Pharmacy Me Career Kaise Banaye: Pharmacy से scope ज्यादा हे .अगर आपको मेडिसिन्स की बारे में जानकारी हे या फिर जानकारी जानना चाहते हे तो आप ये Pharmacy कोर्स कर सकते हे. इसके साथ आपका करियर भी इस फील्ड में हो जायेगा. फार्मासिस्ट का काम doctor द्वारा patient के लिए लिखी गई medicine patient को देना.
बोहोत स्टूडेंट्स का सपना होता हे मेरा खुद का मेडिकल शॉप हो , लेकिन इसके लिए क्या करना पड़ेगा वो पता नहीं होता? D Pharma ,B Pharma ,M Pharma करके आप अपना career बना सकते हे. specialization किस्मे में करना चहिये ऐसे प्रश्न दिमाग में आते हे. इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में हे. इस पोस्ट को आखरी तक पढ़ने के बाद आपके डॉब्टस भी सोल्वे हो जायेगे.

Table of Contents
Pharmacy के लिए Elegibility Criteria :
12 th पास science से करके. १२ th में PCM या PCB सब्जेक्ट होने चाहिए. १२ th की एग्जाम मान्यता प्राप्त संस्था से पास कियी हो.
Pharmasist के लिए Skills :
- तार्किक सोच
- दवाओं के बारे में गहरी जानकारी
- रोगियों की बात को समझने का धैर्य होना चाहिए
- काम के लिए कठिन परिश्रम का माद्दा हो
- व्यापार के लिए जरूरी हुनर हो
- विज्ञान विषयों खासकर लाइफ साइंस और दवाओं के बारे में रुचि हो
- संवाद कुशलता और उत्पादों की बेहतर समझ
Pharmacy College Fees :
D Pharma या B Pharma course के लिए Government college या फिर private College में ५० हजार से लेके १ लाख तक लग जाएगी.
Pharmacy Me Career Kaise Banaye:
Course Name | Information |
D Pharma (Diploma in Pharmacy) | ये कोर्स २ साल का होता हे. ये कोर्स के लिए १२ th में (Maths,Chemistry,Biology/ Physics) जरुरी हे. |
B Pharma (Bachelor of Pharmacy) | ये कोर्स 4 साल का होता हे. ये कोर्स के लिए १२ th में (Maths,Biology, Physics या PCM)में जरुरी हे.इ स कोर्स में स्पेशलाइजेशन नहीं होता. |
M Pharma (Master in Pharmacy) | ये कोर्स २ साल का होता हे .इस कोर्स में स्टूडेंट्स अपने हिसाब से स्पेशलाइजेशन कर सकते हे. जैसे की फार्माकोग्नॉसी, फार्मासूटिकल इंजिनियरिंग, बायो केमेस्ट्री, एमबीए. |
- इसे जरुर पढ़े – Army Me Kitni Height Chahiye? – Eligibility, Age, Weight
Pharmacy Institutes :
- जामिया हमदर्द, हमदर्द नगर, नई दिल्ली
- दिल्ली फार्मासुटिकल साइसेज ऐंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू), नई दिल्ली
- यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेज, चंडीगढ़
- इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलजी, मुंबई
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, सी.एस.जे.एम. यूनिवर्सिटी, कानपुर
- महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ोदा, वड़ोदरा, गुजरात
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, बीएचयू, वाराणसी
- गुरु जंबेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा
- कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
- एल.एम. कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, अहमदाबाद, गुजरात
- इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, सी.एस.जे.एम. यूनिवर्सिटी, कानपुर
- पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पुणे
- बॉम्बे कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, मुंबई
- बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी, पिलानी (राजस्थान)
- इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलजी, मुंबई
- गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुअनंतपुरम्, केरल
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु
- मनिपाल कॉलेज ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेज, मनिपाल, कर्नाटक
- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, द नीलगिरिस, तमिलनाडु
- राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस, बेंगलुरु, कर्नाटक
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु
- अल-अमीन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बेंगलुरु, कर्नाटक
Pharmacy में career कैसे बनाये? :
- Drug Manifacture में Career :Drug manifacturing के बारे में पढाई होती हे. इस क्षेत्र में आप Pharmalogist, Toxicologists,Medical Investigator, Biologists इस पोस्ट पे काम कर सकते हे.
2. Clinical Research में Career : इस के अंदर new launch medicines के बारे में research होता हे. विदेशी कम्पनिया अपने देश में क्लीनिकल रिसर्च के लिए आ रही हे.
3. Medical Investigator में Career : इसमें new medicines के development और testing की रिलेटेड प्रक्रिया होती हे. Retail सेक्टर में फार्मासिस्ट को बिज़नेस मैनेजर की तरह काम करते हुवे दवा सम्बन्धी काम करना होता.
4. Teaching में Career : Pharmacy में M Pharmacy या फिर PHD करने के बाद आप टीचिंग फील्ड में जा सकते हे. Government jobs के लिए apply कर सकते हे.
5. Medical shop open कर सकते हे: D pharma या M Pharma कोर्स complete होने के बाद आप job नहीं करना चाहते तो आप आपका medical शॉप open कर सकते हे और ५० हजार महीना तक कमा सकते हे.
6 .Branding & sells Promotion: Pharmacy की degreeके बाद स्टूडेंट्स Drugs medicines की सेल्स एंड मार्केटिंग में मेडिकल representative के पोस्ट पर काम कर सकते हे.
7 Private Hospital में Career : Government hospital जैसा आप private Hospital में भी काम कर सकते हे और अपना करियर बना सकते हो.
8. Government sector में career : केंद्रीय सैन्य बलोंमे समय समय पर Pharmasist की vacancies निकलती हे. केंद्र सरकार के Hospital और स्वस्थ व् परिवार कल्याण विभगोंमे की vacancies निकलती हे
- इसे जरुर पढ़े – UPSC Me Kitne Subject Hote Hai In Hindi – (Main & Prelims)
Conclusion :
तो यहां पर हम हमारी इस Pharmacy में career कैसे बनाये? In Hindi |Pharmacy कोर्स की पूरी जानकारी पोस्ट को समाप्त करते हैं. इस पोस्ट में हमने आपको Pharmacy Course कैसे कर सकते हैं के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है. इसी के साथ-साथ आपको Pharmacy कोर्स करने के लिए कितनी फीस लगती है, Pharmacy Course कौन-कौन से colleges में कर सकते हे, और Pharmacy Course करने के बाद आपको कौन सी जॉब लग सकती है के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है. इसी तरह और भी Career संबंधित जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए.
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare