जनन किसे कहते हैं – Janan Kise Kahate Hain: अगर आप इंटरनेट पर जनन किसे कहते हैं के बारे में जानकारी जान रहे हैं तो यह पोस्ट जरूर आपके लिए उपयोगी साबित होगी क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपके साथ जनन की परिभाषा(janan ki paribhasha) के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है.

जनन किसे कहते हैं? – Janan Kise Kahate Hain
जनन की परिभाषा अगर हम आसान भाषा में जाने दो जने एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे मनुष्य, प्राणी, पक्षी अपनी पीढ़ी को आगे बढ़ाता है उसे ही जन्म कहते हैं.
हर सजीव में जनन प्रक्रिया का एक अलग ही महत्व है और उसे अपनी पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए के लिए जनन प्रक्रिया महत्वपूर्ण होती है.
जैसे ही जीवन में जन्म और मृत्यु होते हैं उसी तरह जनन की प्रक्रिया से जन्म दिया जाता है. और उसे ही हम जनन कहते हैं.
जनन मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं –
- लैंगिक जनन
- अलैंगिक जनन
तो दोस्तों यहां पर हमने आपको जनन किसे कहते हैं? – Janan Kise Kahate Hain के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है उम्मीद है यह जानकारी आपको जो पसंद आई होगी अगर आपको इस जानकारी संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें पूछ सकते हैं.