10+ Best Script For Audition in Hindi For Male & Female

Script For Audition in Hindi: क्या आप भी इंटरनेट पर script in hindi for audition Male और script in hindi for audition for Female ढूंढ रहे हो तो आप सही पोस्ट में आए हो क्योंकि इस बस में हमने आपके साथ monologues in hindi शेयर किया है जिससे आपको जरूर देखना चाहिए.

दोस्तो आप किसी फिल्म की ऑडिशन या सीरियल के ऑडिशन देने जा रहे हो तो आपके पास script होना जरूरी है तो अगर आपके पास नहीं है और आप script ढूंढना चाहते हो तो नीचे हमने बहुत सारे script के और script formate आपके साथ शेयर किए हैं जो आप को जरूर पसंद आएगी.

Script For Audition in Hindi For Male
Script For Audition in Hindi

नीचे हमने सभी प्रकार के हिंदी मोनोलॉग मेल और फीमेल के लिए दोनों के लिए शेयर की है तो अगर आप भी monologue in hindi ढूंढ रहे थे तो नीचे पोस्ट को जरुर पढ़ें. तो आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुए शुरू करते हैं script for audition in hindi पोस्ट कों.

मोनोलॉग का मतलब क्या होता है

मोनोलॉग हम आसान भाषा में समझे तो मोनोलॉग का मतलब होता है एक लिखित किस्सा. जिसे हम अप्रत्यक्ष रूप में सादर करते हैं. मतलब कि मोनोलॉग एक छोटी सी स्क्रिप्ट होती है जिसे हम कैमरे के सामने परफॉर्म करते हैं. अगर आपने भी एक्टिंग में अपना करियर बनाने का सोचा है तो आपको मोनोलॉग इन हिंदी के बारे में जरूर जानना चाहिए.

मोनोलॉग में देखकर आपको आपके डायलॉग बोलने पड़ते हैं तो अगर आप एक्टिंग में के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं. तो आपको सभी प्रकार के मोनोलॉग मतलब की स्क्रिप्ट में परफॉर्म करना आना चाहिए अगर आप कड़ी मेहनत करते हो सच्ची लगन से काम करते हो तो आप 1 ना 1 दिन एक्टिंग के करियर में जरूर सफल हो जाओगे. तो अब चलिए देखते है Best Monologues in Hindi for Men and Women.

Script For Audition in Hindi For Male –

तो यहां पर हमने कुछ अच्छे और बेहतरीन सीन के Monologues in Hindi, Script For Audition in Hindi For Male & Female आपके साथ शेयर किए हैं.

1. Monologues in Hindi (गरीब मजदुर)-

नहीं चोबे नहीं…. इंग्लिश में एक कहावत है…..One Man’s Trash is Another Man’s Treasure… किसी का कचरा किसी के लिए खजाना होता है…… बस यही समझ लो यह कचरा मेरे लिए खजाना है ……इसे यूं ही नहीं जाने देंगे…. आखिर दरभंगा की पैदाइश है हमारी भी…. वह बात और है की विदेश विदेश में परचम गाढ़े हैं….. पर घर में तो दरभंगा ही है ना…….. तो कैसे छोड़ दें

अपने शहर अपनी मिट्टी को इस तरह गर्त में ……यह फैक्ट्री बंद हो गई तो जानते हो क्या होगा ……. 200 घरों के चूल्हे बंद हो जाएंगे…… फिर यह मजदूर बाहर शहरों में जाकर काम ढूंढ लेंगे….. .ना …..हमारे रहते हुए नहीं हो सकता……. अपने देश अपनी मिट्टी को छोड़कर जाना कितना मुश्किल है यह हम जानते हैं …….हम नहीं छोड़ेंगे इसे…… बस …कह दिया तो कह दिया …….पेपर तैयार करवाओ और रातों-रात फैक्ट्री हमारे नाम करवाओ…… सरकारी बाबू आपको कुछ लेना देना पड़े तो वह खुद देख लेना …….समझे….

2.Monologues in Hindi (सब मुझे मामूली शैतान क्यों समझते हैं ) –

पता नहीं सब मुझे मामूली शैतान क्यों समझते हैं …. शायद किसी को यह मालूम ही नहीं है कि मैं शैतानों का बादशाह हूं ….इसीलिए अब मुझे पूरी दुनिया को बताना पड़ेगा और उनको दिखाना पड़ेगा कि शैतानियत क्यों होती है ….सबसे पहले तो मैं उन दोनों को एक दूसरे का दुश्मन बना दूंगा ……. दोनों के बीच में एक ऐसी नफरत पैदा करूंगा की दोनों में एक-दूसरे के खून के लिए पैसे हो जाए और यह तमाशा बड़ा ही मजेदार होगा …..हा…. हा …..हा….

3. Script in Hindi for Audition For Male ( Sad Movement)-

आप जैसी शरिफजादी शेहजादी समझकर मजबूर किया कि इस अनमोल जिंदगी का खात्मा यूं ही जहर खाकर ना करें ……आपने बात मान ली…. मुझे समय और मौका दिया कि आपके करीब आ सकूं….. आप मुझ पर कुर्बान …..में आप पर न्यौछावर ……जैसे बहारें लौट आई हो हमारी जिंदगी …….में मगर यह सब दिखावा था ……. यह मैं न जान सका….. आपने मेरी खुद्दारी और साफगोई का नाजायज फायदा उठाया……… नफरत है मुझे आपकी सूरत तक से …………उस हसीन नौजवान की आगोश में सिर छुपाते हुए शर्म नहीं आई आपको ?…….आज कितनी बदसूरत लग रही है आपकी खूबसूरती……..

Script For Audition in Hindi For Male And Female
Script For Audition in Hindi

4. Hindi Monologues (राजन दरिद्रता से बड़ा कोई पाप नहीं)

(अर्जुन)

राजन आपको यदि यही करना था तो किस लिए इतने राजाओं का वध किया?…. दूसरे दिन के लिए भी अन्न संग्रह न करके हर दिन मांग कर खाना यह ऋषियों का धर्मा है.राजाओं का नहीं… राज्यधर्म तो धन से संपन्न होता है ….दरिद्र मनुष्य पास में खड़ा हो तो लोग उसे इस तरह दिखते हैं मानव वह कोई अपराधी है कलंकित हो ….इसलिए राजन दरिद्रता से बड़ा कोई पाप नहीं……. जिसके पास धन है उसके बहुत मित्र होते हैं.

उसी के बंधु बांधव होते हैं ….उसे ही विद्वान माना जाता है….. निर्धन यदि धन चाहता है तो उसे धन नहीं मिलता परंतु धनी का धन और बढ़ता रहता है …..धन से धन बंदा चला आता है ……इसीलिए विद्वानों ने राजा के लिए भी आदेश दिया है

कि वह हर दिन वेदों का अध्ययन करें और हर तरह से धन संग्रह करें ….और बादलों की तरह उस धन को वापस अपनी प्रजा में बरसाए ….यही राज धर्म है……इसीलिए आप यज्ञ कर धन संग्रह का अनुष्ठान करें……

Script For Audition in Hindi For Female

1. monologues in hindi (ऐसा नहीं है कि हमारे पास टाइम) –

राधे कृष्णा …….मुझे ना आप सब से बहुत सारी बातें करनी है ……..लेकिन अभी नहीं …… ऐसा नहीं है कि टाइम नहीं है …….पर अभी राइट टाइम नहीं है……. वैसे मुझे रहा नहीं जा रहा बता ही देती हूं…… मुझे ना आपसे सिर्फ प्यार के बारे में बात करनी है …….जो कि अभी तक हुआ नहीं है …….इसमें हंसने वाली कौन सी बात है? अभी नहीं हुआ ना !… कभी तो होगा….. कैसे ?…… कहते हैं ना जोड़ियां ऊपर बनती है.

ढूंढते हम जमीन पर है…… एक बार हमारी जोड़ी जम गई ना फिर ना छोड़ने वाली उसे…. हां …..वैसे मुझे कैसा लड़का चाहिए?…… यह जानना बड़ा ही आसान है…… मुझे लड़का सीधा-साधा चाहिए जो रॉकेट की तरह एकदम सीधा हो……. और

जिसका दिल एकदम साफ हो …..दिमाग बहुत ही होशियार हो… बिल्कुल मेरी तरह …..और तो और बिल्कुल ईमानदार चाहिए…….

(अचानक याद आते हैं) वैसे तो घर से मैं सब्जी लेने निकली थी……. आप के चक्कर में तो देर हो गई …….जाती हूं बाद में बात करूंगी ……वैसे तो मुझे कैसा लड़का चाहिए वैसा लड़का मिल गया है …..चलो बाय….

2. Monologues in Hindi (इसने मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी ) –

दुर्गा- पापा आज मुझे आप सब की बहुत याद आ रही है……. आज से 4 साल पहले आप सब ने मुझे बहुत समझाया था …….कि यह इंसान जिससे तुम शादी करने की कह रही हो वह भले ही कितना भी पढ़ा लिखा है ……लेकिन इसकी सोच सही नहीं है ……लेकिन उस टाइम में उनके प्यार में अंधी थी……. आपको मां को बाबा को दादी को और अपने सबसे प्यारे भाई को सब को छोड़कर चली आई इस दरिंदे के पास……. आप सब के प्यार को ठुकरा कर चली आई ……लेकिन अब मुझे आपसे सब की बहुत याद आ रही है……..

पापा मैं आप से नजर नहीं मिला सकती इसलिए मैं आपको यह लेटर भेज रही हूं…… अगर आपने कभी मुझे प्यार किया …..अगर क्या मैं जानती हो…… आप तो मुझे से आज भी प्यार करते हो …..मुझे माफ कर देना …….जिस इंसान के लिए मैंने आप सबको छोड़ा ……..वो इंसान मुझे इस तरह बर्बाद कर देगा….. मैंने कभी सोचा नहीं था…..

मुझे माफ कर दीजिए पापा मैं आपके पास आना चाहती हूं ……..मुझे अब जीने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है……

3. Monologues in Hindi (बड़े-बड़े सपने My Foot) –

यह देश आजाद लग रहा है तुम्हें?….. यह रास्तों का कचरा तक साफ नहीं होता तो लोगों की सोच की गंदगी कैसे साफ होगी ……यहां पर Brand ही सब कुछ है ….यहां के लोगों के आईफोन, मर्सिडीज और Bata को ही स्टेटस सिंबल मानते हैं और इसके अलावा और कुछ बात ही नहीं है…. यह सब को करोड़पति बनना है ….लेकिन इंसान किसी को भी नहीं बनना……

यहां पर रास्ते के गड्ढों की कोई तकरार नहीं करता…… मुंबई दिल्ली जैसे बड़े बड़े शहरों में जहां माना जाता है बहुत पढ़े-लिखे वेल एजुकेटेड लोग रहते हैं …….यह लोग घरों में कुत्ते तो पाल लेते हैं…… लेकिन उन्हें पॉटी करवाने फुटपाथ पर ले जाते हैं और गंदगी फैलाते हैं….. जरा शर्म तक नहीं आती …..यह नहीं सोचते कि जैसे अपने घर को साफ रखते हैं.

वैसे अपने शहर को भी साफ रखना चाहिए …..लेकिन मुंबई और दिल्ली को शेंघाई बनाने का सपना इन्हें जरूर देखना है….. इसे ही नेता है…… नदी के ऊपर पुल है लेकिन फ्री में वाईफाई देने की बात करेंगे……. यहां लोग सपना दिखाते हैं….. हकीकत में कुछ नहीं होता… अपने सपनों को पूरा करने के लिए खुद ही संघर्ष करना होता है…….

Tip: ऊपर दी गई हुई क्लिप में आपके अनुसार बदलाव कर सकते हैं

अगर आपके पास कोई अच्छी सी Script है और आप उसे हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप हमें शेयर कर सकते हैं. हम उस Script को अपने पोस्ट में जरूर PUBLISH करेंगे.

यहाँ से भेजे – Contact Us

Conclusion

तो दोस्तों यहां पर हमने Script For Audition in Hindi for Male और Script For Audition in Hindi for Female के बारे में पूरी जानकारी दे दी है. इसी के साथ हमने आपके साथ कुछ हिंदी मोनोलॉग के फॉर्मेट शेयर किए हैं. किसी ऑडिशन के समय परफॉर्म कर सकते हैं.

यह पोस्ट आपको कैसे लगे हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या प्रश्न आता है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जरूर रिप्लाई देंगे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना जो की एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

FaQs –

एक्टर कैसे बने?

– एक्टर बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी बहुत ही जरूरी है कोई भी एक दिन Actor नहीं बनता आपको बहुत सारे ऑडिशन देनी पड़ेगी.

एक्टर बनने के लिए कितना खर्च आता है?

– अगर आप किसी एक्टिंग इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करते हो तभी आपको पैसे लगेंगे अन्यथा आप से अलग अलग टीवी शो और सीरियल के ऑडिशन देते हो तो आप हो सिर्फ आप के एक्टिंग पर फोकस करना है

एक्टर बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?

– एक्टर बनने के लिए ऐसे कोई भी पर्टिकुलर हाइट होनी जरूरी नहीं है. Roll के किरदार के अनुसार हाइट बताई जाती है.

एक्टर बनने के लिए कितना समय लगता है?

– यह पूरा आपकी कड़ी मेहनत पर डिपेंड है आप जितनी मेहनत करेंगे जितनी ज्यादा ऑडिशन देंगे. उतनी ही ज्यादा चांसेस है कि आप जल्दी एक्टर बन पाओगे.

1 thought on “10+ Best Script For Audition in Hindi For Male & Female”

Leave a Comment