IPS Officer बनने के लिए योग्यता – IPS Kaise Bane

IPS Officer बनने के लिए योग्यता – IPS Kaise Bane: IPS का fullform Indian Police Service होता है. IPS Officer बनने के लिये आपको योग्यता पर ध्यान देना होता है. जैसे की, Educational criteria, fitness criteria, eye sight criteria, age limit criteria, skills criteria. UPSC Exam के माध्यम से आप IPS Officer बन सकते है. UPSC का fullform Union Public Service Commision होता है. अगर आपको भी IPS Officer बनना है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और पूरी जानकारी को प्राप्त करे.

IPS Kaise Bane

IPS Officer बनने के लिये आपको Prelim Exam, Main Exam, Interview देना होता है. IPS Officer exam process की पूरी जानकारी हमने निचे दिए हुवी है. इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Ips Officer बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.

IPS Officer बनने के लिए योग्यता – IPS Kaise Bane

तो फिर चले जानते हैं कि अगर आपको आईपीएस ऑफिसर बनना है तो आपको क्या करना होगा और आईपीएस बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है और आईपीएस बनने के लिए शिक्षण योग्यता क्या है और आयु सीमा अगर आप इसके बारे में जानकारी जानना चाहते है तो इस पोस्ट कों पढ़े.

IPS Exam Process :

अगर आपको IPS Officerब नना है तो आपको ये ३ rouns pass करने होते है, ये ३ exam पास करने के बाद आप IPS Officer बन जायेंगे. जैसे की, Prelim Exam, Main Exam Interview

आयु सिमा योग्यता :

IPS officer बनने के लिये आपकी Age २१ – ३२ साल के बीच मे में होनी चाहिये. ST| SC आरक्षित वर्ग के candidates को ५ वर्ष की छूट दी जाती है और OBC आरक्षित वर्ग के candidates को 3 वर्ष की छूट दी जाती है . अगर आप SC|ST वर्ग के candidate है तो आप आप जितने बार exam देना चाहते है उतनी बार दे सकते है. अगर आप OBC वर्ग के candidate है तो आप 9 time exam को दे सकते है. अगर आप General वर्ग के candidate है तो आप 6 times exam को दे सकते है. आप भारत के रहिवासी होने चाहिये. Nationality Indian होनी चाहिये.

शैशणिक योग्यता :

IPS Officer बनने के लिये आपको कोनसे भी stream में graduation complete होनी चाहिये. मान्यता प्राप्त college से graduation पूरा होना चाहिये. percentage कितने होने चाहिये ये कहा पर भी mention नहीं किया है. आप 35% मिलने पर भी IPS officer बन सकते है. IPS officer बनने के लिये UPSC (Union Public Service Commission ) की देनी होती है. आपको एक Optinal subject choose करना होता है. यह आपके graduation से अलग subject हो सकता है history,public administration.

IPS officer बनने के लिये Physical fitness योग्यता :

तो यहाँ पर हमने IPS Officer बनने के लिये physical fitness क्या होनी चाहिए के बारे में पूरी जानकारी दियी है. जैसे की height कितनी होनी चाहिये, chest कितनी होनी चाहिये और eye sight कितना होना चाहिये ये बताया है. महिला भी पुरुष के बराबर IPS officer बन सकती है पुरुष के लिये आपकी chest criteria में जो बताया है उससे कम है तो आप daily push ups करके chest size बढ़ा सकते है.

Chest पुरुष के लिये chest 83 cm होनी चाहिये.
Heightमहिलावों के लिये height – 150 (4.9 foot) cm.
पुरुष के लिये height – 165 (5.4 foot) cm.
Eyes Visioneyesight – 6/6 और 6/9.
poor eye sight – 6/12 और 6/9 .

Skills योग्यता :

1.Communication skill : good communication चाहिये ताकि आप आपके बोलने लिखने से खुद को बेहतरीन व्यक्त कर सके. IPS Officers की उच्च पोस्ट पर होने वाले अधिकारीवों के साथ meetings रहती है .अगर आपका communication सही है आप किसे से भी confidently बोल सकते है. meeting कोनसे भाषा में चल रही है उस भाषा में आपको communicate करना आना चाहिये.

2. Work Ethics : काम पर से time पोहचना और सब काम deadline से पहले पुरे करना. इससे आपका काम बेहतर होने में help हो जाती है. आपके यही skills से आप का impression बना सकते है.

3.Leadership Skills : Leadership skills होना जरुरी है क्युकी आप दूसरोंको lead कर रहे है तो आपको उनसे ज्यादा knowledge चाहिये. leader का काम होता है अपने team members में से सबको काम देना और उनसे अच्छे से काम करके लेना और , कहा पर काम ठीक नहीं हो रहा ऐसा लगा तो उनका समझा देना.

4. Patriotism : मन में देशभक्ति की भावना होना. और देश की सेवा करना. भारत को निर्माण करने में आपके skills use करना. भारत देश वासीवोंके लिये सेवा देने की भावना मन में होनी चाहिये. Indian होने का गर्व होना.

5. Decision Making : IPs officer का काम होता कही बार विपरीत परिस्थिति में निर्णय लेना होता है तो ज्यादा नहीं सोचके त्वरित निर्णय लेना होता है. और वो निर्णय किस site से सही है.

6. Honesty : government job में ज्यादा तक ब्रष्टाचार होता है. आप आपने काम ईमानदारी से करिये. आप आपका काम जिम्मेदारी से पूरा कीजिये.

FAQ :

Q. IPS Officer बनने के लिए कोनसे Skills होने चाहिए ?

Communication skills, Leadership skills, patriotism, honesty, Analytical skills, Decision making, work ethics skills होने चाहिए.

Q. IPS Officer बनने के लिए कोनसी योग्यता होनी चाहिए ?

Education criteria, Fitness criteria, Age Limit, Skills.

Conclusion :

तो यहां पर हमने IPS Officer बनने के लिए योग्यता , IPS Officer banne ke yogyata in Hindi के बारे में संपूर्ण और विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास किया है. उम्मीद है आपको IPS Officer बनने के लिए योग्यता, के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी इसी तरह कैरियर संबंधी अधिकतम जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए क्योंकि हम ऐसे ही career रिलेटेड जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे.

अगर आपको ऊपर की दी गयी information उसके बारे में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जरूर रिप्लाई देंगे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.

इसे जरुर पढ़े :

Leave a Comment