोस्तों हमने seo kya hota hai इस टॉपिक पर पूरी पोस्ट बनाई है आपको उसको पढ़कर मालूम लग जाएगा की seo क्या होता है.

इसे पढ़े : Seo kya Hota hai [Pro Tips] | Off-page और On-page Seo kya hai in Hindi

दोस्तों आप हमने बताई हुई सारी टिप्स को फॉलो करते हो. और एक अच्छा सा ब्लॉग बनाते हो तो आपका ब्लॉग जल्द से जल्द जरूर रैंक होगा और आप अपने ब्लॉक से एक Passive Income जनरेट कर सकते हो. आपको सिर्फ कड़ी मेहनत और लगन से ब्लॉक पर काम करना होगा तभी आपका ब्लॉग Successful हो सकता है.

आज आपने क्या सिखा

इस लेख में मैंने free blog website kaise banaye in hindi पूरी जानकारी के बारे में बताया है जिससे आप खुद का free में Blog बनाकर Online paise कमा सकते हो. आपको सिर्फ इस पोस्ट कों पूरी पढ़े. मैं आशा करता हूं आपके साथ सरल हिंदी भाषा में पूरी जानकारी पहुंचाया. दोस्तों आजकल हर कोई घर बैठे ऑनलाइन कम करके पैसे कमाना चाहते है, अगर आप भू उन मेसे हि एक हो. तो ब्लॉगिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प है जिससे आप घर बैठे पैसे कमान सकते तप इस लिए हमने यह free blog website kaise banaye in hindi पोस्ट बनाये आपको भी यह जानकारी पढ़ कर आपकी जानकारी इजाफा हुआ.

हमें कमेंट (Comments) करके जरूर बताना की आपको यह free blog website kaise banaye in hindi यह Article आपको कैसे लगा क्योंकि आपका एक कमेंट(Comments) हमको ऐसी अच्छी जानकारी देने के लिए प्रेरित करता है.

दोस्तों अगर आपको ऊपर दी गई जानकरी में अगर कुछ बात समज नहीं आ रही या फिर आपके blog बनाने में कुछ परेशानी हो रही है तो हमे comments में बता सकते हम आपकी जरुर सहायता करगे.

दोस्तों इस पोस्ट कों अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना. क्यू की हम हमेशा येसी ब्लॉगिंग रिलेटेड जानकारी लाते रहते है.
धन्यवाद …

6 thoughts on “Free Blog Website Kaise Banaye in Hindi 2022 | पैसे कमाने वाली”

Leave a Comment