Benefits of Trees in Hindi – 10 lines on Tree in Hindi : इस पोस्ट में हम आपको पेड़ के बारे में जानकारी देने वाले है. पेड़ को ही इंगलिश में tree कहा जाता है. इस पोस्ट में हमने पेड़ का वर्णन किया है ,और पेड़ में होने वाले क्षमताये के बारे में बताया है. पेड़ के कोणकोंसे फायदे और उपयोग है ये बताया है , पेड़ से हमें खाने में अन्न धान्य मिलता है. इस सृष्टि के लिए पेड़ बोहोत महत्त्व पूर्ण काम करते है.

पेड़ से हमें छाया मिलती है. पेड़ प्रकृति का बहुत बड़ा वरदान है. पेड़ पर पक्षी अपना घर बनाके रहते है, एक एकर का जंगल ६ टन कार्बन डाइऑक्साइड को सोख लेता है और बदले में ४ टन ऑक्सीजन पर्यावरण में छोड़ता है. पेड़ वर्षा लेन में योगदान देते है ,पेड़ का इतना महत्व होने के बाद भी लोग पेड़ को काटते है. और कुछ लोग पेड़ की पूजा भी करते है. पेड़ पर्यावरण को शुद्ध करते है.
Table of Contents
वृक्षारोपण के लाभ पर अच्छी बातें – Benefits of Trees in Hindi
1. हमारे पृथ्वी में जितने ज्यादा पेड़ पौधे होंगे उतनी ही धरती पर हरियाली और खुश्याली बानी रहती है.
2. पेड़ से हमें फल ,फूल , लकड़ी ,कागज ,रबर प्राप्त होती है.
3. पेड़ पौधे से सब प्रकार की जड़ी बुटिया तैयार की जाती है.
4. पेड़ धूप में लोगोंको को छाया देता है.
5. पेड़ लोगों की जीविका का साधन है और इंधन का भी प्रमुख साधन है.
6. पेड़ हवा से फूल को अलग कर हवा को साफ करता है ,क्युकी पेड़ोंसे हमें साफ हवा मिलती है.
7. पर्यावरण में उपस्तिथ हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर लेते है.
8.पेड़ के कही सारे फायदे है , पेड़ हमारे बीमारियों की दूर करने में और हमारा स्वस्थ अच्छा रखने में मदत करता है , पेड़ से हमें औषधि मिलती है.
9. पेड़ मिटटी को मजबूती के पकड़ कर रखते है जिसे कारन बढ़ के समय मिटटी को बहने से रोका जा सके.
10. ऑक्सीजन के बिना पृथ्वी पर कोई भी जिव जीवित नहीं रह सकता.
11. पेड़ वातावरण को शुद्ध करने का काम करता है.
12. पेड़ जमीन के तापमान को नियंत्रित करने में काम करता है.
13. बोहोत से पेड़ोंकी पूजा की जाती है , पेड़ोंका प्राचीन महत्त्व भी है
14. बोहोत से जीव अपना घर पेड़ो पर ही बनाते है.
15. पेड़ पर्यावरण का चक्र को बनाये रखते है और वर्षा करने सहायक होते है.
10 lines on Tree in Hindi
16. पेड़ हमें जलाने के लिए ईंधन देते है. घर का furniture भी पेड़ की लकड़ी से बनता है और खेल का सामान भी.
17. पेड़ हमें निरंतर बिना किसी भेदभाव के छाया देते हैं.
18. पेड़ राह चलते लोगों को छाया प्रदान करते हैं.
19. पेड़ पर्यावरण की रक्षा करते है पेड़ सूरज से आने वाले खतरनाक रेडियशन से हमको बचाते है.
20. पेड़ ही पपृथ्वी की अनमोल सपंदा है , पेड़ोंके की रक्षा करना जरुरी है
21. पृथ्वी पर पेड़ नहीं रहेंगे तो हम इनसान , पशु और जनवरोंका भी अस्तित्व नहीं रहेगा
22. पेड़ की इस पृथ्वी पर मुख्य जरुरत है , हम पेड़ोंके बिना नहीं रह सकते है , और पानी के बिना भी रहना मुश्किल है.
23. पेड़ कोनसे भी हो सकते है जैसे की फूलोंके फलोंके , औषधि इत्यादि.
24. भारत की सनातन संस्कृति में पीपल बरगद अदि पेड़ो के लाभ के कारन पूजनीय बताया गया है.
25. पेड़ मनुष्य और पशु के भोजन का आधार है.
FAQ
Q. पेड़ का उपयोग क्या है ?
पेड़ वातावरण शुद्ध करते है, हमें छाया देते है और जमीन के तापमान को नियंत्रित करनेका काम करते है , छोटे छोटे पक्षी पेड़ पर अपना घर बनाते है.
Q. पेड़ से क्या क्या प्राप्त होता है ?
पेड़ से फूल, फल , रबर , कागज , लकड़ी , प्राप्त होती है . लकड़ी से furniture और खेल का सामान बनाया जाता है.
Q. पेड़ कोनसे महत्त्व पूर्ण काम? करते है ?
पेड़ पर्यावरण की रक्षा करते है पेड़ सूरज से आने वाले खतरनाक रेडियशन से हमको बचाते है. पर्यावरण में उपस्तिथ हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर लेते है.
तो यहाँ पर हम benefits of trees in hindi – 10 lines on tree in hindi इस पोस्ट को समाप्त कर रहे है. इस पोस्ट में हमने पेड़ का वर्णन किया है , पेड़ का उपयोग क्या होता है ,पेड़ के फायदे क्या होते है के बारेमे जानकारी दियी है. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आपके दोस्तों के साथ share करे और जानकारी को प्राप्त करे.
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare