पदार्थ किसे कहते है? – Padarth Kise Kahate Hain

पदार्थ किसे कहते है – Padarth Kise Kahate Hain: तो दोस्तों अगर आप पदार्थ किसे कहते हैं के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं इसके साथ पदार्थ के कितने प्रकार हैं संबंधित सभी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर अंत तक पड़े.

Padarth Kise Kahate Hain

हमारे पृथ्वी पर बहुत प्रकार के पदार्थ है जिससे कि वह अपने अपने ग्रुप में होते हैं पृथ्वी पर मुख्यतः तीन प्रकार के पदार्थ है ठोस द्रव्य और गया. इसी पदार्थ की परिभाषा (padarth ki paribhasha) के बारे में हम इस पोस्ट में संपूर्ण रूप से जानेंगे.

पदार्थ किसे कहते है? – Padarth Kise Kahate Hain

पदार्थ को हम आसान भाषा में जाने तो, पदार्थों को हम किसी भी वस्तु का रूप या फिर उसका आकार से जान सकते हैं जैसे कि कोई वस्तु एक ठोस रूप में है. या फिर द्रव्य रूप में है या या फिर वायु रूप में है .इसके ऊपर उस पदार्थ का प्रकार और गुणधर्म देखा जा सकता है.

भौतिक पदार्थ कितने प्रकार के होते हैं?

तो फिर अब जानते हैं कि पदार्थ के कितने प्रकार होते हैं तो जैसे कि आपको हमने ऊपर ही बताया है पदार्थ के मुख्यतः तीन प्रकार है द्रव्य, ठोस और गया.

ठोस किसे कहते हैं? – Thos Kise Kahate Hain

बात करें तो उस पदार्थ के बारे में तो ठोस पदार्थों उसे कहते हैं जिसमें किसी भी वस्तु का आकार एवं आयतन दोनों निच्चित उसे ठोस पदार्थ कहते हैं.

जैसे – लकड़ी, लोहा, वस्तु

द्रव किसे कहते हैं? -Drav Padarth Kise Kahate Hain

द्रव पदार्थ किसे कहते हैं जिसका आकार अनिश्चित होता है और जिसे अगर किसी भी वस्तु में डाला जाए तो वह उसका ही आकार ले लेता है जैसे कि पानी.

जैसे – पानी, oil, पेट्रोल

गैस किसे कहते हैं? – Gas Kise Kahate Hain

गैस पदार्थ हम उसे कहते हैं जिसका आकार एवं आयतन दोनों भी अनिश्चित रूप में होते हैं उसे हम गैस कहते हैं.

जैसे – Oxygen

तो यहां पर हमने आपके साथ पदार्थ किसे कहते हैं के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है इसी के साथ हमने आपको गैस, ठोस और द्रव्य पदार्थ के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है. इसी के साथ अगर आपको कोई और भी जानकारी जाननी है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जरूर रिप्लाई देंगे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर सेंड करें.

इसे जरुर पढ़े –

Leave a Comment